
मानसून की नमी और उमस से चेहरा अक्सर चिकना, पिंपल्स से भरा हुआ नजर आता है। ऐसे में सही फेस पैक आपकी स्किन को न सिर्फ ताजगी और शांति देते हैं, बल्कि ज्यादा ऑयली और एक्ने जैसी समस्याओं से निपटने में भी मदद करते हैं। इस लेख में हम 5 ऐसे बेहतरीन फेस पैक बताएंगे जो प्राकृतिक और असरदार हैं और जो हर स्किन टाइप (ऑयली, ड्राई, कॉम्बीनेशन, सेंसिटिव आदि) के लिए सही हैं। ये फेस पैक न केवल त्वचा से अतिरिक्त तेल हटाते हैं और पोर्स को साफ रखते हैं, बल्कि त्वचा को हाइड्रेट बनाए रखते हुए सूजन और बेकआउट्स को भी कम करते हैं। इन फेस पैक्स को मानसून स्किन केयर रूटीन में शामिल करें। जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका और फायदे।
1. नीम तुलसी फेस पैक- Neem Tulsi Face Pack
- नीम और तुलसी का फेस पैक एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों वाला होता है।
- इस फेस पैक को लगाने से मानसून में पिंपल्स और इंफेक्शन का खतरा कम होता है।
इसे भी पढ़ें- मानसून में मुरझा गई है त्वचा? तो लगाएं किचन इंग्रीडिएंट्स से बने ये 3 पैक, चेहरे पर लौटेगा निखार
2. आलू-पपीता फेस पैक- Potato Papaya Face Pack
- आलू से त्वचा की चमक बढ़ती है और पपीता पिग्मेंटेशन (Pigmentation) कम करता है।
- ये मॉइश्चर और ब्राइटनिंग दोनों में मदद करता है।
3. मुल्तानी मिट्टी और संतरे के छिलके वाला फेस पैक- Multani Mitti And Orange Peel Pack
- मुल्तानी मिट्टी अतिरिक्त तेल सोखती है और पोर्स को साफ करती है।
- संतरे का छिलका, त्वचा की सूजन दूर करता हे और त्वचा टोन को संतुलित करता है।
- मुल्तानी मिट्टी और ऑरेंज पील फेस पैक से मॉनसून में ऑयली और एक्ने-प्रोन त्वचा को राहत मिलती है, पोर्स साफ होते हैं और टोन सुधरता है।
4. खीरा और एलोवेरा का फेस पैक- Cucumber & Aloe Vera Face Pack

खीरा त्वचा को ठंडक और हाइड्रेशन देता है और एलोवेरा त्वचा की जलन और सूजन को शांत करता है। इस फेस पैक में ओट्स को पीसकर बनाया गया पाउडर भी डालें। इससे त्वचा में अतिरिक्त ऑयल को कम करने में मदद मिलेगी। ऑयली स्किन वालों के लिए यह फैस पैक फायदेमंद है। खीरा और एलोवेरा से बने फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
5. हल्दी और दही का फेस पैक- Turmeric And Curd Face Pack
- हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जबकि दही त्वचा में निखार लाता है और त्वचा में सूजन को कम करता है।
- हल्दी में दही को मिलाएं और फेस पैक को चेहरे पर लगाएं।
- इसे लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ फिर चेहरे को साफ पानी से वॉश कर लें।
निष्कर्ष:
मानसून में त्वचा की देखभाल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में नीम, तुलसी, मुल्तानी मिट्टी, खीरा, एलोवेरा जैसे हेल्दी इंग्रीडिएंट्स से बने फेस पैक को त्वचा पर लगाएं और मानसून में पिंपल्स, ऑयली स्किन से जल्दी छुटकारा पाएं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
FAQ
बारिश के मौसम में चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?
मानसून में चेहरे पर हल्का मॉइश्चराइजर, जेल-बेस्ड क्रीम और नेचुरल फेस पैक लगाना चाहिए। इससे स्किन हाइड्रेट रहती है, चिकनाई कम होती है और पिंपल्स की समस्या भी नहीं बढ़ती।क्या बरसात के मौसम में सनस्क्रीन लगाना चाहिए?
हां, बरसात में भी सनस्क्रीन को लगाना जरूरी है। यूवी किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं। वाटर-रेसिस्टेंट और हल्के एसपीएफ वाली सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।मानसून में पिंपल्स से कैसे बचें?
दिन में दो बार चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से धोएं, ऑयल-फ्री प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें और संतुलित आहार लें। हैवी क्रीम और मेकअप से बचें ताकि पोर्स बंद न हों और पिंपल्स न बढ़ें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version