धूप में खराब हो रहे बालों पर लगाएं श‍िया बटर का हेयर मास्‍क, जानें इसे बनाने का तरीका

Shea Butter For Hair Mask: धूप में खराब हो रहे बालों पर श‍िया बटर से बना हेयर मास्‍क लगाएं। इसे बनाने का तरीका बेहद आसान है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
धूप में खराब हो रहे बालों पर लगाएं श‍िया बटर का हेयर मास्‍क, जानें इसे बनाने का तरीका

Shea Butter For Hair Mask: धूप के संपर्क में आने के कारण हमारी त्‍वचा के साथ-साथ बालों पर भी बुरा असर पड़ता है। धूप के कारण बालों में सूखापन, रूखापन और कमजोरी का सामना करना पड़ता है। इस धूप से खराब हुए बालों को श‍िया बटर से बने हेयर मास्‍क की मदद से ठीक क‍िया जा सकता है। श‍िया बटर की मदद से बालों की कई समस्‍याएं दूर करने में मदद म‍िलती है, जैसे क‍ि डैंड्रफ, स्‍कैल्‍प में खुजली और जलन, स्‍कैल्‍प इन्‍फेक्‍शन आद‍ि। धूप के कारण खराब हो चुके बालों के ल‍िए श‍िया बटर फायदेमंद माना जाता है। श‍िया बटर में व‍िटाम‍िन-ई पाया जाता है। व‍िटाम‍िन-ई की मदद से बाल चमकदार और मुलायम बनते हैं। धूप के नकारात्मक प्रभावों से बालों को बचाने के ल‍िए श‍िया बटर से बना हेयर मास्‍क फायदेमंद माना जाता है। इस लेख में हम जानेंगे धूप के कारण खराब हुए बालों के ल‍िए हेयर मास्‍क बनाने का तरीका।

hair mask for sun damaged hair

सन डैमेज्‍ड हेयर्स के ल‍िए श‍िया बटर हेयर मास्‍क- Hair Mask For Sun Damaged Hair 

सामग्री:

  • 1/4 कप श‍िया बटर
  • 2 चम्‍मच नारियल तेल 
  • 1 चम्‍मच एलोवेरा जेल 

व‍िध‍ि:

  • एक बड़े बाउल में श‍िया बटर को नर्म करने के लिए उबालते पानी के ऊपर रखें, या उसे धीरे-धीरे मेल्ट करें। 
  • जब श‍िया बटर थोड़ा ठंडा हो जाए, तो उसमें नारियल तेल और एलोवेरा जेल डालें।
  • सभी सामग्रि‍यों को अच्छे से मिलाएं, ताकि एक मिश्रण बन जाए।
  • अब यह मिश्रण अपने स्‍कैल्‍प और बालों पर लगाएं। 

यह हेयर मास्क आपके बालों को गहरी नमी प्रदान करने में मदद करता है और उन्हें मुलायम और स्वस्थ बनाता है। यह बालों को पोषण देता है और बालों को ड्राईनेस, फ्रिजी और ब्रेकेज से बचाता है।

इसे भी पढ़ें- उलझे और फ्रिजी बालों को मिनटों में मुलायम बना देते हैं ये 3 हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

हेयर मास्‍क को लगाने का सही तरीका- How to Apply Hair Mask 

  • हेयर मास्क को लगाने से पहले, अपने बालों को शैंपू और पानी से धो लें और उन्हें पूरी तरह से सुखा लें।
  • अपने बालों के आधार पर हेयर मास्क चुनें। 
  • हेयर मास्क को बालों पर अच्छे से लगाएं। ध्यान दें कि मास्क को बालों की जड़ों से लेकर धार पर लगाएं।
  • हेयर मास्क को बालों में लगाने के बाद, उसे बालों में अच्छे से मसाज करें, ताकि वह बालों में अच्छे से समाए।
  • बालों में 20-30 मिनट तक हेयर मास्‍क को लगाकर रखें।
  • हेयर मास्क का इस्‍तेमाल हफ्ते में 1 से 2 बार करें।  

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।    

Read Next

बालों की हेल्दी ग्रोथ के लिए लगाएं तुलसी के बीजों से बने ये 4 हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer