Doctor Verified

गीले या सूखे? कब लगाएं बालों पर सीरम, डॉक्टर से जानें

अक्सर लोग बालों में सीरम लगाते हैं। लेकिन सीरम को गीले या सूखें कौन से बालों पर लगाना सही है? आइए लेख में जानें - 
  • SHARE
  • FOLLOW
गीले या सूखे? कब लगाएं बालों पर सीरम, डॉक्टर से जानें


When To Apply Serum On Hair Wet Or Dry In Hindi: अक्सर लोग बालों पर हेयर सीरम का इस्तेमाल करते हैं। यह बालों की देखभाल का एक अहम हिस्सा है, जो बालों को सॉफ्ट, साइनी और हाइड्रेट रखने में मदद करता है, साथ ही, इससे बालों को फ्रीज़ (Frizz) होने, बालों को उलझने और दोमुंहे बालों से बचाने में भी मदद मिलती है। लेकिन सीरम को लगाने से फायदा तभी होता है, जब उसको सही तरीके से लगाया जाएं। ऐसे में अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता है कि सीरम को गीले या सूखे कौन से बालों में लगाना ज्यादा सही है? ऐसे में आइए पीएसआरआई अस्पताल के कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. भावुक धीर (Dr. Bhawuk Dhir, Consultant dermatology, Psri hospital) से जानें गीले या सूखे, कब लगाएं बालों पर सीरम?

कब लगाएं बालों में सीरम? - When To Apply Hair Serum?

डॉ. भावुक धीर के अनुसार, हल्के गीले बालों में सीरम लगाना सही है। इसके लिए सबसे सही तरीका यह है कि बालों को तौलिए से हल्का सूखा लें। अब इन बालों पर सीरम लगाएं। इससे बाल अच्छे से फैलते हैं और फ्रीज़ीनेस को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। वहीं, अगर सूखे बालों में सीरम लगाया जाए, तो इससे सिर्फ बालों को शाइन देने और स्मूदनेस मिलती है। ऐसे में ध्यान रहे, सीरम को स्कैल्प में न लगाएं। इसको सिर्फ बालों की लंबाई पर और बालों के सिरे पर ही लगाया जाता है।

इसे भी पढ़ें: बालों को दिनभर स्‍मूथ रखती हैं सुबह की ये 5 आदतें, अपनाने के बाद नहीं पड़ेगी सीरम की जरूरत

when to apply serum on hair wet or dry in hindi 1

गीले बालों में सीरम लगाने के फायदे - Benefits Of Applying Serum On Wet Hair In Hindi

डॉ. भावुक धीर बताते हैं कि, हल्के गीले बालों पर सीरम लगाना, ज्यादा फायदेमंद है। इससे बालों को लंबे समय तक मैनेज रखने में मदद मिलती है।

फ्रीज़ कंट्रोल करे

गीले बालों पर सीरम लगाने से बालों के रूखेपन को कम करने और फ्रीज़ को कंट्रोल करने में मदद मिलती है, जिससे बाल स्मूद और मैनेजेबल बने रहते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या हेयर सीरम लगाने से वाकई बालों का झड़ना रुकता है? जानें एक्‍सपर्ट की राय

बालों को हाइड्रेट रखे

गीले बालों में सीरम लगाने से बालों में मॉइस्चर को लॉक कर, बालों को स्मूद और हाइड्रेट बनाए रखने में मदद मिलती है। साथ ही, इससे बालों को अंदर से पोषण देने में भी मदद मिलती है।

निष्कर्ष

सीरम को हल्के गीले बालों पर लगाना ज्यादा फायदेमंद है। इससे बालों की फ्रीज़नेस को कम करने और बालों को मैनेजेबल बनाए रखने में मदद मिलती है, साथ ही, इससे बालों में शाइन और स्मूदनेस आती है। लेकिन ध्यान रहे, इसको स्कैल्प पर न लगाएं। इसको सिर्फ बालों के सिरे पर और बालों में लगाया जाता है।

All Images Credit- Freepik

Read Next

परफ्यूम को सीधे स्किन पर क्यों लगाना है खतरनाक? जानें डॉक्टर से

Disclaimer

TAGS