Expert

बालों में तेल लगाने से मिलते हैं ये 5 गजब के फायदे, इस तरह से करें हेयर ऑयलिंग

Benefits Of Oiling Hair: बालों में तेल लगाने से बाल मजबूत होते हैं और उन्हें पोषण भी मिलता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों में तेल लगाने से मिलते हैं ये 5 गजब के फायदे, इस तरह से करें हेयर ऑयलिंग


Benefits Of Oiling Hair: तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। वर्षों से लोग बालों को मजबूत, घना और चमकदार बनाने के लिए बालों में तेल लगाते हैं। तेल लगाने से बालों को पोषण मिलता है और वह लंबे समय तक माइस्चराइज रहते हैं। बालों में तेल लगाने से हेयरफॉल कम होने के साथ बाल से फ्रिजीनेस की समस्या दूर होती हैं। अक्सर लोग बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह के सीरम लगाते हैं लेकिन आपको बता दें, कई बार इन केमिकल युक्त चीजों को लगाने से बालों को उतने फायदे नहीं मिलते हैं। ऐसे में बालों पर तेल लगाने से बालों की कई समस्याएं दूर होने के साथ बाल चमकदार बनते हैं। बालों को हेल्दी रखने के लिए हफ्ते में 2 बार बालों की हल्के हाथ से मसाज करें। उसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश करें। ऐसा करने से हीट डैमेज से भी बचाव होता है। आइए जानते हैं बालों में तेल लगाने के फायदों के बारे में नोएडा के दिव्या ब्यूटी पार्लर की दिव्या से।

बालों को मजबूत बनाता है

बालों में तेल लगाने से ये बालों को अंदरूनी तौर पर पोषण देता है और बालों को हेल्दी बनाता है। यह बालों को घुंघरालेपन से बचाता है और हेयरफॉल से बचाव करता हैं। बालों में तेल लगाने वह लंबे समय तक माइस्चराइज रहते हैं और बालों में घुंघरालेपन की समस्या कम होती है।

बालों को धूप से बचाता है

बालों में तेल लगाने से धूप से निकलने वाली हानिकारक यूवी किरणों से बचाव होता हैं। ऐसे में सभी को बालों में तेल लगाना चाहिए। तेल लगाने से बाल ड्राई होने से बचते है और बाल हेल्दी रहते हैं। तेल बालों में एक प्रोटेक्टिव लेयर को बनाता है, जिससे समस्या कम होती है।

hair

हेयर ग्रोथ में फायदेमंद

बालों में तेल लगाने से हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। तेल से मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, जिससे बालों का विकास तेजी से होता है। तेलों में स्वस्थ बालों के लिए आवश्यक विटामिन और खनिज होते हैं, जो बालों को लंबे समय तक हेल्दी रखने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में बालों को हेल्दी रखने में मदद करेंगी ये 4 चीजें, जानें कैसे करें इस्तेमाल

जूं की समस्या से राहत देता है

बालों में तेल लगाने से स्कैल्प को पोषण मिलता है, जिससे जूं की समस्या से राहत मिलती है। ड्राई स्कैल्प होने पर जूं की समस्या कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में बालों में तेल लगाने से स्कैल्प का रूखापन कम होने के साथ बाल जूं के विकास को रोकने में मदद मिलती है।

डैंड्रफ दूर करें

ड्राई स्कैल्प में डैंड्रफ की समस्या कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में बालों पर तेल लगाने से डैंड्रफ की समस्या कम होती है। ड्राई स्कैल्प होने की वजह से बालों में रूखी की समस्या कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में बालों पर नियमित तेल से मसाज करने से डैंड्रफ की समस्या से राहत मिलती है।

बालों पर तेल लगाने का तरीका

  • बालों पर तेल लगाने के लिए बालों को कंघी से सुलझा लें।
  • अपने बालों के अनुसार तेल को कटोरी में लेकर हल्का गर्म करें।
  • जब तेल गुनगुना हो जाएं, तो इसे ऊंगलियों की सहायता से लगाना शुरू करें।
  • ऐसे करके पूरे बालों में अच्छे से तेल लगाएं।
  • आप चाहे, तो रात भर बालों पर तेल लगाकर छोड़ सकते हैं। या फिर 2 से 3 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश करें।

बालों में तेल लगाने से कई फायदे मिलते हैं। हालांकि, अगर आपने बालों पर कोई ट्रीटमेंट कराया है, तो एक्सपर्ट से पूछकर ही बालों पर तेल लगाएं।

All Image Credit- Freepik

Read Next

गर्मियों में बालों को हेल्दी रखने में मदद करेंगी ये 4 चीजें, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Disclaimer