सिरदर्द एक बेहद ही आम समस्या है, जो किसी न किसी समय हर व्यक्ति को हुई होगी। सिरदर्द के कई प्रकार होते हैं। यहां तक कि लक्षणों के आधार पर भी सिरदर्द के प्रकारों को अलग-अलग नाम से जाना जाता है। सामान्य रूप से स्ट्रेस, नींद की कमी, शरीर में हार्मोन की कमी और मौसम में बदलाव के चलते भी लोगों को सिरदर्द की समस्या हो सकती है। सिरदर्द होने पर आपको सिर में भारीपन और हल्का दर्द महसूस हो सकता है। कई बार ब्रेन या न्यूरोलॉजिकल समस्या होने पर भी व्यक्ति को सिरदर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपको अचानक सिर में तेज दर्द महसूस होता है, तो यह थंडरक्लैप सिरदर्द का संकेत हो सकता है। अन्य तरह के सिरदर्द धीरे-धीरे होते है, जबकि थंडरक्लैप सिरदर्द (Thunderclap Headaches) करीब 60 सेकंड के अंदर ही काफी तेज हो जाता है। इस लेख में नारायणा अस्पताल के डॉक्टर पंकज वर्मा से जानते हैं कि थंडरक्लैप सिरदर्द के कारण और लक्षण क्या होते हैं।
थंडरक्लैप सिरदर्द के क्या कारण होते हैं?
थंडरक्लैप सिरदर्द में व्यक्ति को तेज सिरदर्द महसूस होता है। यह सिरदर्द अचानक और बेहद ही कम सेकंड में काफी तेजी से होता है। दरअसल, यह सिरदर्द बिजली की चमक की तरह कम समय में आता है। इस तरह का सिरदर्द लोगों को पहले कभी महसूस नहीं हुआ होता है। इस तरह का सिरदर्द किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है। लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता है। यह दुलर्भ प्रकार का सिरदर्द जो किसी भी व्यक्ति को किसी भी समय हो सकता है। कुछ लोगों में ब्रेन ब्लीडिंग और ब्रेन से जुड़ी अन्य समस्या का कारण बन सकता है।
थंडरक्लैप सिरदर्द के क्या कारण हो सकते हैं?
थंडरक्लैप सिरदर्द के सही कारणों का अभी पता नहीं लगाया जा सका है। इस पर आगे रिसर्च कार्य चल रहा है। इस सिरदर्द के होने के पीछे कई कारक जिम्मेदार हो सकते हैं। इनको आगे बताया गया है।
- ब्रेन को कवर करने वाली झिल्ली के बीच में ब्लीडिंग होना
- ब्रेन में ब्लड क्लॉट होना
- ब्लड प्रेशर में बढ़ोतीर (उच्च रक्तचाप का संकट)
- मेनिन्जाइटिस या एन्सेफलाइटिस जैसे संक्रमण
- इस्केमिक स्ट्रोक
- ब्रेन में ब्लड वैसेल का ब्रेक होना
- पिट्यूटरी ग्लैंड के टिश्यू डैमेज होना, आदि।
थंडरक्लैप सिरदर्द के क्या लक्षण हो सकते हैं?
थंडरक्लैप सिरदर्द में, सिर में अचानक और गंभीर दर्द महसूस होता है। यह दर्द 60 सेकंड के अंदर बहुत तेज होने लगता है और करीब पांच मिनट तक बना रह सकता है। जबकि, कुछ लोगों में यह धीरे-धीरे कम होता है। इसमें व्यक्ति को आगे बताए लक्षण महसूस हो सकते हैं।
- कमजोरी महसूस होना
- बोलने में परेशानी होना
- उल्टी आना
- हाथ-पैर सुन्न होना
- दौरे पड़ना
- देखने में परेशानी होना
- भ्रम होना, आदि।
इसे भी पढ़ें: बार-बार होता है सिरदर्द? अपनाएं ये 5 घरेलू उपय, मिलेगा जल्द आराम
सिरदर्द की समस्या को दूर करने के लिए डॉक्टर कई तरह की थेरेपी और दवाएं दे सकते हैं। शुरुआती दौर में व्यक्ति के लक्षणों को कम करने का प्रयास किया जाता है। सिरदर्द की समस्या लगातार हो रही है तो ऐसे में आप इसे अनदेखा न करें, क्योंकि यह किसी अन्य तरह की समस्या का कारण हो सकती है।