हेयर मास्क या हेयर बटर: रूखे और बेजान बालों के लिए क्या है ज्यादा बेहतर? जानें सॉफ्ट बालों के लिए क्या लगाएं

रूखे और बेजान बालों के लिए आप हेयर मास्क या हेयर बटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे जानते हैं इस बारे में  
  • SHARE
  • FOLLOW
हेयर मास्क या हेयर बटर: रूखे और बेजान बालों के लिए क्या है ज्यादा बेहतर? जानें सॉफ्ट बालों के लिए क्या लगाएं

स्किन के साथ ही आपको बालों की देखभाल की भी आवश्यकता होती है। हमारी डाइट का असर बालों पर पड़ता है। इसलिए एक्सपर्ट हेल्दी डाइट लेने की सलाह देते हैं। लेकिन, डाइट में पौष्टिक चीजे लेने के साथ ही आपको लाइफस्टाइल में भी कुछ आवश्यक बदलाव करने होते हैं। इससे आप कई तरह की समस्या से बच सकते हैं। बालों की समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के हेयर मास्क का उपयोग किया जा सकता है। यह बेहद ही कारगर होते हैं और आपकी समस्या को दूर करने में सहायक होते हैं। लेकिन, कई बार कंफ्यूज हो जाते हैं कि बालों के लिए हेयर मास्क और हेयर बटर में से किसका इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद होता है। इस लेख में आपकी इसी समस्या के बारे में बताया गया है। 

हेयर मास्क के फायदे - Benefits Of Hair Mask In Hindi 

  • डीप कंडीशनिंग: हेयर मास्क तेल, प्रोटीन और विटामिन जैसे पौष्टिक तत्वों के साथ तैयार किए जाते हैं। ये तत्व बालों की जड़ों में गहराई से प्रवेश करते हैं, बालों को डैमेज होने से बचाते हैं। 
  • बालों को रिपेयर करें: यदि आपके बाल दोमुंहे या डैमेज हो रहे हैं, तो हेयर मास्क उनको रिपेयर कर मजबूती प्रदान कर सकता है। हेयर मास्क में मौजूद तत्व दोमुंहे बालों को ठीक करने और बालों की जड़ों को मजबूत करने का काम करते हैं।
  • इलास्टिसिटी को करें बेहतर: हेयर मास्क आपके बालों की लोच (इलास्टिसिटी) को बढ़ाते हैं, जिससे बालों के डैमेज होने से बचाते हैं। यह उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद हो सकता है जिनके घुंघराले या हल्के हैं। 

hair mask vs hair butter

हेयर बटर के फायदे - Benefits Of Hair Butter in Hindi 

  • रूखापन दूर करें: हेयर बटर आपके बालों को नमी प्रदान करता है। यह सूखे, मोटे या घने बालों के लिए विशेष रूप से प्रभावी है जो बालों को हाइड्रेट रखता है और चमकदार बनाता है। 
  • प्राकृतिक सामग्री: हेयर बटर अक्सर प्राकृतिक सामग्रियों से तैयार किए जाते हैं जो हानिकारक कैमिकल्स नहीं होते हैं। जिससे बालों की प्राकृतिक रूप से देखभाल हो सकती है। 
  • स्कैल्प को बनाएं स्वस्थ: हेयर बटर का उपयोग स्कैल्प को मॉइस्चराइज़ करने, रूखापन कम करने के लिए किया जा सकता है। इससे स्कैल्प को स्वास्थ बनाया जा सकता है। 

हेयर मास्क या हेयर बटर में क्या है बेहतर? - Hair Mask Vs Hair Butter Which is Better For Hair In Hindi 

हेयर मास्क और हेयर बटर का इस्तेमाल आपके बालों के टाइप और प्रकृति के आधार पर करना चाहिए। 

हेयर मास्क का इस्तेमाल घुंघराले और सीधे दोनों प्रकार के बालों के लिए किया जा सकता है। यदि आपके बाल रूखे, डैमेज, या उनमें नमी की कमी है, तो हेयर मास्क एक बेहतर विकल्प हो सकता है, क्योंकि यह गहरी कंडीशनिंग प्रदान करता है।

वहीं हेयर बटर मोटे या घुंघराले बालों के लिए फायदेमंद होते हैं, क्योंकि वे पोषण और नमी प्रदान करते हुए बालों के कर्ल को नरम और मजबूत बनाने में मदद करते हैं। जिन लोगों के बालो में डैंड्रफ होती है, वह एंटी डैंड्रफ हेयर मास्क का उपयोग कर सकते हैं। जबकि, हेयर बटर से डैंड्रफ की समस्या में आराम मिलता है। 

इसे भी पढ़ें : स्कैल्प ब्रश का यूज करने से मिलते हैं कई फायदे, जानें कैसे करें इस्तेमाल

आप अपने बालों के टेक्सचर और जरूरत के आधार पर हेयर मास्क और हेयर बटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह दोनों ही प्रोडक्ट बालों को हाइड्रेट रखने और मजबूत बनाने में सहायक होते हैं। जितना संभव हो सके बालों पर कम से कम कैलिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। 

Read Next

बालों का झड़ना रोकने में फायदेमंद है सौंफ, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Disclaimer