स्‍कैल्‍प में होने वाली खुजली दूर कर सकता है प‍िपरम‍िंट, जानें इस्‍तेमाल के 5 तरीके

Itchy Scalp Home Remedy: स्‍कैल्‍प में हो रही खुजली हेयरफॉल का कारण बन सकती है। इसका इलाज प‍िपरम‍िंट से कर सकते हैं। जानें आसान तरीके।   

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Feb 27, 2023 13:47 IST
स्‍कैल्‍प में होने वाली खुजली दूर कर सकता है प‍िपरम‍िंट, जानें इस्‍तेमाल के 5 तरीके

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Itchy Scalp Treatment: बालों को स्‍वस्‍थ रखने के ल‍िए स्‍कैल्‍प को भी हेल्‍दी रखना जरूरी है। स्‍कैल्‍प से जुड़ी समस्‍या, बालों की सेहत को भी प्रभाव‍ित करती है। ऐसी ही एक समस्‍या है स्‍कैल्‍प में खुजली होना। डैंड्रफ होना, स्‍कैल्‍प में गंदगी जमा होना, केम‍िकल युक्‍त शैंपू का इस्‍तेमाल, जूं होना आद‍ि कारणों से स्‍कैल्‍प में खुजली होती है। स्‍कैल्‍प की खुजली को हल्‍के में लेना ठीक नहीं है। ऐसा करने से बाल जल्‍दी झड़ना शुरू हो जाते हैं। स्‍कैल्‍प की खुजली का इलाज घरेलू नुस्‍खों से क‍िया जा सकता है। स्‍कैल्‍प में खुजली की समस्‍या दूर करने के ल‍िए प‍िपरम‍िंट का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। प‍िपरम‍िंट की हरी महकदार पत्तियोंं से स्‍कैल्‍प में हो रही खुजली का इलाज हो सकता है। प‍िपरम‍िंट में एंटीफंगल और एंटी माइक्रोब‍ियल गुण पाए जाते हैं। इसके इस्‍तेमाल से स्‍कैल्‍प में इंफेक्‍शन, डैंड्रफ, खुजली आद‍ि समस्‍याओं से न‍िजात म‍िलता है। आगे जानते हैं स्‍कैल्‍प की खुजली दूर करने के ल‍िए प‍िपरम‍िंट को इस्‍तेमाल करने के तरीके।

peppermint leaves for itchy scalp

1. प‍िपरम‍िंट ऑयल का इस्‍तेमाल   

  • प‍िपरम‍िंट ऑयल में पानी की बूंदें मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें।
  • अब इसे हल्के हाथों से स्कैल्प और बालों में लगाएं।
  • इसे नहाने से ठीक पहले लगाएं और बालों को शैम्पू से धो लें।
  • इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक से दो बार दोहरा सकते हैं। 

2. हेयर स्‍प्रे की तरह इस्‍तेमाल करें 

  • प‍िपरम‍िंट की पत्तियों को पानी के साथ उबाल लें।
  • जब पानी में प‍िपरम‍िंट का अर्क म‍िल जाए, तो गैस बंद कर दें।
  • फ‍िर सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में प‍िपरम‍िंट वाला पानी डालें।
  • अब बालों को शैम्पू से धो लें।
  • इसके बाद स्प्रे के जरिए पूरे बालों में इस मिश्रण को लगाएं।
  • इसे करीब 15 मिनट तक लगा रहने दें।
  • अब बालों को पानी से धोकर साफ कर लें।
  • इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार दोहरा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बालों के ल‍िए घर पर बनाएं ग्‍ल‍िसरीन से कंडीशनर, जानें इस्तेमाल के फायदे 

3. प‍िपरम‍िंट ऑयल और टी ट्री ऑयल 

  • इस उपाय के ल‍िए दो चम्‍मच प‍िपरम‍िंट ऑयल और टी ट्री ऑयल की 4-5 बूंदों की जरूरत होगी। 
  • टी ट्री ऑयल में सैलिसिलिक एसिड पाया जाात है जो एंटी डैंड्रफ के रूप में काम करता है और खुजली दूर हो जाती है।
  • एक कटोरी में प‍िपरम‍िंट ऑयल और टी ट्री ऑयल म‍िला लें।     
  • फ‍िर हल्के हाथों से पूरे बालों और स्कैल्प में म‍िश्रण को लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • बाद में ठंडे पानी और शैंपू से बाल धो लें। 

4. हेयर मास्‍क बनाएं 

डैंड्रफ के कारण होने वाली खुजली को दूर करने के ल‍िए प‍िपरम‍िंट की पत्तियों से हेयर पैक तैयार कर सकते हैं। डैंड्रफ का इलाज करने से खुजली की समस्‍या भी दूर होगी। प‍िपरम‍िंट की पत्तियों को पीसकर पेस्‍ट तैयार करें। मिश्रण को बालों में अच्छी तरह लगाएं। जड़ों से शुरू करते हुए टिप तक लेकर आएं। बालों और स्कैल्प में अच्छी तरह लगाएं। 30 मिनट तक बालों में लगा रहने दें। माइल्ड शैंपू से बालों को धो डालें। बालों को ठंडे पानी से धोएं। 

इसे भी पढ़ें- क्या हर हेयर वॉश के बाद बालों पर कंडीशनर लगाना जरूरी होता है? जानें एक्‍सपर्ट की राय

5. सोने से पहले करें स्‍कैल्‍प की माल‍िश

  • प‍िपरम‍िंट ऑयल और नार‍ियल को बराबर मात्रा में म‍िलाकर म‍िश्रण तैयार करें।
  • नारियल तेल में एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं। इसकी मदद से स्‍कैल्‍प में खुजली की समस्‍या दूर होगी।
  • म‍िश्रण को रात को सोने से पहले स्‍कैल्‍प पर लगाएं और स्‍कैल्‍प की माल‍िश करें।
  • फ‍िर सुबह उठकर स‍िर धो लें। इस तरह स्‍कैल्‍प में खुजली की समस्‍या से छुटकारा म‍िलेगा।

ऊपर बताए 5 तरीकों की मदद से स्‍कैल्‍प में खुजली की समस्‍या से छुटकारा पा सकते हैं। लेख पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें।       

Disclaimer