खूबसूरत लंबे और घने बालों की चाहत हर लड़की की होती है। लंबे बालों के लिए लड़कियां क्या कुछ नहीं करती हैं। सप्ताह में 2 से 3 बार बालों में ऑयलिंग करना। बाजार में मिलने वाले महंगे शैंपू का इस्तेमाल और बालों को धोने के बाद सीरम जैसी चीज लगाना। बालों की देखभाल के लिए लड़कियां स्कैल्प से लेकर सिरे तक काम करती हैं। पिछले एक दशक में बालों की देखभाल करने के लिए हेयर सीरम का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। कई लोगों का मानना है कि अगर बालों में तेल या सीरम कोई एक ही चीज लगानी चाहिए। बालों के लिए हेयर सीरम या हेयर ऑयल दोनों में से क्या बेहतर है, यह जानने के लिए हमने फरीदाबाद स्थित रेडिकल स्किन एंड हेयर क्लिनिक की त्वचा विशेषज्ञ और हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. राधिका रहेजा से बात की।
हेयर ऑयल क्या है?- What is Hair Oil in Hindi?
डॉ. राधिका रहेजा के अनुसार, हेयर ऑयल का इस्तेमाल सदियों से स्कैल्प को पोषण देकर बालों को लंबा और सुंदर बनाने के लिए किया जाता है। पुराने जमाने में जब सीरम और शैंपू नहीं हुआ करते थे, तब सरसों का तेल, नारियल का तेल और आंवला का तेल बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए किया जाता था। डॉक्टर का कहना है, हेयर ऑयल क्यूटिकल्स में घुसकर बालों को अंदर से पोषण देते हैं। यह बालों की नमी को बनाए रखकर, ड्राइनेस और उलझे हुए बालों से राहत दिलाते हैं। हेयर का इस्तेमाल करने से बाल सॉफ्ट बनते हैं।
इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में बढ़ जाता है त्वचा पर फंगल इंफेक्शन का खतरा, एक्सपर्ट से जानें इससे बचाव के तरीके
बालों में तेल लगाने के फायदे- Benefits of Hair Oil in Hindi
- हेयर ऑयल स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन सुधारने में मदद करता है। जिससे जड़ों को पोषण मिलता है और बाल घने बनते हैं।
- नियमित तौर पर बालों में हेयर ऑयल लगाने से बालों का झड़ना, टूटना और गिरना बंद होता है। तेल लगाने से बालों की लंबाई भी बढ़ती है।
- कई हेयर ऑयल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्कैल्प में होने वाली रूसी , खुजली और संक्रमण की समस्याओं से राहत दिलाता है।
- बालों में तेल लगाकर मसाज करने से हेयर टिश्यू मजबूत होते हैं। इससे बालों के सफेद होने या टूटने की समस्या से छुटकारा मिलता है।

हेयर सीरम क्या है?- What is Hair Serum in Hindi
डॉ. राधिका के अनुसार, हेयर सीरम एक सिलिकॉन बेस्ड लिक्विड प्रोडक्ट है। हेयर सीरम बालों की सतह पर कोटिंग करती है। हेयर सीरम बालों की ऊपरी सतह को ही पोषण देकर मुलायम बनाता है। यह बालों के क्यूटिकल्स तक नहीं जाता है। हेयर सीरम का इस्तेमाल करने से बालों की चमक को बढ़ावा मिलता है। एक्सपर्ट के अनुसार, बालों में हेयर सीरम का इस्तेमाल हमेशा शैंपू और कंडीशनर के बाद किया जाता है।
इसे भी पढ़ेंः बालों को घना और लंबा बनाएगी ये स्पेशल स्मूदी, डाइटिशियन से जानें रेसिपी और इसके फायदे
बालों में हेयर सीरम लगाने के फायदे- Benefits of Hair Serum in Hindi
- हेयर सीरम बालों की ऊपरी सतह को पोषण देकर उन्हें मुलायम और चमकदार बनाता है। हेयर सीरम बालों के उलझने और टूटने की समस्या से बचाता है।
- हेयर सीरम बालों के रोम, स्कैल्प और सिरे पर एक कोटिंग चढ़ाने का काम करता है। जिससे बाल हेल्दी बनते हैं।
- हेयर सीरम का कम pH लेवल बालों के स्ट्रैंड्स को एक साथ रखता है, जो डैमेज को कम करता है।
- हेयर सीरम बालों को धूप, प्रदूषक तत्वों समेत अन्य खतरनाक केमिकल्स और हीट स्टाइलिंग टूल्स से होने वाले डैमेज से भी बचाता है।
हेयर सीरम vs हेयर ऑयल: डर्मेटोलॉजिस्ट से जानिए क्या है आपके बालों के लिए बेहतर | Hair Serum or Hair Oil Which Is Better For Hair in hindi
डॉक्टर की मानें तो हेयर सीरम और हेयर ऑयल दोनों बालों के लिए फायदेमंद होते हैं। अगर आपके बाल ड्राई और डैमेज हैं, तो आपके लिए हेयर ऑयल बहुत फायदेमंद होता है। हेयर ऑयलिंग हमेशा बालों को शैंपू से धोने से पहले करनी चाहिए। वहीं, हेयर सीरम का इस्तेमाल शैंपू करने के बाद किया जाता है। जो लोग अक्सर अपने बालों की स्टाइलिंग करते हैं, उनके लिए हेयर सीरम ज्यादा बेहतर ऑप्शन है। एक्सपर्ट की मानें को सप्ताह में 2 बार हेयर ऑयल लगाने के बाद शैंपू करना चाहिए। शैंपू के बाद बालों को सही तरीके से सूखाकर सीरम लगाना चाहिए। ऐसा करने से बालों को सही पोषण मिलता है और बालों का डैमेज कम करने में मदद मिलती है।
All Image Credit: Freepik.com