Best Homemade Hair Mask- सुंदर, काले, घने, लंबे और मुलायम बाल ज्यादातर लड़कियों की चाह होती है। लेकिन पसीने, प्रदूषण और खराब डाइट के कारण कई महिलाएं ड्राई और बेजान बालों से परेशान रहती हैं। बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए तरह-तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करने के बाद भी महिलाएं अपने बालों से खुश नहीं हो पाती है। बालों पर महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के अलावा इन्हें अच्छी और सही केयर की जरुरत होती है। ऐसे में आप मार्केट के केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किए बिना ही अपने बालों को मुलायम और चमकदार बना सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ही घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने से बाल लंबे, मजबूत और चमकदार होंगे।
करी पत्ता, मेथी और दही का हेयर मास्क कैसे बनाएं? - How To Make Curry Leaves, Fenugreek Seeds And Curd Hair Mask in Hindi?
सामग्री-
- करी पत्ता- मुट्ठी भर
- मेथी के बीज- 2 बड़े चम्मच
- दही- 1/2 कप
हेयर मास्क बनाने की विधि-
- 2 बड़े चम्मच मेथी के दानों को रात भर पानी में भिगोकर रख दें।
- अगले दिन, भीगे हुए मेथी के दानों को ताजी करी पत्तियों के साथ मिलाकर मिक्सर जार में डालकर ब्लेंड कर लें।
- मेथी और करी पत्ते के पेस्ट में दही डालें और इस मिश्रण को एक चिकना पेस्ट बनने तक अच्छी तरह मिलाएं।
- अब इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
- स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार के लिए कुछ मिनटों तक अपने स्कैल्प की धीरे-धीरे मालिश करें।
- हेयर मास्क को अपने बालों पर 1 घंटे तक लगा रहने दें।
- फिर गुनगुने पानी से अच्छी तरह बालों को धो लें, अगर जरुरत हो तो आप शैंपू भी कर सकते हैं।
करी पत्ता, मेथी और दही हेयर मास्क के फायदे - Benefits Of Curry Leaves, Fenugreek Seeds And Curd Hair Mask in Hindi
- करी पत्ते और मेथी के बीज में प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट होता है, ऐसे में इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाने से बाल मजबूत होते हैं और इनके टूटने-झड़ने की समस्या कम होती है।
- करी पत्ते में बीटा-कैरोटीन और अमीनो एसिड होते हैं, जो बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं, जबकि मेथी के बीज अपने हाई प्रोटीन गुणों के लिए जाना जाता है, जो बालों को हेल्दी रखता है।
- दही आपके स्कैल्प पर एक नेचुरल कंडीशनर के रूप में काम करता है, जो बालों को मॉइस्चराइज और मुलायम बनाता है। यह बालों का झड़ना कम करने और चमक बढ़ाने में मदद करता है।
- मेथी के बीज में एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ को कम करने में मदद करते हैं, जबकि दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्कैल्प को एक्सफोलिएट करता है।
- इस मास्क के नियमित उपयोग से स्कैल्प को पोषण मिलता है, जिससे बाल मजबूत बनते हैं।
बालों को हेल्दी, घने और मजबूत बनाए रखने के लिए नियमित रूप से हफ्ते में 1 बार इस हेयर मास्क का उपयोग जरूर करें, लेकिन पहली बार उपयोग करने वाले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
Image Credit- Freepik