Doctor Verified

बारिश के मौसम में बाल ज्यादा क्यों झड़ते हैं? बता रहे हैं डॉक्टर

Causes of hairfall during rainy season: बारिश के मौसम में बाल झड़ने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। हालांकि, यह समस्या आमतौर पर कई लोगों को होती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बारिश के मौसम में बाल ज्यादा क्यों झड़ते हैं? बता रहे हैं डॉक्टर

Causes of hairfall during rainy season: बाल झड़ने और टूटने की समस्या आज के समय में तेजी से बढ़ रही है। बालों से जुड़ी परेशानियों से राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं, लेकिन कई बार इसका सकारात्मक परिणाम नहीं मिलता है। क्या आप जानते हैं बारिश के मौसम में बाल ज्यादा क्यों झड़ते हैं? अक्सर आपने अपने आस-पास के लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि बारिश के मौसम में उनके बाल झड़ रहे हैं और बालों की ग्रोथ काफी कम हो गई है। लेकिन, यह कहना कितना सही है आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानेंगे।

बारिश के मौसम में बाल झड़ने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। हालांकि, यह समस्या आमतौर पर कई लोगों को होती है। इसलिए अगर आपको पहले से ही बाल टूटने और झड़ने की समस्या है तो ऐसे में बारिश के मौसम में आपको खास ध्यान देने की जरूरत है। बारिश में अपने बालों की देखभाल करना काफी जरूरी होता है। इस बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए हमने राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से बातचीत की। (Baarish ke Mausam me Baal Jyada Kyu Jhadte Hain) - 

बारिश के मौसम में बाल ज्यादा क्यों झड़ते हैं?

1. स्कैल्प पर तेल जमना

बारिश के मौसम में आमतौर पर स्कैल्प थोड़ा सा तैलीय हो जाता है। दरअसस, ऐसे में बालों पर नैचुरल ऑयल जम जाता है, जिसके कारण बालों की ग्रोथ ठीक तरह से नहीं होती है और बालों के टूटने और झड़ने की समस्या हो सकती है। ऐसा आमतौर पर इसलिए होता है क्योंकि बारिश होने के बाद स्कैल्प में नमी आ जाती है, जिसके कारण स्कैल्प ऑयली हो जाता है। 

Causes of hairfall during rainy season-inside

2. नमी के कारण झड़ सकते हैं बाल

बाल झड़ने के मामले ज्यादातर बरसात के मौसम में इसलिए देखे जाते हैं क्योंकि बारिश में स्कैल्प पर नमी हो जाती है, जिससे कई बार हेयर फॉलिकल्स यानि बालों की जड़ें न केवल कमजोर होने लगती हैं, बल्कि स्कैल्प पर तेल जमने के कारण हेयर फॉलिकल्स ब्लॉक भी हो सकते हैं। इससे बालों की जड़ों तक पोषण ठीक तरह से नहीं पहुंच पाता है, जिसके चलते आपके बाल ज्यादा टूट सकते हैं।

3. दूषित पानी के संपर्क में रहने से

बारिश के मौसम में बाल टूटने और झड़ने की समस्या आमतौर पर बरसात के दूषित पानी के संपर्क में आने के कारण भी हो सकती है। दरअसल, बारिश के मौसम में पानी में कई ऐसे दूषित तत्व जम जाते हैं, जिसका असर आपके बालों पर देखने को मिल सकता है। ऐसे में स्कैल्प का पीएच लेवल भी प्रभावित हो सकता है, जिसके कारण बालों के झड़ने और टूटने की समस्या ज्यादा हो सकती है। इसके लिए आपको बारिश के दूषित पानी के संपर्क में आने से बचना चाहिए। 

4. हार्ड वाटर के कारण

बारिश के पानी को आमतौर पर हार्ड वाटर माना जाता है। यह पानी पीने योग्य कम होता है, जिससे लोग इसे पीते नहीं हैं, बल्कि इसका इस्तेमाल तो त्वचा और बालों के लिए भी कई तरीकों से नुकसानदायक हो सकता है। बारिश के पानी में मैग्नीशियम और कैल्शियम जम जाते हैं, जो स्कैल्प पर जाकर खुजली और जलन का कारण बनने के साथ ही साथ स्कैल्प और हेयर फॉलिकल्स को भी प्रभावित करते हैं। इसके इस्तेमाल से आपके बाल न केवल ड्राई हो सकते हैं, बल्कि झड़ भी सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें - बारिश के दिनों में एक्जिमा क्यों बढ़ जाता है? डॉक्टर से जानें इसके कारण 

5. फंगल इंफेक्शन

अगर आप फंगल इंफेक्शन के शिकार हो जाते हैं तो इसका असर आपके बालों पर पड़ सकता है। बारिश के मौसम में आमतौर पर लोग फंगल इंफेक्शन की चपेट में आ जाते हैं। जिसका असर आपको बाल झड़ने के तौर पर देखा जा सकता है। दरअसल, ऐसे में फंगस आपके हेयर फॉलिकल्स को कमजोर बना देते हैं, जिससे बाल झड़ सकते हैं।

FAQ

  • बारिश में हेयर फॉल कैसे रोके?

    बारिश में हेयर फॉल रोकने के लिए आपको बारिश के पानी के संपर्क में आने से बचना चाहिए साथ ही साथ अपने खान-पान को लेकर भी थोड़ा एक्टिव रहना चाहिए। 
  • एक दिन में कितने नए बाल उगते हैं?

    बालों के झड़ने से रोकने के लिए आपको नारियल तेल, ऑलिव ऑयल, जोजोबा ऑयल और भृंगराज का तेल इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपके बालों की समस्या कम हो सकती है। 
  • एक दिन में कितने नए बाल उगते हैं?

    एक दिन में औसतन 50 से 100 बाल झड़ते हैं। लेकिन, यह हर किसी की अपनी शारीरिक स्थिति पर निर्भर करता है। सभी लोगों में एक जैसी स्थिति नहीं होती है। 

 

 

 

Read Next

मानसून में बाल झड़ने की समस्या कम करने के लिए अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक टिप्स

Disclaimer

TAGS