टीनएज में हेयर फाॅल कंट्रोल करने के ल‍िए लगाएं ये 5 DIY हर्बल हेयर पैक, मजबूत और घने बनेंगे बाल

टीनएज में हेयर फॉल रोकने के लिए मेथी, करी पत्ता, आंवला, एलोवेरा से बने 5 DIY हर्बल हेयर पैक आजमाएं, जो बालों को घना और मजबूत बनाएंगे।
  • SHARE
  • FOLLOW
टीनएज में हेयर फाॅल कंट्रोल करने के ल‍िए लगाएं ये 5 DIY हर्बल हेयर पैक, मजबूत और घने बनेंगे बाल


टीनएज में बाल झड़ने (Hair Fall in Teenage) की समस्या बहुत आम हो गई है। हार्मोनल बदलाव, स्‍ट्रेस, अनहेल्दी डाइट और केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स के कारण बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं। ऐसे में नेचुरल उपाय अपनाकर बालों को मजबूत और घना बनाया जा सकता है। हर्बल हेयर पैक्स (Herbal Hair Pack) बालों की जड़ों को पोषण देने के साथ-साथ स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं। बाजार में मौजूद केमिकल युक्त हेयर मास्क की बजाय घरेलू हर्बल हेयर पैक का इस्तेमाल करने से बालों को बिना किसी साइड इफेक्ट्स के नेचुरल मजबूती मिलती है। हम आपको 5 DIY हर्बल हेयर पैक बता रहे हैं, जो खासतौर पर टीनएजर्स के लिए फायदेमंद हैं। ये हेयर पैक न केवल बालों को पोषण देंगे बल्कि उन्हें लंबा, घना और चमकदार भी बनाएंगे।

1. मेथी और दही हेयर पैक- Fenugreek & Yogurt Hair Pack

फायदे:

  • मेथी में मौजूद प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड बालों को मजबूत बनाते हैं।
  • दही स्कैल्प को हाइड्रेट करके डैंड्रफ (Dandruff) कम करता है।
  • यह हेयर पैक (Hair Pack) बालों की जड़ों को पोषण देकर उन्हें तेजी से बढ़ने में मदद करता है।

कैसे बनाएं?:

  • 2 टेबलस्पून मेथी दाने को रातभर भिगोकर पीस लें और इसमें 3 टेबलस्पून दही मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें।

इसे भी पढ़ें- पतले बालों को घना बनाना है? लगाएं ग्रीन टी-दही से बना यह हेयर पैक, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

2. करी पत्ते और नारियल तेल हेयर पैक- Curry Leaves & Coconut Oil Hair Pack

फायदे:

  • करी पत्ते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों को झड़ने (Hair Fall) से रोकते हैं।
  • नारियल तेल बालों की जड़ों को गहराई से पोषण देता है।
  • यह पैक स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर बालों की ग्रोथ (Hair Growth) को तेज करता है।

कैसे बनाएं?:

  • मुट्ठी भर करी पत्तों को नारियल तेल में उबालें और तेल को ठंडा होने दें।
  • इसे स्कैल्प पर मसाज करें और 1 घंटे बाद धो लें।

3. आंवला और शिकाकाई हेयर पैक- Amla & Shikakai Hair Pack

फायदे:

  • आंवला विटामिन-सी से भरपूर होता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत करता है।
  • शिकाकाई एक नेचुरल क्लींजर है, जो स्कैल्प की सफाई करता है।
  • यह पैक बालों की नेचुरल चमक (Natural Hair Shine) को बरकरार रखता है।

कैसे बनाएं?:

  • 2 टेबलस्पून आंवला पाउडर और 2 टेबलस्पून शिकाकाई पाउडर में गुनगुना पानी मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इसे बालों में लगाकर 40 मिनट बाद धो लें।

4. एलोवेरा और नीम हेयर पैक- Aloe Vera & Neem Hair Pack

hair-pack-for-teenagers

फायदे:

कैसे बनाएं?:

  • 2 टेबलस्पून एलोवेरा जेल और 1 टेबलस्पून नीम पाउडर को मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इसे स्कैल्प और बालों पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें।
  • इस पेस्‍ट में बादाम का तेल शाम‍िल करने से बालों में शाइन आती है और बाल मुलायम बनते हैं।

5. मेहंदी और दही हेयर पैक- Henna & Yogurt Hair Pack

फायदे:

  • मेहंदी बालों को नेचुरली कंडीशन करती है और उनका टेक्सचर सुधारती है।
  • दही बालों को डीप हाइड्रेशन देकर उन्हें मुलायम बनाता है।
  • यह पैक स्कैल्प में सीबम बैलेंस करके हेयर फॉल (Hair Fall) को कम करता है।

कैसे बनाएं?:

  • 3 टेबलस्पून हरी मेहंदी पाउडर को दही में मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इसे बालों पर लगाएं और 45 मिनट बाद धो लें।

टीनएज में बाल झड़ने की समस्या को रोकने के लिए इन DIY हर्बल हेयर पैक्स का इस्तेमाल करें। ये नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने हेयर पैक बालों को पोषण देने के साथ-साथ उन्हें लंबा, घना और मजबूत बनाते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

विटामिन E की कमी से स्किन और बालों पर दिखते हैं ये लक्षण, जानें इससे बचाव का तरीका

Disclaimer