Doctor Verified

बालों को हेल्दी बनाने के लिए लगाएं कचरी पाउडर से बना हेयर मास्क, जानें तरीका और फायदे

हेयर स्टाइलिंग और केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स के ज्यादा इस्तेमाल से बालों से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं। यहां जानिए बालों को हेल्दी बनाने के लिए कचरी पाउडर से हेयर मास्क कैसे बनाएं?
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों को हेल्दी बनाने के लिए लगाएं कचरी पाउडर से बना हेयर मास्क, जानें तरीका और फायदे


आयुर्वेद में बालों की सेहत के लिए कई प्रभावी उपाय बताए गए हैं, जिनमें कपूर कचरी एक जरूरी घटक है। कपूर कचरी का उपयोग बालों के लिए प्राचीन काल से किया जा रहा है, यह बालों को हेल्दी, मजबूत और शाइनी बनाने में मदद करता है। कपूर कचरी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प को साफ करने और बालों की समस्याओं को दूर करने में सहायक हैं। यह खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनकी स्कैल्प पर खुजली, डैंड्रफ और एक्स्ट्रा तेल की समस्या होती है। इसके अलावा, कपूर कचरी बालों को पोषण देने में भी मदद करती है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है और बालों की ग्रोथ में सुधार हो सकता है। इस लेख में राम हंस चैरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा (Ayurvedic doctor Shrey Sharma from Ramhans Charitable Hospital) से जानिए, बालों के लिए कचरी पाउडर का इस्तेमाल कैसे करें और इसके क्या फायदे होते हैं।

बालों के लिए कपूर कचरी

आयुर्वेद के अनुसार, कपूर कचरी एक शीतल और शुद्ध करने वाली जड़ी-बूटी है, जो बालों की जड़ों को मजबूती देने, बालों के झड़ने को रोकने और स्कैल्प को साफ करने में मदद करती है। यह बालों को जरूरी पोषण प्रदान करती है और बालों को मुलायम, चमकदार और स्वस्थ बनाती है। आइए जानते हैं कपूर कचरी पाउडर का हेयर मास्क बनाने का तरीका (How to use kapoor kachri for hair) और इसके बालों के लिए फायदे।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में बालों को घना बनाने के लिए लगाएं गुड़हल और चावल का मास्क, जानें बनाने का तरीका

कचरी पाउडर से बनाएं आयुर्वेदिक हेयर मास्क - How To Make An Ayurvedic Hair Mask At Home

  • हेयर मास्क बनाने के लिए आपको 1-2 चम्मच कपूर कचरी पाउडर, 2 चम्मच दही, 1 चम्मच शहद और 1-2 चम्मच नारियल तेल या ऑलिव ऑयल की जरूरत होगी।
  • सबसे पहले कपूर कचरी पाउडर को एक कटोरी में लें।
  • अब इसमें दही, शहद, और नारियल तेल या ऑलिव ऑइल डालें।
  • इन सभी चीजों को अच्छे से मिला लें, ताकि एक गाढ़ा पेस्ट बन जाए।
  • इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों और बालों के सिरों पर अच्छे से लगाएं।
  • 30-45 मिनट तक मास्क को बालों में लगा रहने दें।
  • इसके बाद ताजे पानी से बाल धो लें। बेहतर परिणाम के लिए आयुर्वेदिक केमिकल फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में स्कैल्प को हाइड्रेट रखने के लिए लगाएं नारियल के दूध से बने ये 5 हेयर मास्क

hair mask

कपूर कचरी पाउडर हेयर मास्क के फायदे - Benefits of Kapoor Kachri Powder Hair Mask

1. बालों का झड़ना कम करे

कपूर कचरी पाउडर बालों के झड़ने की समस्या को कम करने में मदद करता है। यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे बालों का झड़ना रुकता है। आयुर्वेद के अनुसार, यह पाउडर स्कैल्प को पोषण देकर उसे स्वस्थ बनाता है और बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है।

2. सिर में खुजली और डैंड्रफ कम करे

कपूर कचरी के प्राकृतिक एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण सिर की त्वचा से जुड़ी समस्याओं जैसे कि खुजली और डैंड्रफ को दूर करते हैं। यह स्कैल्प को ठंडक पहुंचाता है और उसे शुद्ध करता है, जिससे बालों में डैंड्रफ और स्कैल्प की जलन से राहत मिलती है। यह खासकर सर्दियों में होने वाली ड्राईनेस और खुजली से राहत दिलाने में मदद करता है।

3. बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाए

कपूर कचरी पाउडर का नियमित इस्तेमाल बालों को प्राकृतिक चमक और नमी प्रदान करता है। यह बालों को मुलायम और सिल्की बनाता है, जिससे बाल सुंदर और स्वस्थ नजर आते हैं। शहद और नारियल तेल के साथ मिलाकर इसका उपयोग बालों में गहराई से पोषण देता है, जिससे बालों की क्वालिटी में सुधार होता है।

निष्कर्ष

कपूर कचरी पाउडर एक आयुर्वेदिक उपाय है, जो बालों की सेहत को सुधारने और उन्हें हेल्दी बनाने में मदद करता है। इसके नियमित उपयोग से बालों की झड़ने की समस्या कम होती है, बालों की ग्रोथ अच्छी होती है और बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं।

All Images Credit- Freepik

Read Next

नाभि में तेल डालने से पीरियड्स की कई समस्याएं हो सकती हैं दूर, एक्सपर्ट से जानें कैसे है फायदेमंद

Disclaimer