Doctor Verified

क्या हर हेयर वॉश के बाद बालों पर कंडीशनर लगाना जरूरी होता है? जानें एक्‍सपर्ट की राय

Conditioner For Hair: कंडीशनर एक क्रीमी उत्‍पाद है जो बालों को मुलायम बनाता है। हर हेयर वॉश के बाद इसका इस्‍तेमाल करें या नहीं? ये आगे जानेंगे।

 

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Feb 09, 2023 12:00 IST
क्या हर हेयर वॉश के बाद बालों पर कंडीशनर लगाना जरूरी होता है? जानें एक्‍सपर्ट की राय

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

जो लोग बालों पर कंडीशनर का इस्‍तेमाल करते हैं वे हर हेयर वॉश के बाद कंडीशनर लगाते हैं। लेक‍िन क्‍या बालों को वाकई हर हेयर वॉश के बाद कंडीशनर की जरूरत होती है? (Do Hair Needs Conditioner After Every Hair Wash) इस सवाल का जवाब हम आगे जानेंगे। रूखे और बेजान बालों को मुलायम बनाने के ल‍िए कंडीशनर का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। शैंपू करने से बाल साफ जरूर होते हैं लेक‍िन क्‍लीज‍िंग एजेंट के कारण बाल रफ बन जाते हैं। शैंपू से बालों का नैचुरल ऑयल न‍िकल जाता है। इसके कारण बाल अपनी नैचुरल नमी खो देते हैं और झड़ने लगते हैं। इस समस्‍या को खत्‍म करने और बालों को मुलायम बनाने के ल‍िए कंडीशनर का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। आगे हम जानेंगे क‍ि हर हेयर वॉश के बाद कंडीशनर लगाना चाह‍िए या नहीं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।

क्‍या हर हेयर वॉश के बाद कंडीशनर लगाना चाह‍िए?- Is Conditioner Necessary After Every Hair Wash

ये आपके बालों की क्‍वॉल‍िटी पर न‍िर्भर करता है। अगर बाल रूखे और बेजान हैं तो हर हेयर वॉश के बाद कंडीशनर की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके बाल मुलायम हैं, तो एक हेयर वॉश में कंडीशनर स्‍क‍िप करके दूसरी बार में इस्‍तेमाल कर सकते हैं। पुराने जमाने में कंडीशनर के बगैर भी लोगों के बाल घने और मुलायम होते थे। लेक‍िन आज वक्‍त की कमी के चलते हम बालों की देखभाल पर ध्‍यान नहीं देते। अगर प्राकृति‍क उपायों की मदद से बालों को मुलायम और हेल्‍दी रखा जाए, तो कंडीशनर की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको हफ्ते में कम से कम 2 बार नैचुरल इंग्रीड‍ि‍एंंट्स से बना हेयर मास्‍क लगाना चाह‍िए। बालों को 2 बार हेयर ऑयल से चंपी करना चाह‍िए। हेल्‍दी हेयर केयर रूटीन फॉलो करना चाह‍िए। इन सभी तरीकों से बाल उलझेंगे नहीं, गंदे नहीं होंगे और रूखे होने से बचेंगे। इस स्थ‍ित‍ि में आपको कंडीशनर की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Is Conditioner Necessary After Every Hair Wash

बालों के ल‍िए क्‍यों जरूरी है कंडीशनर?- Conditioner Benefits In Hindi

कंडीशनर लगाने से बालों के टैक्‍सचर में सुधार होता है, ये बालों के सीबम को बनाए रखता है।

बालों को हाइड्रेशन देने के ल‍िए कंडीशनर का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है।

दोमुंंहे बालों से छुटकारा पाने के ल‍िए भी कंडीशनर फायदेमंद होता है।    

बालों को चमकदार बनाने के ल‍िए कंडीशनर का इस्‍तेमाल होता है।

कंडीशनर आपके बालों के बीच फ्रि‍क्‍शन को कम करता है, इससे कंघी के दौरान बाल ज्‍यादा उलझते नहीं है।  

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में डेड स्किन को रिमूव करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

ओवर कंडीशन‍िंग से बचें- Hair Conditioner Side Effects

आमतौर पर कंडीशनर को बाल धोने के बाद लगाया जाता है। इसे कुछ म‍िनटों के ल‍िए छोड़ द‍िया जाता है। इससे कंडीशनर बालों की गहराई तक पहुंचकर बालों को मुलायम बनाता है। लेक‍िन बालों के ल‍िए कंडीशनर का ज्‍यादा इस्‍तेमाल हान‍िकारक भी हो सकता है। ज्‍यादा मात्रा में या हर द‍िन कंडीशनर के इस्‍तेमाल से बाल च‍िपच‍िपे हो जाते हैं। ज्‍यादा कंडीशनर लगाएंगे तो बालों की ग्रोथ भी कम हो जाएगी। इसके कारण बालों को मैनेज करना मुश्‍क‍िल होगा और हेयर स्टाइल‍िंग में भी द‍िक्‍कत आएगी।  

बालों पर हर हेयर वॉश के बाद कंडीशनर लगाना जरूरी नहीं है। अगर आप बालों की देखभाल करते हैं, तो कंडीशनर की जरूरत कम पड़ेगी। हफ्ते में 2 से 3 बार कंडीशनर का प्रयोग काफी है। कंडीशनर को बालों की ट‍िप्‍स और लेंथ पर लगाएं। कंडीशनर को स्‍कैल्‍प पर लगाने से बचें।  

 

 

Disclaimer