Best Ingredients For Hair In The Summer And Their Benefits: गर्मी में बालों को हेल्दी रखने के लिए कई कई गुना ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि धूल, पसीना और धूप की वजह से बाल रूखे होने के साथ कई बार हेयरफॉल की समस्या भी शुरू हो जाती है और कई बार इस कारण डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। बहुत से लोग इन समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में गर्मियों में बालों को हेल्दी रखने के लिए बालों पर कई चीजों को लगाया जा सकता हैं। ये चीजें लगाने से बाल शाइनी रहने के साथ बाल मजबूत रहते हैं। आइए जानते हैं गर्मियों में बालों को हेल्दी रखने के लिए कौन सी चीजें लगानी चाहिए। इन चीजों के बारे में जानने के लिए हमने बात की नोएडा के दिव्या ब्यूटी पार्लर की दिव्या से।
1. एलोवेरा
एलोवेरा शरीर के साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। एलोवेरा में विटामिन ए, बी, सी, ई और अमीनो एसिड पाए जाते हैं, जो बालों को हाइड्रेट करने के साथ विकास को भी बढ़ावा देते हैं। एलोवेरा बालों की चमक बढ़ाने के साथ हेयरफॉल को भी रोकता है। इसका बालों पर इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इसे बालों पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें।
2. अंडा
अंडे की जर्दी प्रोटीन और बायोटिन से भरपूर होती है जो आपके बालों को पोषण देती है। अंडे का मास्क बालों को माइस्चराइज करने के साथ बालों के विकास में भी बढ़ावा देता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए अंडे में 1 से 2 बूंद नींबू का रस मिलाकर मिश्रण को बालों पर 30 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें।
3. केला
केला बालों के लिए बहुत फायदमंद होता है। इसमें सिलिका पाया जाता है, जो कोलेजन बूस्टर है। ये बालों को हेल्दी रखने के साथ बालों को चमकदार बनाता है। केले में माइक्रोबिएल गुण पाए जाते है, जो स्कैल्प को हेल्दी रखने के साथ कई समस्याओं को दूर करता हैं। बालों पर केला लगाने के लिए 1 पके केले में 1 चम्मच शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में डैंड्रफ कम करने के लिए लगाएं ये 3 हेयर मास्क, खुजली से भी मिलेगी राहत
4. आंवला
विटामिन सी से भरपूर एंटीऑक्सीडेंट है, जो बालों को जड़ों से मजबूत बनाने के साथ बालों को डैमेज होने से बचाता हैं। आंवला बालों को मजबूत बनाने के साथ हेयरफॉल से भी बचाव करता हैं। आंवले को बालों पर लगाने के लिए आंवले को पीस में काट लें। अब इसमें 2 से 4 करी पत्ता को डालकर ब्लेंडर में पीस लें। अब इस मिश्रण को बालों पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें।
गर्मियों में बालों को हेल्दी रखने में ये 4 चीजें मदद करती हैं। हालांकि, लगाने से पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik