Doctor Verified

क्या गर्दन पर चोट लगने की वजह से भी सिरदर्द होता है? डॉक्टर से जानें दोनों में संबंध

कुछ लोगों को गर्दन की चोट के बाद सिर में हल्का दर्द होता है। आगे जानते हैं कि क्या गर्दन की चोट सिरदर्द का कारण बन सकती है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या गर्दन पर चोट लगने की वजह से भी सिरदर्द होता है? डॉक्टर से जानें दोनों में संबंध


Can Neck Injury Lead To Headache: सिरदर्द होना एक आम समस्या है, जो किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है। काम की टेंशन, स्ट्रेस, या शारीरिक समस्याओं के कारण आपको किसी भी समय सिरदर्द की समस्या हो सकती है। यह मानसिक समस्या की एक मुख्य संकेत माना जाता है। लेकिन, सिरदर्द होने के पीछे कई कारण जिम्मेदार होते हैं। एक्सपर्ट के अनुसार सिरदर्द (Headache) भी कई प्रकार के होते हैं। कई बार गलत पोजीशन में सोने की वजह से गर्दन में दर्द होने लगता है और कुछ समय के बाद व्यक्ति को सिरदर्द महसूस होने लगता है। ऐसे में हमारे मन में सवाल उठता है कि क्या गर्दन की चोट की वजह से लोगों को सिरदर्द हो सकता है? इस लेख में आगे मेडिकवर अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर जैनेन्द्र यादव से जानते हैं कि गर्दन में चोट की वजह से सिरदर्द क्यों होता है?

क्या गर्दन की चोट के कारण सिरदर्द हो सकता है? - Can Neck Injury Lead To Headache in Hindi 

डॉक्टर के मुताबिक सिरदर्द कई प्रकार के होते हैं। गर्दन में चोट या इंजरी के कारण सर्वाइकोजेनिक सिरदर्द (Cervicogenic headaches) हो सकता है। यह गर्दन की इंजरी के कारण होता है। इस तरह का सिरदर्द सीधे रूप से नहीं होता है। यह किसी समस्या के कारण शुरु होता है, जैसे गर्दन में चोट, इंफेक्शन, हाई ब्लड प्रेशर आदि। अधिकतर लोग इसको तनाव और माइग्रेन (Migraine) का कारण समझ लेते हैं। जबकि, यह गर्दन में होने वाली समस्या के कारण शुरु होता है। 

neck injury causes headache

कुछ लोगों को गर्दन पर दबाव पड़ने की वजह से सर्वाइकोजेनिक सिरदर्द हो सकता है। इसको व्हिपलैश (whiplash) के नाम से भी जाना जाता है। आगे कुछ स्वास्थ्य स्थितियां बताई गईं हैं, जो सर्वाइकोजेनिक सिरदर्द का कारण बन सकती है। 

  • गर्दन में फैक्चर 
  • ट्यूमर
  • इंफेक्शन
  • गठिया (ऊपरी रीढ़ की हड्डी प्रभावित होना)
  • गर्दन में किसी तरह की चोट लगना, आदि। 

गर्दन में चोट की वजह से होने वाले सिरदर्द के लक्षण - Symptoms Of Headache Due To Neck Injury In Hindi 

इस स्थिति में अधिकतर लोगों को गर्दन में अकड़न और दर्द की वजह से सिरदर्द की समस्या होती है। आगे जानते हैं वो लक्षण जो आपके सर्वाइकोजेनिक सिरदर्द की समस्या को बढ़ा सकते हैं। ज्यादातर मामलों में, सर्वाइकोजेनिक सिरदर्द सिर के एक तरफ होता है। यह सिर और गर्दन के पीछे से शुरू होता है और आगे की ओर फैलता है।

सर्वाइकोजेनिक सिरदर्द के लक्षण क्या होते हैं? 

  • गर्दन का दर्द आंखों के आसपास के हिस्से को प्रभावित करता है
  • कंधे, गर्दन या हाथ के एक हिस्से पर दर्द महसूस होना
  • गर्दन को हिलाने और घुमाने में दर्द
  • नीचे झुकते समय सिर में दर्द होना
  • गर्दन को हिलाने में सिरदर्द होना, आदि। 

इसे भी पढ़ें: बार-बार होता है सिरदर्द? अपनाएं ये 5 घरेलू उपय, मिलेगा जल्द आराम

Can Neck Injury Lead To Headache: गर्दन में इंजरी के कारण यदि आपको बार-बार सिरदर्द हो रहा है, तो ऐसे में आपको किसी भी काम को करने में परेशानी हो सकती है। इस दौरान आप रोजाना के काम नहीं कर पाते हैं। अगर, गर्दन की चोट या अकड़न हल्की होती है तो वह अपने आप ही ठीक हो जाती है। लेकिन, उसको ठीक होने में कुछ दिन लग सकते हैं। यदि, इस चोट की वजह से आपको एकाग्रता से काम करने में परेशानी हो रही है, तो ऐसे में आप तुरंत डॉक्टर से मिलें। 

Read Next

क्या विटामिन डी लेवल कम होने से पुरुषों को सिरदर्द हो सकता है? जानें कारण

Disclaimer