Doctor Verified

हेयर सीरम लगाने का सही तरीका क्या है? एक्सपर्ट से जानें

बालों को शाइनी और स्मूद बनाने के लिए हेयर सीरम फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं हेयर सीरम लगाने का सही तरीका क्या है? एक्सपर्ट से जानें सही तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
हेयर सीरम लगाने का सही तरीका क्या है? एक्सपर्ट से जानें


How to apply routine hair serum: बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए देखभाल करना जरूरी है। इसके लिए डाइट और हेयर केयर दोनों पर ध्यान देना चाहिए। बैलेंस्ड डाइट लेने के साथ जिंक और कोलेजन युक्त चीजें जरूर लेनी चाहिए। इससे हेयर क्वालिटी इम्प्रूव होती है। बालों को सॉफ्ट, स्मूद और चमकदार रखने के लिए सही देखभाल करना जरूरी है। बालों को शाइनी बनाने के लिए तेल मालिश करना और सही शैम्पू इस्तेमाल करना जरूरी है। रूखे और बेजान बालों की समस्या रोकने के लिए कंडीशनर और सीरम लगाना चाहिए। सीरम बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाता है। इसे लगाने से बाल स्मूद भी रहते हैं। लेकिन ज्यादातर लोगों को सीरम लगाने का सही तरीका पता नहीं होता है। अधिकतर लोग गीले बालों में सीरम लगाते हैं, जबकि कई लोग सूखे बालों में सीरम लगाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं सीरम लगाने का सही तरीका क्या है? आइये लेख में जानें इसका जवाब।

01 - 2025-07-23T195254.073

हेयर सीरम लगाने का सही तरीका क्या है? Right Way To Apply Hair Serum

एक्सपर्ट के मुताबिक हेयर सीरम हमेशा हल्के गीले बालों में लगाना चाहिए। इसके लिए आपका सिर साफ होना जरूरी है। गीले बालों पर सीरम लगाने से बाल सॉफ्ट और स्मूद भी होते हैं। इससे ये सीरम बालों में अच्छे से सोख पाते हैं और इनका असर नजर आता है।

इसे भी पढ़ें- नए साल में बालों को हेल्दी और खूबसूरत बनाने के लिए फॉलो करें ये 7 आदतें

जानें हेयर सीरम कैसे इस्तेमाल करना चाहिए? How To Use Hair Serum

  • हेयर वाॅश करने के बाद बालों को टॉवल से पोछना है। टॉवल से बालों को केवल इतना ड्राई करें कि बालों से पानी न टपके।
  • हेयर सीरम साफ और हल्के गीले बालों पर ज्यादा अच्छे से असर दिखाता है। बाल धोने के बाद इसे सॉफ्ट टॉवल से पोछे। इससे बाल ओवरड्राई नहीं होंगे और सॉफ्टनेस बनी रहेगी।
  • अगर आपके छोटे या मीडियम बाल हैं, तो आप 1-2 पंप यानी मटर के साइज के मुताबिक ही मात्रा लें। इससे बाल शाइन और सॉफ्ट होंगे।
  • अगर आपके बाल लंबे हैं तो थोड़ी अधिक मात्रा में सीरम लेकर बालों में लगाएं। इसे बालों की लंबाई पर ही इस्तेमाल करना है।
  • हेयर सीरम को हथेलियों में डालकर रगडें और फिर बालों पर लगाएं। इससे बालों में एक्स्ट्रा प्रोडक्ट इकट्ठा नहीं होगा।
  • सीरम लगाने के दौरान इसे बालों के मध्यम भाग और निचले हिस्से में ही लगाएं। जहां आपके बाल ज्यादा ड्राई लगते हैं।
  • सीरम को कभी भी बालों की जड़ों या स्कैल्प पर न लगाएं। अगर आप सीरम को जड़ों में लगाएंगे, तो इससे आपके बाल ज्यादा ऑयली लगेंगे।
  • सीरम लगाने के बाद मोटे दांतों वाले कंघे से बालों को सीधा करें। इसके बाद बालों को ब्लो ड्राई करें, स्टाइल करें या कोई भी हेयर स्टाइल बनाएं।

इसे भी पढ़ें- हेयर सीरम vs हेयर ऑयल: डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें बालों के लिए क्या होता है ज्यादा बेहतर?

इन बातों का रखें ध्यान

  • सीरम को ड्राई बलों में लगाया जा सकता है। लेकिन हल्के गीले बालों पर इसका असर ज्यादा होगा। इससे बालों में शाइन और स्मूदनेस बनी रहेगी। साथ ही, बालों को नमी और उमस से भी राहत मिलेगी।
  • सीरम को अधिक मात्रा में इस्तेमाल न करें। क्योंकि, अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने से बाल चिपचिपे हो सकते हैं।
  • हमेशा ऐसा सीरम बालों पर लगाएं जो आपकी हेयर टाइप के मुताबिक हो। अगर आपके कर्ली बाल हैं, फ्रिजी बाल हैं, ड्राई या कलर बाल हैं। हर हेयर टाइप के लिए सीरम अलग इस्तेमाल होता है।

निष्कर्ष

एक्सपर्ट के मुताबिक हल्के गीले बालों में सीरम लगाना ज्यादा फायदेमंद है। अगर आप ड्राई बालों में सीरम लगाएंगे, तो इसी बालों को ज्यादा फायदा नही होगा। शैम्पू करने के बाद बालों को सॉफ्ट टॉवल से पोछे। इसके बाद सीरम लगाएं और बालों को ब्लो ड्राई करें। इससे बालों को शाइन और सॉफ्टनेस बनी रहेगी। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।

Read Next

50 की उम्र में भी कमर तक आएंगे आपके लंबे और घने बाल, रोजाना कर लें बस ये 5 काम

Disclaimer

TAGS