मानसून के साथ ही त्वचा से जुड़ी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। खासकर, ऑयली स्किन और पिंपल्स की समस्या इस मौसम में बढ़ जाती है। दरअसल, बारिश के मौसम में बढ़ी हुई नमी और उमस के कारण त्वचा की तेल ग्रंथियां ज्यादा एक्टिव हो जाती हैं, जिससे ज्यादा तेल उत्पादन होता है। त्वचा से निकलने वाला एक्स्ट्रा तेल पोर्स को बंद कर सकता है, जिससे पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और अन्य त्वचा संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। इसके साथ ही मानसून में नमी के कारण बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए आप कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको कॉफी से 5 तरह के स्क्रब बनाने के तरीके बता रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से ऑयली त्वचा और पिंपल्स जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।
ऑयली स्किन के लिए घर पर कॉफी स्क्रब कैसे बनाएं?
1. कॉफी और नारियल तेल का स्क्रब
इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच कॉफी पाउडर और 1 चम्मच नारियल के तेल की जरूरत होगी। एक बाउल में कॉफी पाउडर में एक चम्मच नारियल तेल मिलाकर स्क्रब का मिश्रण तैयार करें। स्क्रब के इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और 10 मिनट के बाद पानी से चेहरा धो लें। इस स्क्रब के नियमित इस्तेमाल से त्वचा एक्सफोलिएट होती है, जिससे पिंपल्स की समस्या कम हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: ब्लैकहेड्स हटाने के लिए लगाएं मसूर दाल और ऑलिव ऑयल का लेप, जानें बनाने का तरीका
2. कॉफी और शहद का स्क्रब
शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स को कम करने में मदद करते हैं तो वहीं कॉफी त्वचा पर नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करती है। इस स्क्रब को बनाने के लिए एक चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच शहद मिलाएं और फिर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें और 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने पर चेहरा पानी से साफ करें।
3. कॉफी और दही का स्क्रब
ऑयली त्वचा और पिंपल्स की समस्या में कॉफी और दही का स्क्रब लाभकारी साबित हो सकता है। स्क्रब तैयार करने के लिए एक बाउल में दो बड़े चम्मच कॉफी पाउडर में एक बड़ा चम्मच दही मिलाकर स्क्रब का मिश्रण तैयार करें और फिर इसे चेहरे पर लगाकर हाथों से मसाज करें और 10 मिनट के बाद धो लें। दही में लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, इस स्क्रब के इस्तेमाल से त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग नजर आती है।
इसे भी पढ़ें: कॉफी और दालचीनी को मिलाकर बनाएं स्क्रब, जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका
4. कॉफी और नींबू का स्क्रब
नींबू में मौजूद विटामिन C त्वचा को ग्लोइंग बनाता है, नियमित रूप से इस स्क्रब का इस्तेमाल ऑयली त्वचा को कंट्रोल करता है और पिंपल्स को कम करता है। स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच कॉफी पाउडर में आधा चम्मच नींबू का रस और जरूरत अनुसार पानी मिलाएं। इस स्क्रब को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें, आखिर में चेहरा धो लें।
5. कॉफी और ओटमील का स्क्रब
इस स्क्रब को बनाने के लिए 2 चम्मच कॉफी पाउडर में एक बड़ा चम्मच ओटमील पाउडर और जरूरत अनुसार गुलाबजल मिलाकर स्क्रब का दरदरा पेस्ट तैयार करें। अब इस स्क्रब मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। 10 मिनट के बाद चेहरा पानी से धो लें। इस स्क्रब के इस्तेमाल से त्वचा की गहराई से सफाई होती है और ऑयली त्वचा की समस्या कम होती है।
मानसून के मौसम में त्वचा के लिए कॉफी स्क्रब एक बेहतरीन उपाय है। लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आपको त्वचा संबंधी समस्याएं रहती हैं तो डॉक्टर से सलाह के बाद ही स्क्रब का इस्तेमाल करें।
All Images Credit- Freepik