ऑयली स्किन पर लगाएं ये होममेड फेस मास्क, जानें इसके फायदे

ऑयली त्वचा वाले लोगों को कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं से गुजरना पड़ता है। यहां जानिए, ऑयली स्किन को कंट्रोल करने के लिए फेस मास्क कैसे बनाएं?
  • SHARE
  • FOLLOW
ऑयली स्किन पर लगाएं ये होममेड फेस मास्क, जानें इसके फायदे


ऑयली स्किन यानी तैलीय त्वचा में त्वचा की तेल ग्रंथियां ज्यादा सीबम का उत्पादन करती हैं। इस एक्स्ट्रा तेल के कारण त्वचा पर मुंहासे और ओपन पोर्स जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। ऑयली स्किन के लिए सही देखभाल और बैलेंस डाइट जरूरी है ताकि त्वचा को हेल्दी बनाया जा सके। ऑयली स्किन की समस्याओं, जैसे कि मुंहासे और ओपन पोर्स से निपटने के लिए आप घरेलू उपायों को भी आजमा सकते हैं, जिनका साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। मुल्तानी मिट्टी, नींबू, शहद और गुलाबजल का उपयोग ऑयली स्किन की समस्या को कम करने में लाभकारी साबित हो सकता है। इस लेख में, हम ऑयली स्किन के लिए फेस मास्क बनाने का तरीका और इसके फायदों के बारे में बता रहे हैं।

ऑयली स्किन के लिए चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी त्वचा की गहराई से सफाई करने में सहायक होती है। मुल्तानी मिट्टी एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है, जो त्वचा से एक्सट्रा तेल और गंदगी को हटाने में मदद करती है। यह त्वचा के पोर्स को साफ करती है, जिससे त्वचा की समस्याएं, जैसे कि मुंहासे और ब्लैकहेड्स, कम हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: धूप की वजह से ईशा के हाथों पर हो गई थी एलर्जी, इसके निशान मिटाने के लिए नारियल तेल का किया इस्तेमाल

नींबू

नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं जो त्वचा की रंगत को निखारने में सहायक होते हैं। इसमें मौजूद विटामिन C त्वचा को पोषण देने और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। इसके अलावा, नींबू का एसिडिक गुण त्वचा के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने में सहायक होता है, जिससे ऑयली स्किन की समस्याओं से राहत मिलती है।

face mask

शहद

शहद एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है, जो त्वचा को नमी प्रदान करता है। शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं, जो त्वचा को कील-मुंहासों से बचाने में सहायक होते हैं। यह त्वचा को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ पोषण देता है, जिससे त्वचा हेल्दी होती है।

इसे भी पढ़ें: Large Skin Pores Causes: त्वचा पर बड़े पोर्स क्यों हो जाते हैं? एक्सपर्ट से जानें इसके 4 कारण

गुलाबजल

गुलाबजल त्वचा के लिए एक नेचुरल टोनर के रूप में काम करता है। यह त्वचा को ठंडक देता है, गुलाबजल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की सूजन को कम करने में सहायक होते हैं। यह त्वचा की नमी को बनाए रखता है, जिससे त्वचा सॉफ्ट होती है।

ऑयली स्किन के लिए फेस पैक कैसे बनाएं?

ऑयल कंट्रोल फेस मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच शहद और जरूरत अनुसार गुलाबजल चाहिए होगा। सबसे पहले एक बर्तन में मुल्तानी मिट्टी लें, इसमें नींबू का रस और शहद डालें और अच्छे से मिलाएं। आखिर में गुलाबजल डालकर फेस मास्क का गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। फेस मास्क को त्वचा पर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें या जब तक यह सूख न जाए। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें और टॉवल की मदद से हल्के हाथों से पोंछ लें।

फायदे

  • मुल्तानी मिट्टी और नींबू के मिश्रण से बना यह फेस मास्क त्वचा के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है, जिससे त्वचा ऑयली नहीं रहती और नेचुरल ग्लो बना रहता है।
  • शहद और नींबू के एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को कील-मुंहासों से बचाते हैं, जबकि मुल्तानी मिट्टी पोर्स को साफ करती है, जिससे मुंहासों की समस्या कम होती है।
  • नींबू और शहद का यह मिश्रण त्वचा की रंगत को निखारता है। इसके नियमित उपयोग से त्वचा का रंग एक समान होता है।
  • शहद और गुलाबजल त्वचा को गहराई से मॉइश्चाइज करते हैं, जिससे त्वचा सॉफ्ट बनी रहती है। यह मास्क त्वचा की नमी को बनाए रखता है, जिससे त्वचा ड्राई नहीं होती।
  • गुलाबजल के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की सूजन और जलन को कम करते हैं, जिससे त्वचा हेल्दी और फ्रेश नजर आती है।

मुल्तानी मिट्टी, नींबू, शहद और गुलाबजल से बना यह फेस मास्क ऑयली स्किन के लिए एक नेचुरल उपाय है। यह मास्क न केवल त्वचा के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है, बल्कि त्वचा को पोषण भी देता है।

All Images Credit- Freepik

 

Read Next

मानसून में मिलने वाले इन फलों से बनाएं फेस पैक, दूर होंगी त्चचा की कई समस्याएं

Disclaimer