Methi Hair Mask For Hair Growth: बालों की हेल्दी ग्रोथ के लिए पोषण और देखभाल दोनों जरूरी है। पोषण को आप अच्छी डाइट से पूरा कर सकते हैं। लेकिन बालों में शाइन लाने के लिए देखभाल ही सबसे जरूरी है। बिजी लाइफस्टाइल के साथ बालों की देखभाल करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बाल कमजोर होने लगते हैं। साथ ही, बालों की शाइन भी कम होने लगती है। इस समय काम आते हैं दादी-नानी के नुस्खे। इनमें केवल प्राकृतिक चीजें इस्तेमाल की जाती हैं। इसी तरह का एक पुराना नुस्खा है चावल और मेथी दाने का हेयर मास्क। इसे बनाना और लगाना दोनों ही बहुत आसान है। सप्ताह में दो बार इस्तेमाल के बाद से ही आपको असर नजर आने लगेगा। आइए जानें चावल और मेथी दाने का हेयर मास्क कैसे बनाना है।
बालों की हेल्दी ग्रोथ के लिए चावल और मेथी का हेयर मास्क कैसे बनाएं- How To Make Rice and Fenugreek Hair Mask For Hair Growth
सामग्री
- मेथी दाना- 1 कटोरी
- चावल- 1 कटोरी
- एलोवेरा- आधी कटोरी
बनाने की विधि
हेयर मास्क बनाने के लिए रात में मेथी और चावल पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इन दोनों चीजों को एक साथ पीस लें। पेस्ट तैयार करने के बाद इसे छान लें। इस पेस्ट में आपको आधी कटोरी एलोवेरा जेल मिलाना है। इस हेयर मास्क को जड़ों से बालों की लंबाई तक अच्छे से लगाएं। इस हेयर मास्क को आप सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। बाल धोने से एक घंटे पहले इसे लगाएं और सादे पानी से बाल धो लें।
इसे भी पढ़ें- बालों पर लगाएं दही और मेथी दाने से बना हेयर मास्क, दूर होंगी ये 4 समस्याएं
चावल और मेथी के हेयर मास्क के फायदे- Benefits of Rice and Fenugreek Hair Mask
बालों में शाइन बनाए रखें- Keep Hair Healthy
बालों में शाइन बनाए रखने के लिए यह हेयर मास्क फायदेमंद है। इसमें एलोवेरा जेल इस्तेमाल किया गया है। यह बालों में शाइन लाने और बालों को हेल्दी रखने में मदद करता है। अगर आपके बाल बेजान और रूखे हो गए हैं, तो ऐसे में भी यह हेयर मास्क आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
हेल्दी ग्रोथ में मदद कर- Helps In Healthy Growth
बालों को हेल्दी ग्रोथ के लिए भी यह हेयर मास्क फायदेमंद है। इसमें मेथी दाना और चावल दोनों इस्तेमाल किया गया है। ये दोनों चीजें ही बालों की हेल्दी ग्रोथ के लिए फायदेमंद होती हैं। मेथी दाना जड़ों को मजबूत करने में मदद करता है। वहीं चावल बालों को बढ़ाने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें- बालों पर लगाएं हरी मेथी दाने, कलौंजी और दही से बना हेयर मास्क, मजबूत और घने बनेंगे बाल
बालों को हेल्दी बनाए- Keeps Hair Healthy
बालों को हेल्दी रखने के लिए यह हेयर मास्क फायदेमंद है। इसमें मौजूद एलोवेरा, मेथी दाना और चावल सभी चीजें बालों को मजबूती देती हैं। इनके इस्तेमाल से बालों में शाइन भी बरकरार रहती है। ये बालों को सॉफ्ट और स्मूद रखने में भी मददगार है।
अगर आपको बालों से जुड़ी कोई समस्या है, तो आपको डॉक्टर की सलाह पर ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए।