त्‍वचा की खुजली से छुटकारा दिलाएगा कॉफी पाउडर और एलोवेरा का बॉडी स्क्रब, जानें बनाने का तरीका

इस मौसम में स्‍क‍िन ड्राई हो जाती है ज‍िसके कारण त्‍वचा में खुजली होने लगती है। इसे दूर करने के ल‍िए बॉडी स्‍क्रब बनाने का तरीका जानें। 
  • SHARE
  • FOLLOW
त्‍वचा की खुजली से छुटकारा दिलाएगा कॉफी पाउडर और एलोवेरा का बॉडी स्क्रब, जानें बनाने का तरीका

Body Scrub For Itchy Skin: अगर आपकी स्‍क‍िन में खुजली की समस्‍या हो रही है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं। त्‍वचा में रूखापन, गंदगी, पसीना और अन्‍य कारणों से खुजली की समस्‍या हो सकती है। खुजली दूर करने के ल‍िए बॉडी स्‍क्रब को त्‍वचा पर अप्‍लाई कर सकते हैं। कई इंग्रीड‍िएंट्स के साथ बॉडी स्‍क्रब तैयार क‍िए जाते हैं। लेक‍िन खुजली की समस्‍या दूर करने के ल‍िए मैं आज आपको बताऊंगी कॉफी पाउडर और एलोवेरा से बॉडी स्‍क्रब बनाने का तरीका। कॉफी में एंटीऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं और यह त्‍वचा को ठंडक देता है ज‍िससे खुजली दूर होती है। कॉफी के इस्‍तेमाल से डेड स्‍क‍िन सेल्‍स हटाने में मदद म‍िलती है ज‍िससे खुजली की समस्‍या को दूर क‍िया जा सकता है। इसके अलावा एलोवेरा में भी एंटीऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं। यह स्‍क‍िन इन्‍फेक्‍शन और खुजली की समस्‍या को दूर करने में मदद करता है। इन दोनों के कॉम्‍ब‍िनेशन से बने बॉडी स्‍क्रब को लगाने से त्‍वचा में चमक भी बढ़ेगी। तो चल‍िए आपको बताते हैं, बॉडी स्‍क्रब बनाने का तरीका।  

how to make body scrub

खुजली दूर करेगा यह बॉडी स्‍क्रब- How to Make Body Scrub 

सामग्री: 

  • कॉफी पाउडर 
  • एलोवेरा 

व‍िध‍ि:

  • सबसे पहले एक बाउल में कॉफी पाउडर को डालें।
  • अब उसमें एलोवेरा जेल डालें।
  • अगर आप चाहें, तो शहद और नारियल तेल भी जोड़ सकते हैं। यह त्वचा को और अधिक नमी देगा। 
  • सभी सामग्रि‍यों को अच्छे से मिला लें ताकि एक मिश्रण बन जाए।
  • अब इस मिश्रण को शरीर पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
  • 5-10 मिनट तक इसे त्वचा पर छोड़ें, फिर सामान्‍य तापमान वाले पानी से स्‍क‍िन को धो लें।

इसे भी पढ़ें- च‍िपच‍िपाहट और खुजली से बचने के ल‍िए लगाएं होममेड बॉडी स्‍क्रब, जानें बनाने का तरीका

बॉडी स्‍क्रब का इस्‍तेमाल ऐसे न करें- Mistakes to Avoid While Using Body Scrub 

  • कई बार हम बॉडी स्‍क्रब का इस्‍तेमाल करते समय कुछ गलत‍ियां कर देते हैं ज‍िसके कारण त्‍वचा मुलायम होने के बजाय रूखी हो जाती है। इसल‍िए इन गलत‍ियों से बचें- 
  • अगर आपकी स्‍क‍िन सेंस‍िट‍िव है या स्‍क‍िन में क‍िसी तरह का इन्‍फेक्‍शन है, तो बॉडी स्‍क्रब का इस्‍तेमाल करने से बचना चाह‍िए। 
  • बॉडी स्‍क्रब को लगाते समय स्‍क‍िन पर ज्‍यादा जोर नहीं देना है, इससे स्‍क‍िन पर दबाव पड़ता है।
  • बॉडी स्‍क्रब को 2 से 5 म‍िनट से ज्‍यादा इस्‍तेमाल नहीं करना चाह‍िए। अध‍िक समय तक इसे स्क‍िन पर लगाए रखने से त्‍वचा खराब हो जाती है।
  • अगर त्‍वचा में पहले से रैशेज, इन्‍फेक्‍शन है या त्‍वचा कटी व जली हुई है, तो स्‍क्रब का प्रयोग करने से बचें।    

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये नाइट केयर रूटीन, त्वचा बनेगी कोमल और मुलायम

Disclaimer