हेयर फॉल रोकेगा मेथी दाना, रोजमेरी और गुड़हल से बना ये हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

बालों का झड़ना रोकने के लिए मेथी दाना, रोजमेरी और गुड़हल का हेयर मास्क बहुत फायदेमंद होता है। जानें इसे कैसे बनाना और इस्तेमाल करना है।
  • SHARE
  • FOLLOW
हेयर फॉल रोकेगा मेथी दाना, रोजमेरी और गुड़हल से बना ये हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

Hair Mask To Reduce Hair Fall: क्या आपके बाल भी बहुत ज्यादा झड़ते हैं? क्या आपके बाल भी रूखे और बेजान होने लगे हैं? अगर हां, तो ऐसे में आप मेथी, रोजमेरी और गुड़हल से बना हेयर मास्क लगा सकते हैं। प्रदूषण और धूप-मिट्टी के संपर्क में आकर बाल बेजान होने लगते हैं। ऐसे में अगर बालों की देखभाल न की जाए, तो जड़े कमजोर होने लगती हैं। इसके अलावा, डाइट में पोषण की कमी न होने से भी बालों की जड़े कमजोर होने लगती है। इन कारणों से बालों का झड़ना बढ़ जाता है। ऐसे में मेथी, रोजमेरी और गुड़हल से बना हेयर मास्क फायदेमंद हो सकता है। रोजमेरी बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में मदद करती है। मेथी दाना और गुड़हल स्कैल्प क्लीन करते हैं जिससे बाल बढ़ते हैं। आइए लेख में जानें यह हेयर मास्क कैसे तैयार करना है।

01 - 2025-01-16T193624.322

हेयर फॉल कंट्रोल करने के लिए बनाएं मेथी दाना और गुड़हल का हेयर मास्क

  • गुड़हल- 2 फूल
  • मेथी दाना- 3 चम्मच
  • रोजमेरी- कुछ तनिया

बनाने का तरीका

हेयर मास्क बनाने के लिए मेथी दाने को पानी में भिगोकर रातभर के लिए रख दें। सुबह उठकर इसे उबालें और इसमें कुछ रोजमेरी की तनिया भी डालें। हल्का ठंड़ा होने पर मिक्सी में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसमें सूखे गुड़हल के फूल को पीसकर इसका पाउडर डालें। पेस्ट बनाकर बालों पर लगाएं। आपको इस पेस्ट को जड़ों से लंबाई तक बालों पर इसे अच्छे से लगाना है। इसे कम से कम आधे घंटे तक लगाकर रखें और सूखने के बाद सादे पानी से बाल धो लें। इस हेयर मास्क को आपको सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करना है।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में बालों को घना बनाने के लिए लगाएं गुड़हल और चावल का मास्क, जानें बनाने का तरीका

हेयर फॉल रोकने के लिए कैसे फायदेमंद है यह हेयर मास्क

मेथी दाना जड़ों को मजबूत करता है और इससे पूरी हेयर हेल्थ को फायदा होता है। रोजमेरी के इस्तेमाल से बालों का झड़ना कम होता है। गुड़हल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों के लिए जरूरी होते हैं। गुड़हल का पाउडर स्कैल्प को क्लीन भी करता है जिससे हेयर फॉल रूकता है।

बालों के लिए मेथी और गुड़हल के हेयर मास्क के अन्य फायदे

अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो रहे हैं, तो इसे इस्तेमाल करने से आपको फायदा होगा। गुड़हल बालों में शाइन लाएगा और बालों को स्मूद बनाएगा। रोजमेरी हेयर ग्रोथ में मदद करेगा। मेथी दाने से इस्तेमाल से स्कैल्प हेल्दी रहेगी। इसे इस्तेमाल करने से आपके बालों में शाइन भी बढ़ेगी।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में स्कैल्प को हाइड्रेट रखने के लिए लगाएं नारियल के दूध से बने ये 5 हेयर मास्क

इस हेयर मास्क को लगातार तीन महीने इस्तेमाल करने के बाद आपको फर्क नजर आने लगेगा। अगर आपको स्कैल्प से जुड़ी कोई समस्या रहती है, तो पैच टेस्ट के बाद ही इस हेयर मास्क को इस्तेमाल करें। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो शेयर करना न भूलें।

Read Next

सर्दियों में बालों को डैमेज होने से कैसे बचाएं? एक्सपर्ट से जानें टिप्स

Disclaimer