Which Hair Oil Is Good In Summer: स्कैल्प में तेल लगाने से बालों को मजबूती मिलती है। इससे बालों की ग्रोथ तेज होती है। तेल बालों की जड़ों में जाकर मजबूती देता है और स्कैल्प में नमी बनाए रखता है। खासकर अगर शैंपू से पहले तेल लगाया जाए, तो इससे बालों को ज्यादा फायदा मिलता है। इससे बालों में शाइन और नमी बनी रहती है। सर्दियों की तरह गर्मियों में भी बालों पर तेल लगाना फायदेमंद है। लेकिन गर्मियों में बाल पहले से बहुत ज्यादा ड्राई होते हैं। ऐसे में रोज तेल लगाने से बालों का चिपचिपापन बढ़ सकता है। क्या आप जानते हैं गर्मियों में सप्ताह में कितनी बार बालों में तेल लगाना चाहिए? आइये लेख में जानें इस प्रश्न का उत्तर।
गर्मियों में एक सप्ताह में कितनी बार हेयर ऑयलिंग करनी चाहिए? How Many Times in a Week Should You Oil hair
गर्मियों में वातावरण का तापमान ज्यादा होने से पहले ही स्कैल्प में नमी ज्यादा होती है। ऐसे में हमें पसीना भी बहुत आता है, जिस कारण गर्मियों में बाल जल्दी ऑयली हो जाते हैं। लेकिन गर्मियों में बिल्कुल हेयर ऑयलिंग अवॉइड करना गलत होगा। बालों में नमी बनाए रखने के लिए आप सप्ताह में एक से दो बार हेयर ऑयलिंग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में हेयर ऑयलिंग करते समय इन 5 बातों का रखें खास ख्याल, नहीं टूटेंगे बाल
गर्मियों में हेयर ऑयलिंग करते वक़्त किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए? Things To Keep In Mind During Hair Oiling
- ध्यान रखें कि आप ऑयली स्कैल्प पर रातभर तेल लगाकर न रखें। क्योंकि इसके कारण आपके बालों में गंदगी चिपक सकती है।
- हेयर वॉश से करीब 2 घंटे पहले ही हेयर ऑयलिंग करें। इससे बालों में शाइन भी बनी रहेगी। साथ ही, स्कैल्प में नमी भी मेंटेन रहेगी।
- सप्ताह में दो बार से ज्यादा हेयर ऑयलिंग न करें। अगर आपके बाल ज्यादा ऑयली रहते हैं, तो आपके लिए एक बार ऑयलिंग करना भी काफी होगा।
- गर्मियों में सिर में गुनगुना या गर्म तासीर वाले तेल लगाने अवॉइड करें। क्योंकि इसके कारण सिर में गर्मी बढ़ सकती है।
गर्मियों में हेयर ऑयलिंग करने से क्या फायदे मिलते हैं? Benefits of Hair Oiling During Summer
स्कैल्प में नमी बनी रहती हैं- Keep Scalp Moisturize
गर्मियों में धूप के संपर्क में ज्यादा आने से बालों को नुकसान होने लगता है। ऐसे में बाल बेजान और रूखे होने लगते हैं। लेकिन हेयर ऑयलिंग करने से स्कैल्प में नमी बनी रहती है। इससे बालों को भी नमी मिलती है।
बालों में शाइन आती है- Keeps Hair Shiny
अगर आप शैंपू से कुछ देर पहले तेल मालिश करते हैं, तो बालों में भी शाइन बनी रहती है। इससे रूखे बालों की समस्या भी ठीक होती है।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में बालों को बेजान और बेकार बना देती हैं ये 5 आदतें, आज ही करें इनमें बदलाव
बालों का झड़ना कम होता है- Reduce Hair Fall
बालों का झड़ना कम करने के लिए हेयर ऑयलिंग फायदेमंद है। इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं, जिससे हेयर ग्रोथ होती है। साथ ही, जड़े मजबूत होने से बालों का झड़ना बंद होता है।
हेल्दी ग्रोथ होती है- Promote Healthy Growth
बालों की हेल्दी ग्रोथ के लिए हेयर ऑयलिंग फायदेमंद है। इससे हेयर फॉलिकल्स की ग्रोथ में मदद मिलती है। जिससे बालों की हेल्दी ग्रोथ होती है।
अगर आपको स्कैल्प इंफेक्शन या बालों से जुड़ी कोई समस्या है, तो ये टिप्स एक्सपर्ट की सलाह पर ही फॉलो करें। लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। अधिक जानने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।