ऑयली स्किन की समस्या बहुत आम है, खासकर जब चेहरे पर एक्स्ट्रा सीबम जमा होकर पिंपल्स और ब्लैकहेड्स पैदा करता है। बहुत से लोग इसे कंट्रोल करने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। ऐसे में, गाजर और बेसन से बना फेस पैक एक नेचुरल और असरदार उपाय है, जो त्वचा से अतिरिक्त तेल को हटाकर उसे स्वस्थ और ग्लोइंग बनाता है। गाजर में बीटा-कैरोटीन, एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन A होते हैं, जो त्वचा को पोषण देते हैं और ऑयल बैलेंस बनाए रखते हैं। वहीं, बेसन एक्सफोलिएशन में मदद करता है, जिससे डेड स्किन हटती है और रोमछिद्र साफ होते हैं। यह फेस पैक न सिर्फ त्वचा को ऑयल-फ्री बनाता है, बल्कि उसे नेचुरल ग्लो भी देता है। नियमित रूप से इस पैक का इस्तेमाल करने से त्वचा पर नेचुरल ब्राइटनेस आती है और पिंपल्स की समस्या भी कम होती है। अब जानते हैं इस पैक को बनाने का तरीका और इसके अन्य फायदे।
गाजर और बेसन फेस पैक के फायदे- Carrot and Besan Face Pack Benefits
- बेसन एक्स्ट्रा सीबम को सोखने का काम करता है, जिससे त्वचा ज्यादा ऑयली नहीं दिखती।
- यह फेस पैक हल्के एक्सफोलिएशन का काम करता है और त्वचा को स्मूद बनाता है।
- गाजर में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासों की समस्या को कम करने में मदद करते हैं।
- गाजर और शहद की मौजूदगी से स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट बनती है।
- नींबू और बेसन टैनिंग को हल्का करके स्किन टोन को निखारने में मदद करते हैं।
- इसमें मौजूद दही और शहद त्वचा में नमी बनाए रखते हैं, जिससे स्किन की ड्राईनेस दूर होती है।
इसे भी पढ़ें- ऑयली स्किन की परेशानियों से राहत दिलाएगा एग व्हाइट और नींबू का फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका
ऑयली स्किन के लिए गाजर-बेसन फेस पैक बनाने का तरीका- Carrot and Besan Face Pack For Oily Skin
सामग्री:
- 1 गाजर
- 2 चम्मच बेसन
- 1 चम्मच दही
- 1/2 चम्मच शहद
- कुछ बूंदें नींबू का रस
बनाने का तरीका:
- गाजर को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें और ग्राइंडर में डालकर पेस्ट बना लें।
- इस पेस्ट में बेसन, दही, शहद और नींबू का रस मिलाएं।
- सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें।
- फेस को साफ करने के बाद इस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं।
- इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें और फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
- इस फेस पैक को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करने से स्किन ऑयल-फ्री और हेल्दी बनी रहेगी।
ऑयली स्किन पर फेस पैक लगाने का सही तरीका- How to Apply Face Pack
ऑयली स्किन (Oily Skin) के लिए फेस पैक लगाना स्किन केयर रूटीन का एक जरूरी हिस्सा है। सही तरीके से फेस पैक लगाने से एक्स्ट्रा ऑयल कंट्रोल होता है, पोर्स डीप क्लीन होते हैं और स्किन फ्रेश दिखती है-
1. चेहरे को अच्छी तरह साफ करें
- फेस पैक लगाने से पहले ऑयल-फ्री फेस वॉश (Oil-Free Face Wash) से चेहरा धो लें।
- सैलिसिलिक एसिड या चारकोल क्लींजर का इस्तेमाल करें ताकि एक्स्ट्रा सीबम और गंदगी हट जाए।
2. हल्का स्क्रब करें
- फेस पैक लगाने से पहले एक्सफोलिएशन करें, जिससे डेड स्किन हटे और पोर्स क्लीन हों।
- मुल्तानी मिट्टी, ओटमील या कॉफी स्क्रब से हल्के हाथों से मसाज करें।
3. फेस पैक सही तरीके से लगाएं
- ब्रश या उंगलियों की मदद से फेस मास्क को पूरे चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं।
- आई एरिया और लिप्स पर फेस पैक न लगाएं, क्योंकि ये हिस्से ज्यादा सेंसिटिव होते हैं।
4. फेस पैक को ज्यादा देर तक न रखें
- 15-20 मिनट तक फेस पैक लगाकर रखें।
- अगर फेस पैक सूखकर खिंचाव महसूस कराए, तो तुरंत धो लें।
5. हल्के हाथों से धोएं
- गुनगुने पानी से हल्के हाथों से फेस पैक साफ करें।
- ज्यादा रगड़ने से स्किन इरिटेट हो सकती है।
6. टोनर और मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं
- फेस पैक के बाद टोनर लगाएं ताकि पोर्स टाइट हों।
- ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर (Oil-Free Moisturizer) लगाना न भूलें ताकि स्किन हाइड्रेटेड रहे।
7. हफ्ते में 2-3 बार लगाएं
- गाजर-बेसन फेस पैक (Carrot-Besan Face Pack), मुल्तानी मिट्टी फेस पैक (Multani Mitti Face Pack) या नीम-हल्दी फेस पैक लगाएं।
- जरूरत से ज्यादा फेस पैक लगाने से स्किन ड्राई हो सकती है, इसलिए बैलेंस बनाए रखें।
इस सही तरीके से फेस पैक लगाने से स्किन ऑयल-फ्री, फ्रेश और हेल्दी बनी रहेगी।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।