Is Rice Flour Good For Glowing Skin: बिजी लाइफस्टाइल के कारण कई लोग अपने स्किन केयर रूटीन के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। ऐसे में लोग अपनी डाइट और स्किन रूटीन दोनों पर ही ध्यान नहीं दे पाते हैं। सप्ताह भर घर से ऑफिस और बाहर के चक्कर लगाते हुए स्किन हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है। लंबे समय तक त्वचा की देखभाल न करने से स्किन हेल्थ खराब होने लगती है। इसके कारण चेहरे पर डार्क स्पॉट्स, डल स्किन, टैनिंग और ब्लैक व व्हाइटहैड्स जैसी समस्याएं होने लगती हैं। इतना ही नहीं, इसके कारण त्वचा का निखार खत्म होने लगता है और स्किन डल होने लगती है। लेकिन स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए पोषण और देखभाल दोनों पर ध्यान देना जरूरी है। हेल्दी और फ्रेश डाइट से आप पोषक की कमी पूरी कर सकते हैं। निखार लाने के लिए देखभाल करना ही जरूरी है। इसके लिए आप चावल के आटे और एलोवेरा से बना फेस मास्क भी लगा सकते हैं। इनके इस्तेमाल से आपको कई स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा भी मिलेगा। आइए इस लेख में जानें चावल और एलोवेरा का फेस मास्क कैसे बनाना है।
ग्लोइंग स्किन के लिए चावल के आटा और एलोवेरा का फेस मास्क- Aloe Vera and Rice Flour Face Mask
सामग्री
टॉप स्टोरीज़
- चावल का आटा- 3 चम्मच
- एलोवेरा- 2 चम्मच
- विटामिन ई- 1
- मिल्क- जरूरत मुताबिक
बनानी की विधि
फेस मास्क बनाने के लिए बाउल में 3 चम्मच चावल का आटा लीजिए। अब इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इसमें विटामिन ई का कैप्सूल मिलाएं और मिक्सचर बनाएं। अगर यह पेस्ट ज्यादा गाढ़ा है तो इसमें थोड़ा कच्चा दूध मिलाएं। पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद सादे पानी से धो लें। इस फेस मास्क को आप सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन पाने के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें ये 6 चीजें, दाग-धब्बों से भी मिलेगा छुटकारा
चावल के आटा और एलोवेरा के फेस मास्क के फायदे- Rice Flour and Aloe Vera Face Mask Benefits
स्किन को ग्लोइंग रखे- Glowing Skin
यह फेस मास्क स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने में मदद करता है। चावल त्वचा की सफाई में मदद करता है और एलोवेरा स्किन को मॉइस्चराइज करता है। विटामिन ई और दूध से स्किन हाइड्रेट रहती है और डलनेस कम होती है। इन सभी फायदों से त्वचा में निखार बना रहता है।
स्किन हाइड्रेट होती है- Hydrate the Skin
इस मास्क में एलोवेरा जेल के साथ विटामिन-ई कैप्सूल भी है। इसके इस्तेमाल से स्किन मॉइस्चराइज और हाइड्रेट रहती है। इसके साथ ही, त्वचा की डलनेस और ड्राईनेस भी कम होती है।
त्वचा की गहराई से सफाई होती है- Deeply Clean the Skin
चावल के आटे में बारीक कण पाए जाते हैं जो त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं। इससे त्वचा की सफाई होती है और स्किन क्लीन रहती है।
इसे भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन पाने के लिए डाइट और लाइफस्टाइल में करें ये 5 बदलाव, जरूर मिलेगा फायदा
डलनेस कम होती है- Dullness
स्किन डलनेस दूर करने के लिए आप एलोवेरा और चावल का आटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से डार्क स्पॉट्स और डलनेस कम होते हैं। इससे चेहरे पर निखार आता है।
अगर आप इनमें से कोई भी सामग्री पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पैच टेस्ट जरूर करें। लेकिन अगर आपको स्किन इंफेक्शन या एलर्जी रहती है, तो एक्सपर्ट से संपर्क करें।