घने बालों के ल‍िए लगाएं आंवला-हल्‍दी से बना यह हेयर पैक, हेयर फॉल से भी म‍िलेगी राहत

आंवला-हल्दी हेयर पैक बालों को घना और मजबूत बनाता है, हेयर फॉल कम करता है, डैंड्रफ हटाता है और स्कैल्प को पोषण देकर बालों की ग्रोथ बढ़ाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
घने बालों के ल‍िए लगाएं आंवला-हल्‍दी से बना यह हेयर पैक, हेयर फॉल से भी म‍िलेगी राहत

आज के समय में हर कोई घने, मजबूत और खूबसूरत बालों की ख्वाहिश रखता है। हालांकि बदलती जीवनशैली, तनाव और प्रदूषण बालों की सेहत पर बुरा असर डालते हैं। नतीजतन, बाल झड़ने, डैंड्रफ और बालों की कमजोर जड़ों की समस्या आम हो गई है। ऐसे में प्राकृतिक उपाय बालों की सेहत के लिए सबसे सुरक्षित और असरदार माने जाते हैं। आंवला और हल्दी बालों की देखभाल के लिए सदियों से इस्‍तेमाल किए जा रहे हैं। आंवला विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो बालों को घना और मजबूत बनाने के साथ उनकी चमक भी बढ़ाता है। वहीं, हल्दी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प को स्वस्थ रखते हैं और डैंड्रफ से राहत दिलाते हैं। इन दोनों को मिलाकर बनाए गए हेयर पैक का इस्‍तेमाल न केवल बालों को झड़ने से रोकता है, बल्कि उनके प्राकृतिक विकास में भी मदद करता है। इसके नियमित इस्‍तेमाल से बाल घने और मजबूत बनते हैं। इस लेख में हम जानेंगे आंवला-हल्दी हेयर पैक को बनाने का तरीका, उसे लगाने का तरीका और इसके फायदे।

आंवला-हल्दी हेयर पैक बनाने का तरीका- How to Make Amla and Turmeric Hair Pack

amla-turmeric-hair-pack

सामग्री:

  • आंवला पाउडर
  • हल्दी पाउडर
  • दही
  • नींबू का रस

बनाने का तरीका:

  • हेयर पैक बनाने के ल‍िए एक कटोरी में आंवला पाउडर और हल्दी पाउडर डालें।
  • इसमें दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • पेस्ट को स्मूद बनाने के लिए नींबू का रस मिलाएं।
  • मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें और इसे 5 मिनट के लिए रख दें।

लगाने का तरीका:

  • सबसे पहले बालों को हल्के गीले कर लें।
  • इस पेस्ट को जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं।
  • उंगलियों से हल्के हाथों से मालिश करें ताकि यह स्कैल्प में अच्छे से समा जाए।
  • इसे 30-40 मिनट तक बालों में लगा रहने दें।
  • गुनगुने पानी और माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें।
  • हफ्ते में 1-2 बार इसका इस्‍तेमाल करें।
  • आंवला और हल्‍दी पाउडर को म‍िक्‍स करके स्‍टोर करके रखें, जब हेयर पैक बनाना हो, तो उसमें नार‍ियल तेल म‍िलाकर पैक बना लें।

इसे भी पढ़ें- बालों की लंबाई बढ़ाने के इस्तेमाल करें ये हेयर पैक, जानें इसे बनाने का तरीका

आंवला-हल्दी हेयर पैक के फायदे- Amla Turmeric Hair Pack Benefits

आंवला-हल्दी हेयर पैक को लगाने के कई फायदे होते हैं-

  • आंवला बालों के विकास को बढ़ावा देता है और उन्हें प्राकृतिक चमक देता है।
  • हल्दी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण डैंड्रफ और स्कैल्प इन्फेक्शन को खत्म करते हैं।
  • आंवला में विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं।
  • दही स्कैल्प को मॉइश्चराइज करके ड्राइनेस को कम करते हैं।
  • नींबू का रस और हल्दी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देते हैं, जिससे बाल जल्दी बढ़ते हैं।

काम के टिप्स

  • इस हेयर पैक को लगाने से पहले बालों को अच्छे से कंघी कर लें।
  • पैक को धोने के बाद बालों में कंडीशनर लगाना न भूलें।
  • प्राकृतिक सामग्री से एलर्जी हो, तो इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

आंवला-हल्दी का यह हेयर पैक आपके बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए एक असरदार और प्राकृतिक उपाय है। इसे नियमित रूप से अपनाएं और बालों में फर्क महसूस करें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

क्या वाकई फोन के कारण चेहरे पर मुंहासे हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें

Disclaimer