बढ़ते प्रदूषण, अनियमित खानपान और बालों पर ध्यान न देने की वजह से बालों के झड़ने की समस्या देखने को मिलती है। आज के समय में स्ट्रेस भी बालों के झड़ने की एक मुख्य वजह बन चुकी है। बाल आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करते हैं। लेकिन, कई आज के समय में अधिकतर लोग इस समस्या से परेशान हैं। सिर के बाल झड़ने के साथ ही यदि आपके भौंह, आर्मपिट, और सीने के बाल भी झड़ रहे हैं तो यह एक गंभीर समस्या की ओर इशारा करता है। इस समस्या को एलोपेसिया युनिवर्सलिस (Alopecia Universalis) कहा जाता है। यह एक दुर्लभ और गंभीर ऑटोइम्यून स्थिति है, जिसमें शरीर के सभी हिस्सों से बाल गिरने लगते हैं। यह एलोपेशिया एरीटा (Alopecia Areata) का एक एडवांस रूप है, जिसमें बालों का झड़ना अधिक होता है। फिलहाल, इस रोग का कोई निश्चित इलाज उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसके लक्षणों को नियंत्रित करके रोग की गंभीरता को कम करने का प्रयास किया जाता है। इस लेख में यशोदा अस्पताल के डर्मेटोलॉजिस्ट सीनियर कंसल्टेंट डॉ कुलदीप शर्मा से जानते हैं कि एलोपेसिया युनिवर्सलिस के लक्षण और कारण क्या होते हैं?
एलोपेसिया युनिवर्सलिस के लक्षण - Symptoms Of Alopecia Universalis In Hindi
सिर के बालों गिरना
इस स्थिति में सिर पर मौजूद सभी बाल पूरी तरह से झड़ जाते हैं। यह सामान्य रूप से अचानक शुरू हो सकता है और बालों का झड़ना तेजी से हो सकता है। इस दौरान तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
भौंहों और पलकों के बाल गिरना
इस समस्या में व्यक्ति के सिर के बालों के साथ-साथ, भौंहें और पलकों के बाल भी गिर जाते हैं। यह लक्षण चेहरे की बनावट में एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं और व्यक्ति के मानसिक तनाव बढ़ा सकते हैं।
शरीर के अन्य हिस्सों के बालों का झड़ना
एलोपेसिया युनिवर्सलिस में बालों का कम होना केवल सिर तक सीमित नहीं रहता। यह शरीर के अन्य हिस्सों, जैसे हाथ, पैर, छाती, और पीठ के बालों को भी प्रभावित करता है। शरीर के किसी भी हिस्से में कोई भी बाल नहीं रहते।
नाखूनों में बदलाव
कुछ मामलों में, नाखूनों में भी असामान्य परिवर्तन देखे जा सकते हैं। नाखून पतले, कमजोर, और टूटना शुरु कर देते हैं। इस प्रकार का लक्षण बीमारी की गंभीरता को दर्शाता है।
त्वचा की संवेदनशीलता
बालों के झड़ने के साथ ही त्वचा में संवेदनशीलता बढ़ सकती है। व्यक्ति को स्किन में खुजली, जलन, या सूजन महसूस होती है। हालांकि, हर व्यक्ति में यह लक्षण समान नहीं होते।
एलोपेसिया युनिवर्सलिस के कारण - Causes Of Alopecia Universalis In Hindi
एलोपेसिया युनिवर्सलिस के कारणों को पूरी तरह से समझा नहीं जा सका है, लेकिन इसे ऑटोइम्यून डिसऑर्डर के रूप में जाना जाता है। इसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली अपने ही बालों के रोम (Hair Follicles) को नुकसान पहुंचाती है, जिससे बालों का झड़ना शुरु होता है। इसके कारणों को आगे जानते हैं
ऑटोइम्यून प्रतिक्रिया
एलोपेसिया युनिवर्सलिस मुख्य रूप से एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है। शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली बालों के रोम को बाहरी तत्व समझकर उनको नुकसान पहुंचाती है, जिससे बाल गिरने लगते हैं। ऐसा क्यों होता है, इसका अभी तक कोई स्पष्ट कारण नहीं मिला है।
अनुवांशिकता
यदि परिवार में किसी व्यक्ति को पहले कभी एलोपेशिया की समस्या रही है, तो अन्य लोगों को इस समस्या के होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा जिन लोगों के परिवार में पहले से ही ऑटोइम्यून बीमारियां होती हैं, उनमें एलोपेसिया युनिवर्सलिस होने की संभावना अधिक होती है।
हार्मोनल बदलाव
कुछ मामलों में, हार्मोनल बदलाव भी बालों के झड़ने का कारण बन सकता है। थायरॉइड, पीसीओएस, या अन्य हार्मोनल डिसऑर्डर एलोपेसिया युनिवर्सलिस को ट्रिगर कर सकता है। हार्मोन का असंतुलन बालों की ग्रोथ को बाधित करता है, जिससे बाल झड़ने लगते हैं।
तनाव और मानसिक दबाव
मानसिक तनाव और भावनात्मक दबाव एलोपेसिया युनिवर्सलिस को बढ़ा सकते हैं। तनाव का बढ़ते स्तर के कारण शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है, जिससे यह बालों के रोम को नुकसान पहुंचाती है। कुछ मामलों में, तनाव के कारण अचानक बालों का झड़ना देखा गया है।
इसे भी पढ़ें: दोमुंहे बालों से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे ये 4 टिप्स, एक्सपर्ट से जानें
इसके अलावा, संक्रमण और दवाओं के साइड इफेक्ट के कारण भी बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है। एलोपेसिया युनिवर्सलिस एक जटिल और गंभीर रोग है, जिसमें शरीर के सभी हिस्सों से बाल झड़ जाते हैं। हालांकि इस बीमारी का कोई निश्चित इलाज नहीं है, लेकिन विभिन्न उपचार विधियों से इसके लक्षणों को नियंत्रित किया जा सकता है। इस तरह की समस्या में आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।