How To Remove Dandruff From Hair In Winter: सर्दियां आते ही कई लोगों को बालों से जुड़ी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। वातावरण में ड्राईनेस बढ़ने से स्कैल्प में भी ड्राईनेस बढ़ने लगती है। ऐसे में सिर में खुसकी की समस्या होने लगती है। इसके कारण कई बार शर्मिंदा भी होना पड़ता है। क्योंकि सिर पर डैंड्रफ बढ़ने से कंधे और कपड़ों पर भी डैंड्रफ नजर आने लगते हैं। डैंड्रफ बढ़ने से साथ सिर में खुजली भी बढ़ जाती है और ठीक से बैठना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में नीम के हेयर मास्क लगाना फायदेमंद हो सकता है। नीम में मौजूद प्राकृतिक गुण डैंड्रफ और खुजली दूर करने में मदद कर सकते हैं। आइए लेख में जानें डैंड्रफ कम करने के लिए नीम के हेयर मास्क कैसे बनाने हैं।
पहले जानें डैंड्रफ दूर करने में नीम कैसे फायदेमंद है?
नीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं। इसके इस्तेमाल से स्कैल्प में बैक्टीरियल इंफेक्शन कम होता है और खुजली दूर होती है। स्कैल्प में नीम का पेस्ट इस्तेमाल करने से स्कैल्प में नमी बनी रहती है। इससे खुजली, इंफेक्शन और इर्रिटेशन कम होती है।
इसे भी पढ़ें- बालों और स्कैल्प के लिए वरदान है निर्गुण्डी जड़ी-बूटी, जानें उपयोग के तरीके और फायदे
टॉप स्टोरीज़
सर्दियों में डैंड्रफ से राहत पाने के लिए नीम के हेयर मास्क- Neem Hair Masks To Reduce Dandruff In Winter
नीम और ऑलिव ऑयल- Neem and Olive Oil
डैंड्रफ और सिर की खुजली दूर करने के लिए आप नीम का हेयर मास्क लगा सकते हैं। मास्क बनाने के लिए आपको नीम की कुछ पत्तियों को उबाल लेना है। अब इनका पेस्ट तैयार कर लें और उसमें दो चम्मच ऑलिव ऑयल एड करें। स्कैल्प पर लगाएं और 20 मिनट बाद सादे पानी से बाल धो ले। ऑलिव ऑयल से स्कैल्प को नमी मिलती है। नीम बैक्टीरिया से लड़कर इंफेक्शन दूर करने में मदद करता है। इस हेयर मास्क को आप सप्ताह में दो बार लगा सकते हैं।
नीम और आंवला जूस- Neem and Amla Juice
नीम और आंवला दोनों ही स्कैल्प के लिए फायदेमंद हैं। पेस्ट बनाने के लिए आपको नीम की 10 से 15 पत्तियों को उबालकर पीस लेना है। इसके पेस्ट में 2 चम्मच आंवले का रस मिलाएं। हेयर मास्क बनाकर बालों पर लगाएं और 20 मिनट तक लगाकर रखें। आंवला में विटामिन सी होता है। इससे स्कैल्प हाइड्रेट रहेगी और डैंड्रफ कम होगा। नीम और आंवला जूस का मिश्रण खुजली दूर करने में भी मदद करेंगे।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में डैंड्रफ दूर करने के लिए इस्तेमाल करें शहद, जानें बालों पर अप्लाई करने के 5 असरदार तरीके
नीम और शहद- Neem and Honey
नीम और शहद दोनों ही स्कैल्प के लिए फायदेमंद हैं। शहद स्कैल्प को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट रखने में मदद करता है। हेयर मास्क बनाने के लिए नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट तैयार करें। इसमें 2 चम्मच शहद और नीम को उबालते वक्त बचा हुआ पानी भी एड करें। इस हेयर मास्क को स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद सिर धो लें।
नीम और दही- Neem and Curd
नीम और दही दोनों ही स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं। दही सिर की खुजली और डैंड्रफ दूर करने में मदद करते हैं। दही में मौजूद गुड़ बैक्टीरया स्कैल्प इंफेक्शन दूर करने में मदद करते हैं। पेस्ट बनाने के लिए बाउल में दो चम्मच नीम का पेस्ट लीजिए। इसमें दो चम्मच दही मिलाकर मास्क तैयार करें। आधे घंटे लगाकर रखें और फिर सिर धो लें।
नीम से बने इन हेयर मास्क को आप डैंड्रफ और खुजली दूर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बावजूद अगर समस्या बनी रहती है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।