महाराष्ट्र के बुलढाणा में सामने आई बाल झड़ने की रहस्यमयी घटना, गेहूं में सेलेन‍ियम बन रहा आफत: स्‍टडी

बुलढाणा में एक अजीब घटना सामने आई है ज‍िसमें लोगों के बाल झड़ रहे हैं। इसका कारण गेहूं में मौजूद सेलेन‍ियम की ज्‍यादा मात्रा बताई जा रही है।
  • SHARE
  • FOLLOW
महाराष्ट्र के बुलढाणा में सामने आई बाल झड़ने की रहस्यमयी घटना, गेहूं में सेलेन‍ियम बन रहा आफत: स्‍टडी


महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक रहस्यमयी बीमारी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बीमारी की वजह से लोगों के बाल झड़ने शुरू हो गए हैं। आलम यह है कि इस बीमारी से 18 गांवों के लोग पीड़ित हैं। शुरुआत में 3 गांव के लोगों के बाल अचानक झड़ने की घटना सामने आई। बाद में ये बीमारी धीरे-धीरे बढ़ती गई और अब 18 गांवों के लोग इससे पीड़ित हैं। हालांकि ये कौन सी बीमारी है इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। पिछले तीन दिनों में अबतक करीब 300 लोग गंजेपन का शिकार हो गए हैं। इस बीमारी को लेकर नागरिकों में चिंता और डर का माहौल दिखाई दे रहा है। इसका असर सिर्फ पुरुषों ही नहीं बल्कि महिलाओं और बच्चों में भी देखने को मिल रहा है। इस घटना के बाद, एक स्‍टडी सामने आई है ज‍िसमें यह बताया गया है क‍ि बालों के झड़ने का कारण खराब क्‍वॉल‍िटी का पानी या शैंपू नहीं, बल्‍क‍ि अनाज है। जो अनाज पंजाब-हर‍ियाणा से आता है उसमें भारी मात्रा में सेलेन‍ियम मौजूद है ज‍िसके कारण लोगों के बाल झड़ रहे हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने Dr. Atula Gupta, Chief Dermatologist and Medical Director, Skinaid Clinic, Gurgaon से बात की।

गेहूं में सेलेन‍ियम की ज्‍यादा मात्रा से झड़ रहे हैं बाल: स्‍टडी

पद्म श्री डॉ हिम्मतराव बावस्कर द्वारा की गई एक स्‍टडी सामने आई है। इस स्‍टडी में बताया गया है क‍ि बुलढाणा क्षेत्र में लोग ज‍िस गेहूं का सेवन कर रहे हैं उसमें सेलेन‍ियम की मात्रा ज्‍यादा है। स्‍टडी के मुताबि‍क, सेलेन‍ियम की मात्रा 600 गुना ज्‍यादा है। गेहूं में सेलेन‍ियम की सामान्‍य मात्रा 1.9 एमजी प्रत‍ि क‍िलो होना चाह‍िए वहीं सैंपल में यह मात्रा 14.52 एमजी प्रत‍ि क‍िलो होनी चाह‍िए। आईसीएमआर ने अपनी र‍िपोर्ट केंद्र सरकार को दे दी है, हालांक‍ि उससे संबंध‍ित जानकारी को अभी तक अध‍िकार‍ियों द्वारा साझा नहीं क‍िया गया है।

इसे भी पढ़ें- बालों के पतले होने और झड़ने में होता है अंतर, कारण और लक्षण से समझें फर्क

क्या हैं रहस्यमयी बीमारी के लक्षण?

hair-loss

इन गावों में फैली बीमारी आखिर कौन सी है यह कोई नहीं बता पा रहा है। इस बीमारी में पहले दिन व्यक्ति के सि‍र में खुजली शुरू होती है फिर दूसरे दिन से बाल गिरने शुरू हो जाते हैं और तीसरे दिन मरीज गंजा हो जाता है। सबसे बड़ी बात है कि इस बीमारी से पीड़ितों में सबसे ज्यादा महिलाएं हैं।

6-7 दिन में झड़ जाते हैं पूरे बाल

जानकारी के मुताब‍िक, एक बार बार झड़ना शुरू हुए, तो फिर 6-7 दिन के अंदर सिर के पूरे बाल झड़ जाते हैं। इस बीमारी की वजह से लोग पूरी तरह से टकले हो रहे हैं। वहीं बुलढाणा जिले का स्वास्थ्य विभाग इस बारे में जांच करने के लिए गांव में पहुंचा है और मरीजों की जांच की जा रही है। इस बीमारी के डर से बहुत से लोगों ने अपने पूरे बाल कटवा लिए हैं।

सेलेन‍ियम की ज्‍यादा मात्रा है बालों के ल‍िए नुकसानदायक- High Selenium Affects Hair Growth

डॉ अतुला ने बताया क‍ि ज्‍यादा मात्रा में सेलेनियम लेने और बाल झड़ने के बीच संबंध को लेकर कई वैज्ञानिक शोध हुए हैं-

  • केस स्टडी: एक व्यक्ति को सेलेनियम सप्लीमेंट और ज्यादा मात्रा में नट्स खाने से बाल झड़ने और नाखूनों में बदलाव की समस्या हुई। जब उसने इनका सेवन बंद किया, तो छह महीनों में बालों की ग्रोथ हुई और नाखूनों की समस्या भी कम हो गई।
  • सीडीसी रिपोर्ट: एक महिला ने हाई सेलेनियम सप्लीमेंट लेना शुरू किया और सिर्फ 11 दिनों बाद उसके सिर के बाल तेजी से झड़ने लगे, जिससे लगभग पूरा सिर गंजा हो गया। इसके साथ ही उसे नाखूनों में बदलाव, मतली, थकान और सांस से अजीब तरह की 'खट्टी दूध' जैसी गंध आने लगी।
  • शोध बताते हैं कि लंबे समय तक ज्यादा सेलेनियम लेने से बाल कमजोर होकर, हल्के झटके में ही टूटने लगते हैं। इसके अलावा, नाखून भी कमजोर होकर टूट सकते हैं और त्वचा पर घाव भी हो सकते हैं।
  • ये अध्ययन बताते हैं कि सेलेनियम की सही मात्रा लेना जरूरी है, ताकि बाल झड़ने से बचा जा सके।

जांच के लिए भेजे गए सैंपल

डॉक्टरों की टीम ने पानी के सैंपल भी जांच के लिए भेजे हैं। मरीजों के सिर के हिस्से की बायोप्सी भी करवाई जाएगी, जिससे बीमारी का पता चलेगा। अंदाजा है कि यह फंगल इंफेक्शन है, लेकिन गांव में डर है कि यह फंगल इंफेक्शन है या कुछ और, इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है। ये घटना सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में आकर बाल झड़ने वाले मरीजों की जांच कर रही है। उनके ब्लड संपल भी लिए गए हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Study Source: Pubmed

Study Link: https://pmc.ncbi.nlm.nih.gov/articles/PMC5939011/

image credit: hindustan times

Read Next

क्या मौसम के कारण भी डैंड्रफ की समस्या हो सकती है? बता रहे हैं डॉक्टर

Disclaimer