Doctor Verified

हेयर फॉल कंट्रोल के लिए सरसों के तेल में मिक्स करें प्याज और लौंग, बाल होंगे मजबूत

Can we mix onion and clove with mustard oil for hair growth : हेयर फॉल कंट्रोल करने के लिए आप सरसों के तेल में प्याज और लौंग को मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
हेयर फॉल कंट्रोल के लिए सरसों के तेल में मिक्स करें प्याज और लौंग, बाल होंगे मजबूत


Can we Mix Onion and Clove with Mustard Oil for Hair Growth : बालों के झड़ने की समस्या महिलाओं और पुरुषों दोनों को ही होती है। यह समस्या आमतौर पर किसी भी मौसम में हो सकती है, लेकिन बदलते मौसम में लोग बाल झड़ने की समस्या का ज्यादा सामना करते हैं। अक्सर लोग बाल झड़ने की समस्या का सामना कर रहे होते हैं, तो महंगे और केमिकल युक्त हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बाद भी कई बार लोगों को मनचाहे रिजल्ट्स नहीं मिल पाते हैं। अगर आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की जगह असरदार दादी और नानी के नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करने से व्यक्ति को यह फायदा होगा कि अगर बाल झड़ना बंद नहीं हुए, तब भी यह समस्या बढ़ेगी नहीं। इससे व्यक्ति को किसी तरह के साइड इफेक्ट का सामना नहीं करना पड़ता है। यही वजह है कि आज के इस आर्टिकल में हम Dr. Hitendra Singh Gautam B.A.M.S. (D.U.) से सरसों के तेल में प्याज और लौंग मिलाकर लगाने से होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं।

सरसों का तेल बालों के लिए फायदेमंद क्यों है?- Why is Mustard Oil Beneficial for Hair

mustard oil

सरसों का तेल बालों के लिए गुणकारी होता है, क्योंकि यह बालों के टूटने जैसी समस्याओं को रोकने में मदद कर सकता है। इसमें ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड होते हैं। साथ ही, इस तेल में विटामिन-ई और एंटी-ऑक्सीडेंट की अच्छी मात्रा पाई जाती है। इससे बालों की कई छोटी-बड़ी समस्याओं से बचा जा सकता है। आइए अब प्याज और लौंग से बालों को होने वाले फायदे जानते हैं।

इसे भी पढ़ें- बालों को झड़ने से रोकने के लिए कारगर है हलीम के बीज का तेल, जानें बनाने का तरीका

प्याज से बालों को होने वाले फायदे- Benefits of Onion

बता दें कि प्याज में मौजूद सल्फर, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण बालों के लिए फायदेमंद होते हैं। प्याज का रस लगाने से बालों का झड़ना कम होता है, नए बाल उगते हैं और बाल घने भी बन सकते हैं। यही वजह है कि बालों के लिए प्याज को फायदेमंद माना जाता है।

लौंग से बालों को होने वाले फायदे- Benefits of Cloves for Hair

लौंग सेहत के साथ-साथ बालों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती है। लौंग में मौजूद पोषक-तत्व और गुण बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। यह मसाला बालों की ग्रोथ में मदद कर सकता है। लौंग के सेवन से बाल मजबूत होते हैं और बालों से जुड़ी कई समस्याओं से बचा जा सकता है।

कैसे बनाएं बालों के लिए तेल- How to make Oil for Hair

बालों की कई समस्याओं से राहत दिलाने वाले इस तेल को बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कढ़ाई में सरसों के तेल को गर्म करना है। इसमें लौंग और प्याज डालकर अच्छी तरह से उबाल लें। ध्यान रखें कि इस तेल को तब तक उबालना है, जब तक तेल का रंग काला न हो जाएं। इसके बाद तेल को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। आप इस तेल को किसी बोतल में स्टोर करके रख सकते हैं।

ये कॉम्बिनेशन लगाने से होने वाले फायदे- Benefits of Applying this Combination

अगर आप बालों को झड़ने से रोकना चाहते हैं, तो सरसों के तेल में प्याज और लौंग को मिलाकर सिर पर लगा सकते हैं। दरअसल, प्याज में सल्फर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बालों को मजबूत बनाते हैं। साथ ही, लौंग में विटामिन, आयरन, कैल्शियम, बीटा कैरोटीन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों का झड़ना, समय से पहले सफेद होना और डैंड्रफ जैसी समस्याओं से बचा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- क्या विटामिन-ई कैप्सूल बालों का झड़ना रोक सकता है? जानें डॉक्टर की राय

कुल मिलाकर, यह तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। अगर इसे लगाने की बात करें, तो आप तेल को अच्छी तरह से स्कैल्प पर लगाएं। आप इस तेल को सिर धोने से 1 घंटे पहले या रात भर के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें। इसके बाद आपको किसी माइल्ड शैंपू की मदद से बालों को धोना है। यह तेल बालों के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है।

Read Next

महाराष्ट्र के बुलढाणा में सामने आई बाल झड़ने की रहस्यमयी घटना, गेहूं में सेलेन‍ियम बन रहा आफत: स्‍टडी

Disclaimer