सर्द‍ियों में डैंड्रफ दूर करने के लिए इस्तेमाल करें शहद, जानें बालों पर अप्‍लाई करने के 5 असरदार तरीके

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्‍या ड्राई स्कैल्प और फंगल इंफेक्‍शन के कारण होती है। शहद के एंटीफंगल व हाइड्रेटिंग गुण इसे दूर करने में मदद करते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्द‍ियों में डैंड्रफ दूर करने के लिए इस्तेमाल करें शहद, जानें बालों पर अप्‍लाई करने के 5 असरदार तरीके

Dandruff Treatment With Honey: सर्दियों में डैंड्रफ होना एक आम समस्या है। ठंड के मौसम में हवा ड्राई हो जाती है, जिससे स्कैल्प की नमी कम हो जाती है। यह रूखापन डैंड्रफ का कारण बन सकती है। इसके अलावा, ठंड में ज्‍यादा गर्म पानी से बाल धोने और स्कैल्प पर ऑयल की कमी भी समस्या को बढ़ा देती है। सर्दियों में पसीना कम निकलने से अक्‍सर लोग स्कैल्प की सफाई पर ध्यान नहीं देते, जिससे डेड स्किन सेल्स बढ़ जाते हैं। इसके साथ ही, सर्दियों में फंगल इंफेक्‍शन की समस्‍या भी बढ़ जाती है और इस वजह से डैंड्रफ होता है। अगर सर्द‍ियों में डैंड्रफ से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो शहद का इस्‍तेमाल करें। शहद में मौजूद एंटीबैक्‍टीर‍ियल और एंटीफंगल गुण, इंफेक्‍शन को कंट्रोल करने का काम करते हैं। साथ ही शहद, स्‍कैल्‍प को हाइड्रेट रखता है और ड्राईनेस को कम करता है। इसमें मौजूद पोषक तत्‍व, स्‍कैल्‍प को स्‍वस्‍थ रखने में मदद करते हैं। शहद में एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं, जो स्किन सेल्स को रिपेयर कर सकते हैं। शहद से स्कैल्प पर लगाने से खुजली और डैंड्रफ के लक्षणों से छुटकारा म‍िलता है। यह स्कैल्प के ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाने और बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में भी मदद करता है। इस लेख में हम जानेंगे डैंड्रफ का इलाज करने के ल‍िए शहद को इस्‍तेमाल करने के 5 असरदार तरीके।

1. शहद और नारियल तेल का इस्‍तेमाल- Honey and Coconut Oil

honey-for-hair

2 चम्मच शहद में 1 चम्मच नारियल तेल मिलाएं।
इसे स्कैल्प पर लगाकर 30 मिनट तक छोड़ें और हल्के शैंपू से धो लें।
इस म‍िश्रण को हफ्ते में 2 बार इस्‍तेमाल करें।
यह म‍िश्रण स्कैल्प को हाइड्रेट करता है और फंगल इंफेक्‍शन जैसे डैंड्रफ या स्‍कैल्‍प इंफेक्‍शन को कम करता है।

इसे भी पढ़ें- डैंड्रफ दूर करने के लिए आजमाएं एप्‍पल साइडर व‍िनेगर और ऑल‍िव ऑयल से बना यह हेयर मास्क 

2. शहद और एलोवेरा जेल- Honey and Aloe Vera

2 चम्मच शहद में 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।
इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाकर 20 मिनट तक रखें।
एलोवेरा की ठंडक स्‍कैल्‍प में खुजली की समस्‍या को कम करती है।

3. शहद और दही मास्क- Honey and Curd Mask

दही में 1 चम्मच शहद मिलाएं और इसे स्कैल्प पर लगाएं।
दही के प्रोबायोटिक्स फंगल ग्रोथ को रोकने में मदद करते हैं।
शहद और दही के मास्‍क से बाल मुलायम भी बनते हैं।

4. शहद और टी ट्री ऑयल- Honey and Tea Tree Oil

शहद में 2-3 बूंद टी ट्री ऑयल मिलाएं।
इसे स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें और 15 मिनट बाद धो लें।
यह फंगल इंफेक्‍शन को तेजी से खत्म करता है।

5. शहद और सेब का सिरका- Honey and Apple Cider Vinegar

2 चम्मच शहद में 1 चम्मच सेब का सिरका मिलाएं।
इस मिश्रण को बालों में लगाएं।
यह स्कैल्प का पीएच बैलेंस बनाए रखता है।
आप शहद के साथ नींबू या मेथी के पेस्‍ट को म‍िलाकर भी हेयर मास्‍क बना सकते हैं।

सर्दि‍यों में डैंड्रफ से बचने के ट‍िप्‍स- Dandruff Prevention Tips in Winters

  • नारियल, बादाम या जैतून का तेल हल्का गर्म करके स्कैल्प पर लगाएं। यह नमी बनाए रखता है और स्कैल्प को पोषण देता है ज‍िससे डैंड्रफ जैसी समस्‍या नहीं होती।
  • बाल धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्‍तेमाल करें, क्योंकि गर्म पानी स्कैल्प को रूखा बना सकता है।
  • विटामिन-ई और ओमेगा-3 फैटी एसिड युक्त भोजन जैसे नट्स, सीड्स आद‍ि का सेवन करें।
  • तकिये के कवर और हेयर ब्रश को नियमित धोएं।
  • सर्दि‍यों में बालों को खोलकर न रखें और बार-बार शैंपू करने से भी बचना चाह‍िए।

शहद के नियमित इस्तेमाल से स्‍कैल्‍प में खुजली, ड्राईनेस और डैंड्रफ जैसी समस्याएं दूर हो सकती हैं। शहद का इस्‍तेमाल करते समय यह ध्यान रखें कि इसे साफ स्कैल्प पर लगाएं ताकि बेहतर परिणाम मिल सकें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

बालों के लिए टमाटर है बेहद फायदेमंद, जानें कैसे करें उपयोग

Disclaimer