Doctor Verified

टी जोन में ज्यादा ऑयली दिखता है चेहरा? लगाएं ये 3 फेस पैक और पाएं मैट लुक

टी-जोन में ज्यादा ऑयल चेहरे की चमक बढ़ाता है, पोर्स ब्लॉक करता है और पिंपल्स का खतरा बढ़ाता है। इससे बचने के ल‍िए 3 आसान फेस पैक का इस्‍तेमाल करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
टी जोन में ज्यादा ऑयली दिखता है चेहरा? लगाएं ये 3 फेस पैक और पाएं मैट लुक


मेरी स्‍क‍िन बहुत ऑयली है, खासकर चेहरे के टी-जोन एर‍िया में बहुत ऑयल नजर आता है। ऐसे में मुझे बार-बार फेस वॉश करना पड़ता है। यह समस्‍या मेरी ही तरह, कई लोगों को भी होती है। मानसून में चेहरे के टी-जोन (फोरहेड, नाक और ठुड्डी) पर ज्यादा ऑयल दिखना आम समस्या है। यह न केवल चेहरे की चमक को बिगाड़ता है, बल्कि पोर्स ब्लॉक करके पिंपल्स और ब्लैकहेड्स का खतरा भी बढ़ा देता है। बार-बार ब्लॉटिंग पेपर या फेस वॉश का इस्तेमाल करने से स्किन और भी ज्यादा ऑयल प्रोड्यूस करने लगती है। ऐसे में जरूरत है स्किन को बैलेंस करने वाले नेचुरल फेस पैक्स की, जो ऑयल को सोखकर चेहरा मैट और फ्रेश दिखाएं। ये पैक न सिर्फ अतिरिक्त सीबम को कंट्रोल करेंगे, बल्कि स्किन को क्लीन, टाइट और हेल्दी ग्लो भी देंगे। आइए जानते हैं ऐसे 3 असरदार फेस पैक, जिन्हें हफ्ते में 2-3 बार लगाकर आप पा सकते हैं ऑयल-फ्री लुक। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने डॉ देवेश म‍िश्रा क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसल्टेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।

1. एलोवेरा और नींबू फेस पैक- Aloe Vera & Lemon Face Pack

face-pack-for-t-zone-oil-control

  • र‍िसर्च गेट की एक स्‍टडी के मुताब‍िक, एलोवेरा जेल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की सूजन को कम करते हैं, जिससे सीबम प्रोडक्‍शन कंट्राल होता है और मुंहासों की संभावना घटती है।
  • एलोवेरा स्किन को मुलायम और हाइड्रेट रखता है, जबकि नींबू का रस ऑयल को कंट्रोल करता है।
  • 2 चम्मच एलोवेरा जेल में ½ चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
  • इसे टी-जोन पर लगाकर 10 मिनट बाद धो लें।
  • इस फेस पैक से स्किन को फ्रेशनेस म‍िलेगी, एक्स्ट्रा ऑयल हट सकता है और स्‍क‍िन पोर्स क्लीन करने में भी मदद म‍िलेगी ज‍िससे एक्‍ने (Acne) की समस्‍या से सुरक्षा म‍िलेगी।

इसे भी पढ़ें- काले धब्बे गायब और लौटा ग्‍लो, रिधिमा ने अपनाया मां का पुराना ब्यूटी हैक, देखें रिव्यू

2. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल फेस पैक- Multani Mitti & Rose Water Pack

  • मुल्तानी मिट्टी एक नेचुरल ऑयल एब्जॉर्बर है और गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट रखता है।
  • 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • इसे टी-जोन पर 10-15 मिनट लगाकर हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
  • यह फेस पैक, ऑयल को कंट्रोल करता है, पोर्स को टाइट करता है और स्किन को मुलायम बनाता है।
  • मैं, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल फेस पैक का इस्‍तेमाल कई बार कर चुकी हूं, इससे ऑयल, तो कंट्रोल होता है, आप भी इसे ट्राई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- जया बच्‍चन के नुस्‍खे से शमीना को म‍िला खोया न‍िखार, शेयर क‍िया फेस पैक र‍िव्‍यू

3. ओटमील और दही का फेस पैक लगाएं- Oatmeal & Curd Face Pack

  • ओटमील स्‍क‍िन को एक्सफोलिएशन करता है और दही स्किन को डीप क्लीन करता है।
  • 1 चम्मच ओटमील को पीसकर उसमें 2 चम्मच दही डालकर पेस्ट बनाएं।
  • इसे टी-जोन पर हल्के हाथों से लगाएं और 10-12 मिनट बाद धो लें।
  • यह ओटमील फेस पैक, डेड स्किन सेल्‍स को हटाता है, एक्स्ट्रा ऑयल सोखता है और स्किन को मुलायम बनाता है।

टी-जोन का ऑयल कंट्रोल करने के ल‍िए क्‍या करें?- How To Control T Zone Oil

  • टी-जोन ऑयल या ऑयली स्‍क‍िन या एक्‍ने जैसी समस्‍याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा तैयार की गई 'Standard Treatment Workflows' र‍िपोर्ट में मुंहासों के उपचार के तरीके बताए गए हैं। इसमें ऑयली स्किन और अन्‍य स्‍क‍िन प्रॉब्‍लम्‍स को कंट्रोल करने के लिए उपचार की जानकारी भी दी गई है, आप उन उपचारों को डॉक्टर की सलाह के साथ इस्‍तेमाल करें।
  • माइल्ड क्लींजर से दिन में 2 बार चेहरा धोएं। यह अतिरिक्त तेल और गंदगी को हटा देगा।
  • टी-जोन पर ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल करें।
  • क्ले या चारकोल फेस पैक लगाएं। हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्‍तेमाल करें, यह पोर्स से एक्स्ट्रा ऑयल सोखता है।
  • ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर लगाएं, इससे स्किन हाइड्रेट रहती है।
  • एलोवेरा जेल या नींबू वाला पैक रात में लगाएं। यह सीबम कंट्रोल करने और पोर्स टाइट करने में मदद करता है।
  • ज्यादा ऑयली और जंक फूड का सेवन करने से बचें, पानी पर्याप्त पिएं और स्ट्रेस कम करें।

निष्कर्ष:
टी-जोन पर ज्यादा ऑयल दिखने से परेशान हैं, तो इन 3 फेस पैक्स को अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल करें। ये फेस पैक ऑयल को सोखने के साथ-साथ स्किन को बैलेंस और हेल्दी ग्लो देंगे। नियमित इस्तेमाल से आपका चेहरा दिनभर फ्रेश और मैट दिखेगा।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • ऑयली स्किन से छुटकारा कैसे पाएं?

    चेहरा दिन में 2 बार माइल्ड फेस वॉश से साफ करें, हफ्ते में 2-3 बार क्ले या चारकोल फेस पैक लगाएं, ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर का इस्‍तेमाल करें और बैलेंस्ड डाइट लें।
  • रात को सोने से पहले ऑयली स्‍क‍िन पर क्या लगाना चाहिए?

    रात में ऑयल-फ्री नाइट जेल, एलोवेरा जेल या नियासिनामाइड सीरम लगाएं। ये सीबम कंट्रोल करते हैं और स्किन को फ्रेश व नॉन-स्टिकी रखते हैं।
  • ऑयली स्किन क्यों होती है?

    ज्‍यादा सीबम प्रोडक्शन, हार्मोनल बदलाव, जेनेटिक्स, ह्यूमिड क्लाइमेट और ज्यादा स्ट्रॉन्ग क्लेंजर इस्तेमाल करने से स्किन ऑयली हो जाती है।

 

 

 

Read Next

हर वक्‍त चेहरे पर च‍िपच‍िपाहट? ज्‍यादा सीबम बनने पर क्या करें और क्या नहीं, जानें एक्‍सपर्ट से

Disclaimer

TAGS