Doctor Verified

गर्मियों में हेयर ऑयलिंग करते समय इन 5 बातों का रखें खास ख्याल, नहीं टूटेंगे बाल

How To Do Hair Oiling: बालों को हेल्दी रखने के लिए हेयर ऑयलिंग करना जरूरी है। जानिए गर्मियों में हेयर ऑयलिंग करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।   
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में हेयर ऑयलिंग करते समय इन 5 बातों का रखें खास ख्याल, नहीं टूटेंगे बाल


What Is The Best Routine For Hair Oiling: गर्मियां बढ़ने के साथ ही बालों की समस्याएं भी बढ़ने लगती हैं। ऐसे में स्कैल्प में पसीना बढ़ने से बाल चिपचिपे होने लगते हैं। वहीं धूप और धूल-मिट्टी के संपर्क में आने से बाल बेजान होने लगते हैं। ऐसे में हेयर ऑयलिंग करने की जरूरत होती है। हेयर ऑयलिंग स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद करती है। इससे बालों में शाइन भी आती हैं। लेकिन गर्मियों में हेयर ऑयलिंग करते वक्त हम गलतियां कर बैठते हैं। इसके कारण हमारे बाल बेजान नजर आने लगते हैं। साथ ही, शैंपू करने के बावजूद बालों में शाइन नहीं आती है। इसलिए गर्मियों के दौरान हेयर ऑयलिंग करते वक्त कुछ चीजों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस बारे में जानकारी देते हुए योगा एंड लाइफस्टाइल एक्सपर्ट काम्या ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। आइए इस लेख के माध्यम से जानें इन चीजों के बारे में। 

HAIR OILING

गर्मियों में हेयर ऑयलिंग करते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल- Things To Keep In Mind While Oiling Hair

ज्यादा गर्म तेल इस्तेमाल न करें- Don't Use Hot Oil

ज्यादा गर्म तेल से मसाज करने से आपके बालों को नुकसान हो सकता है। इससे आपकी स्कैल्प भी ड्राई हो सकती है। इसलिए ऑयल मसाज के लिए केवल गुनगुना तेल इस्तेमाल करें। इससे आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा। साथ ही, बालों की ग्रोथ होने में भी मदद मिलेगी। 

बालों में रोज तेल लगाएं- Oil Your Hair Regularly

अगर गर्मियों में आप रोज हेयर वॉश करते हैं, तो रोज हेयर ऑयलिंग करें। आप शैंपू करने से दो घंटे पहले हेयर ऑयलिंग कर सकते हैं। इससे आपके बालों को पोषण मिलेगा और हेयर ग्रोथ में मदद मिलेगी। इसके अलावा आप सप्ताह में दो बार भी हेयर ऑयलिंग कर सकते हैं। इस तरीके से स्कैल्प में नमी बनी रहती है और बाल हेल्दी होते हैं। 

इसे भी पढ़ें- क्या गर्मियों में हेयर ऑयलिंग करने की जरूरत होती है? जानें एक्सपर्ट से

हल्के हाथों से मसाज करें- Massage Gently

हेयर ऑयलिंग करते वक्त कभी भी तेज मसाज न करें। क्योंकि ज्यादा तेज मसाज करने से बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं। हल्के हाथों से मसाज करने से बालों में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे हेयर फॉलिकल्स भी हेल्दी रहते हैं और बालों की ग्रोथ होती है। इसलिए आप जब भी हेयर ऑयलिंग करें, हमेशा हल्के हाथों से मसाज दें। 

ऑयलिंग के बाद बालों को कंघी न करें- Avoid Combing After Oiling

हेयर ऑयलिंग करने के बाद स्कैल्प सॉफ्ट हो जाती है। ऐसे में अगर आप तुरंत बालों को कंघी करते हैं, तो इससे आपके बाल कमजोर हो सकते हैं। इससे बालों के टूटने का खतरा ज्यादा बढ़ सकता है। इसलिए ऑयलिंग करने के एक घंटे बाद तक बालों को कंघी न करें।

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में सिर पर लगाएं ये 5 तरह के तेल, सिर को ठंडा रखने के अलावा मिलते हैं कई फायदे 

रात भर तेल लगाकर न रखें- Avoid Keeping For Overnight

बालों में तेल लगाकर रातभर के लिए छोड़ना काफी नुकसानदायक हो सकता है। कई लोग यह तरीका फॉलो करते हैं, लेकिन यह हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं है। गर्मियों में अगर आप रातभर तेल लगाकर रखते हैं, तो इससे आपके बाल ड्राई और बेजान हो सकते हैं। तेल लगाकर रखने से बालों में धूल-मिट्टी जमने लगती है। इससे बालों का टूटना भी बढ़ सकता है। 

इन टिप्स को फॉलो करने से आपको गर्मियों में स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद मिलेगी। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें। 

Read Next

गर्मियों में बालों को बेजान और बेकार बना देती हैं ये 5 आदतें, आज ही करें इनमें बदलाव

Disclaimer