Can You Mix Honey and Aloe Vera For Hair: स्कैल्प में खुजली कई कारणों से होती है। अगर स्कैल्प में ड्राईनेस बढ़ गई है या डैंड्रफ है, तो ऐसे में आपको स्कैल्प में खुजली हो सकती है। इनके अलावा, किसी हेयर केयर प्रोडक्ट से एलर्जी होने या स्कैल्प इंफेक्शन होने के कारण भी सिर में खुजली हो सकती है। अगर समस्या एक सप्ताह से ज्यादा समय से हो रही है, तो डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है। इसके साथ ही हाइजीन का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। अगर आपको स्कैल्प में ड्राईनेस बढ़ने की वजह से खुजली हुई है, तो आप एलोवेरा और शहद का हेयर मास्क भी लगा सकते हैं। एलोवेरा और शहद दोनों ही स्कैल्प को मॉइस्चराइज करने में मदद करते हैं। अगर आपको भी स्कैल्प में खुजली रहती है, तो आप यह हेयर मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए लेख में सिर की खुजली दूर करने के लिए हेयर मास्क कैसे बनाना है।
स्कैल्प की खुजली से राहत पाने के लिए एलोवेरा और शहद का हेयर मास्क- Aloe Vera and Honey Hair Mask To Reduce Scalp Itching
हेयर मास्क बनाने के लिए बाउल में तीन चम्मच एलोवेरा जेल लीजिए। इसमें एक चम्मच शहद और आधा नींबू डालें। सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें और स्कैल्प पर लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखें और सूखने के बाद सादे पानी से सिर धो लें। इसके कुछ देर बाद आप शैंपू कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में डैंड्रफ का आसान इलाज है चुकंदर हेयर मास्क, स्कैल्प भी होगा हेल्दी
स्कैल्प की खुजली दूर करने के लिए एलोवेरा और शहद के हेयर मास्क के फायदे- Benefits of Aloe Vera and Honey Hair Mask
एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं। ये गुण इंफेक्शन कम करने में मदद करते हैं। स्कैल्प में एलोवेरा इस्तेमाल होने से खुजली और इर्रिटेशन की समस्या ठीक होती है। शहद स्कैल्प को मॉइस्चर देता और हाइड्रेट रखता है। इससे स्कैल्प की ड्राईनेस कम होती है और खुजली दूर होती है। नींबू सिर में मौजूद बैक्टीरिया से लड़ता है और इससे इंफेक्शन का खतरा कम होता है।
एलोवेरा और शहद के हेयर मास्क के अन्य फायदे
बालों को शाइनी बनाएं
इस हेयर मास्क में एलोवेरा इस्तेमाल किया गया है। इससे बालों में शाइन आती है और बाल हेल्दी रहते हैं। सप्ताह में दो से तीन बार यह हेयर मास्क इस्तेमाल करने से बाल सॉफ्ट और स्मूद होते हैं।
बालों को मजबूती दें
यह हेयर मास्क बालों को मजबूत बनाने में भी मदद करेगा। शहद स्कैल्प को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज रखने में मदद करेगा। इससे बालों में मजबूती आएगी और बाल हेल्दी रहेंगे।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों मे डैंड्रफ से राहत पाने के लिए लगाएं नीम से बने ये 4 हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका
हेयर हेल्थ के लिए फायदेमंद
स्कैल्प के खुजली दूर करने के साथ हेयर हेल्थ के लिए भी यह हेयर मास्क फायदेमंद है। इससे बालों की जड़े मजबूत रहेंगी और इंफेक्शन दूर होगा।
इस तरह से आप एलोवेरा और शहद का हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको स्कैल्प इंफेक्शन या बालों से जुड़ी बड़ी समस्या है तो डर्मोटोलॉजिस्ट की सलाह पर इसका इस्तेमाल करें। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो शेयर करना न भूलें।