Doctor Verified

सिर में रुक-रुक के दर्द होने का क्या कारण है? डॉक्टर से जानें

ज्यादा स्ट्रेस लेने की वजह से सिरदर्द में दर्द की समस्या हो सकती है। इस लेख में आगे जानते हैं कि लोगों को सिर में रुक-रुककर दर्द की समस्या किन कारणों से हो सकती हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
सिर में रुक-रुक के दर्द होने का क्या कारण है? डॉक्टर से जानें


सिरदर्द की समस्या आपने कभी न कभी महसूस की ही होगी। यह एक आम परेशानी है, जो हर उम्र के लोगों को परेशान कर सकती है। लेकिन, कई बार सिरदर्द कुछ मामलों में गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है। सिरदर्द कुछ मामलों में बेहद हल्का होता है, लेकिन जब सिरदर्द तेज होता है तो यह व्यक्ति की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर सकता है। सिरदर्द के कई प्रकार होते हैं, जैसे किसी व्यक्ति को सिर के दाएं, तो किसी को सिर के बाएं ओर दर्द महसूस होता है। जबकि कुछ लोगों को सिर के ऊपरी हिस्से में भी दर्द की शिकायत हो सकती है। सामान्यत तौर पर हम लोग सिरदर्द को मामूली टेंशन का कारण समझकर नजरअंदाज कर जाते हैं। लेकिन, यदि आपको रुक-रुककर सिर में दर्द हो रहा है तो यह कलस्टर सिरदर्द की वजह हो सकता है। इस लेख में यशोदा अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर से जानते हैं कि रुक-रुककर सिरदर्द होने के क्या कारण हो सकते हैं? साथ ही इसके लक्षण और इलाज किस तरह से किया जाता है।

कलस्टर सिरदर्द क्या होता है? - What is Cluster Headache In Hindi

सिर में दर्द होने की समस्या यदि 20 से 40 उम्र के लोगों को होती है तो यह कलस्टर सिरदर्द की ओर संकेत करता है। कलस्टर सिरदर्द के मामले कम देखने को मिलते हैं। यह समस्या ज्यादातर पुरुषों को देखने को मिलती है। जिन लोगों को ये सिरदर्द होता है, उन्हें कुछ हफ्तों तक बार-बार सिरदर्द होता है, फिर कुछ समय के लिए बिल्कुल नहीं होता। इसे 'एपिसोडिक क्लस्टर सिरदर्द' कहा जाता है। इसमें व्यक्ति को दिन में करीब 7 से 8 बार तक रुक-रुककर दर्द हो सकता है। ज्यादातर मरीज इस दर्द को रात के समय या फिर सुबह महसूस करते हैं। इसकी वजह से व्यक्ति नींद में बार-बार जागता है। अक्सर उम्र बढ़ने के साथ इसके लक्षण कम हो जाते हैं।

Cluster-headache

क्लस्टर सिरदर्द के लक्षण क्या हैं? - Symptoms Of Cluster Headache In Hindi

  • रुक-रुककर दर्द होना।
  • आंखों से पानी आना
  • नाक से पानी आना या बंद होना।
  • आंखों का लाल होना।
  • पलकों का झुकना।
  • चेहरे पर लालिमा या पसीना आना।

कलस्टर सिरदर्द के क्या कारण हो सकते हैं? - Causes Of Cluster Headache In Hindi

डॉक्टर को कलस्टर सिरदर्द के सही कारणों को पता नहीं चला हैं। लेकिन, कुछ कारक इस समस्या को बढ़ा सकते हैं।

  • ज्यादातर मामलों में धूम्रपान करने वालों को क्रोनिक कलस्टर सिरदर्द होने की संभावना अधिक होती है।
  • कई बार यह सिरदर्द पीढ़ी दर पीढ़ी आगे चलता है।
  • ज्यादा शराब पीने के कारण यह सिरदर्द हो सकता है।
  • नाइट्रेट युक्त खाद्य पदार्थ जैसे मांस, लहसुन और डार्क चॉकलेट सिरदर्द का वजह बन सकते हैं।
  • इसके अलावा, कुछ दवाएं सिरदर्द को ट्रिगर कर सकते हैं।

कलस्टर सिरदर्द का इलाज कैसे किया जाता है? - Treatment of Cluster Headache In Hindi

डॉक्टर सबसे पहले सिरदर्द के सही कारणों की जांच करता है। यदि, यह कलस्टर सिरदर्द की ओर संकेत करता है तो ऐसे में डॉक्टर दवाओं और अन्य उपाय की मदद लेते हैं।

  • इस दौरान डॉक्टर मरीज के सिरदर्द की अवधि और बार-बार होने की एपिसोड को कम करने के लिए दवाएं देते हैं।
  • सिरदर्द के साथ डिप्रेशन और अन्य गंभीर समस्याओं के लक्षण महसूस हो सकते हैं। इन लक्षणों को दूर करने के भी दवाएं दी जा सकती है।
  • इसके अलावा, कुछ मामलों में और स्थिति को मैनेज करने के लिए फिजियोथेरेपी और एक्यूपेंचर तकनीक को अपनाने की सलाह दी जा सकती है।

सिर में रुक-रुक कर दर्द क्या होता है? - Other Causes Of Intermittent Headache in Hindi

सिर में रुक-रुक कर दर्द होने के पीछे कई अन्य कारण भी वजह हो सकते हैं। आगे जानते हैं इनके बारे में।

इसे भी पढ़ें: रोजाना सिर दर्द क्‍यों होता है? डॉक्‍टर से जानें कारण और इलाज

सिर में रुक-रुक कर दर्द होना सामान्य कारणों से भी हो सकता है और कुछ गंभीर स्थितियों का संकेत भी हो सकता है। यदि यह समस्या बार-बार हो रही है, तो इसे नजरअंदाज न करें। एक बार किसी योग्य चिकित्सक से सलाह लेकर आवश्यक जांच जरूर कराएं। सही पहचान और समय पर इलाज से इस समस्या से आसानी से निजात पाई जा सकती है।

FAQ

  • सिर में बार-बार रुक-रुक कर दर्द होना किस बीमारी का लक्षण हो सकता है?

    यह माइग्रेन, क्लस्टर हेडेक, हाई बीपी या साइनस जैसी समस्या का संकेत हो सकता है। सही कारण जानने के लिए डॉक्टर की सलाह लें।
  • क्या रुक-रुक कर सिर दर्द केवल तनाव की वजह से होता है?

    नहीं, तनाव एक कारण हो सकता है, लेकिन इसके अलावा हार्मोनल बदलाव, नींद की कमी, माइग्रेन और साइनस जैसी कई वजहें भी हो सकती हैं।
  • क्या घरेलू उपायों से रुक-रुक कर सिर दर्द को ठीक किया जा सकता है?

    हल्के और तनाव से संबंधित सिर दर्द में गर्म पानी की पट्टी, सिर की मालिश, हर्बल चाय और आराम से फायदा मिल सकता है। लेकिन लगातार और तीव्र दर्द में डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।

 

 

 

Read Next

नजरअंदाज न करें रुक-रुक कर होने वाला पेट दर्द, हो सकता है इन बीमारियों का संकेत

Disclaimer

TAGS