बालों का झड़ना आज एक आम समस्या बन चुकी है, जो महिलाओं और पुरुषों दोनों को प्रभावित कर रही है। स्ट्रेस, गलत खान-पान, हार्मोनल बदलाव, प्रदूषण और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स इसके प्रमुख कारण हैं। ऐसे में लोग महंगे शैंपू, सीरम और ट्रीटमेंट्स पर हजारों रुपए खर्च कर देते हैं, लेकिन कई बार इससे फर्क नहीं पड़ता। लखनऊ के विकास नगर में स्थित प्रांजल आयुर्वेदिक क्लीनिक के डॉ मनीष सिंह ने बताया कि आयुर्वेद में बालों की देखभाल के लिए प्राकृतिक औषधियों को सबसे असरदार माना गया है। उनमें से तुलसी और आंवला का विशेष स्थान है। तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्कैल्प को साफ रखकर बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। वहीं आंवला, बालों की जड़ों को पोषण देने के साथ उन्हें मजबूत बनाता है और समय से पहले सफेद होने से भी रोकता है। इस लेख में हम बताएंगे कि आप घर पर आसानी से तुलसी-आंवला हेयर ऑयल कैसे बना सकते हैं, उसका सही तरीके से इस्तेमाल कैसे करें और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि बालों का झड़ना कम होकर फिर से घना और मजबूत हो सके।
तुलसी-आंवला तेल लगाने के फायदे- Benefits of Applying Tulsi Amla Hair Oil
- बालों का झड़ना कम होता है। जड़ों को पोषण देकर हेयर फॉल रोकता है।
- स्कैल्प को साफ करता है। तुलसी एंटी-बैक्टीरियल गुणों से स्कैल्प को डिटॉक्स करती है।
- डैंड्रफ को दूर करता है। इस तरह रूसी और खुजली में राहत मिलती है।
- बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है। आंवला बालों की लंबाई और घनत्व बढ़ाने में मदद करता है।
- सफेद बालों की समस्या को कम करता है।
- नियमित इस्तेमाल से बालों में शाइन आती है।
- स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन सुधारता है। मसाज से बालों की जड़ों तक ऑक्सीजन पहुंचती है।
- पतले और टूटने वाले बालों को मजबूती देता है।
- इस तेल में तुलसी की खुशबू और मसाज, माइंड को रिलैक्स करती है जिससे स्ट्रेस के लक्षण दूर होते हैं।
इसे भी पढ़ें- बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए घर पर बनाएं खास आयुर्वेदिक तेल, जानें तरीका
घर पर तुलसी-आंवला तेल कैसे बनाएं?- How to Make Tulsi Amla Oil at Home
सामग्री:
- 1 कप नारियल तेल या तिल का तेल
- 1 मुट्ठी ताजी तुलसी की पत्तियां
- 2 बड़े चम्मच आंवला पाउडर या 4-5 ताजे आंवले (कद्दूकस किए हुए)
विधि:
- सबसे पहले तुलसी की पत्तियों को धोकर सुखा लें।
- एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें आंवला डालें।
- थोड़ी देर बाद तुलसी की पत्तियां डालें और धीमी आंच पर 10-15 मिनट पकाएं।
- जब पत्तियां कुरकुरी हो जाएं और तेल का रंग बदलने लगे, तो गैस बंद कर दें।
- ठंडा होने पर इसे छानकर कांच की बोतल में भर लें।
- यह तेल 2-3 हफ्ते तक सुरक्षित रहता है।
तुलसी-आंवला तेल का इस्तेमाल कैसे करें?- How to Use Tulsi Amla Hair Oil
- हफ्ते में 2-3 बार इस तेल को स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं।
- हल्के हाथों से, उंगलियों की मदद से 5-10 मिनट मसाज करें ताकि ब्लड सर्कुलेशन बढ़े।
- तेल को कम से कम 1-2 घंटे या रातभर के लिए छोड़ दें।
- हल्के शैंपू से बाल धो लें।
- नियमित इस्तेमाल से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और हेयर फॉल धीरे-धीरे कम होने लगता है।
इन बातों का ध्यान रखें ध्यान
- तेल को हमेशा कांच की बोतल में स्टोर करें।
- अगर स्कैल्प पर बहुत ज्यादा खुजली या एलर्जी हो, तो पहले पैच टेस्ट करें।
- तेल को ज्यादा गर्म न करें, नहीं तो उसके पौष्टिक तत्व नष्ट हो सकते हैं।
- ताजे आंवले न मिलें, तो आंवला पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
तुलसी और आंवला जैसे प्राकृतिक तत्वों से बना हेयर ऑयल न सिर्फ बालों के झड़ने को रोकता है, बल्कि उन्हें अंदर से स्वस्थ, मजबूत और चमकदार भी बनाता है। अगर आप कैमिकल प्रोडक्ट्स से थक चुके हैं और एक नेचुरल, सस्ता व असरदार विकल्प चाहते हैं, तो यह तेल आपके लिए बेहतरीन है। हफ्ते में 2 बार इसका सही तरीके से इस्तेमाल करें और कुछ ही हफ्तों में फर्क महसूस करें।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
FAQ
बाल बहुत झड़ते हैं तो कौन सा तेल लगाना चाहिए?
आंवला, भृंगराज, नारियल या तुलसी-आंवला युक्त तेल लगाएं। ये जड़ों को पोषण देकर बालों का झड़ना कम करते हैं और हेयर ग्रोथ को बढ़ाते हैं।किसकी कमी से बाल झड़ते हैं?
आयरन, विटामिन-डी, बी12, बायोटिन और प्रोटीन की कमी से बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं। पोषण की कमी स्कैल्प हेल्थ को भी प्रभावित करती है।क्या खाने से बाल घने होते हैं?
प्रोटीन युक्त आहार (अंडा, दालें), मेवे, हरी सब्जियां, आंवला, बीज और विटामिन्स से भरपूर चीजें खाने से बाल घने होते हैं।