सर्दियों में डेड स्किन को रिमूव करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

Dead Skin in Winter: सर्दि‍यों में डेड स्‍क‍िन सेल्‍स की समस्‍या दूर करने के ल‍िए 5 आसान स्‍क्रब का इस्‍तेमाल करें। जानें फायदे और बनाने का तरीका।

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Feb 07, 2023 14:19 IST
सर्दियों में डेड स्किन को रिमूव करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Dead Skin In Winter Home Remedies: सर्द‍ियों में त्‍वचा का न‍िखार कम हो जाता है। इसका कारण त्‍वचा में मौजूद डेड स्‍क‍िन सेल्‍स हो सकते हैं। डेड स्‍क‍िन सेल्‍स चेहरे, गर्दन, हाथ या पैर पर ज्‍यादा नजर आते हैं। सर्दि‍यों में त्‍वचा में नजर आने वाले डेड स्‍क‍िन सेल्‍स आपकी खूबसूरती को कम कर सकते हैं। डेड स्‍क‍िन को हटाने के ल‍िए स्‍क्रब का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। स्‍क्रब करने के ल‍िए बाजार में उत्‍पाद ढूंढने की जरूरत नहीं है। बाजार में म‍िलने वाले स्‍क्रब त्‍वचा के ल‍िए हान‍िकारक होते हैं। उनमें मौजूद केम‍िकल्‍स का लंबे समय तक इस्‍तेमाल करने के कारण त्‍वचा पर बुरा असर पड़ता है। स्‍क्रब को घर पर तैयार करना बेहद आसान है। जानते हैं 5 आसान स्‍क्रब और उससे जुड़े फायदों के बारे में। 

aloe vera scrub

1. एलोवेरा स्‍क्रब- Aloe vera scrub

डेड स्‍क‍िन को हटाने के ल‍िए एलोवेरा स्‍क्रब का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसे आसानी से घर पर तैयार क‍िया जा सकता है। एलोवेरा स्‍क्रब बनाने के ल‍िए एलोवेरा पल्‍प, शहद, चावल के आटे और चीनी को म‍िलाएं। जो म‍िश्रण तैयार होगा उससे चेहरे को स्‍क्रब करें। इस म‍िश्रण से चेहरे को साफ करने के बाद पानी से चेहरे को धो लें।

2. शहद से हटाएं मृत त्‍वचा- Honey Removes Dead Skin 

सर्द‍ियों में नजर आने वाली मृत त्‍वचा को हटाने के ल‍िए शहद का इस्‍तेमाल करें। गुलाब पाउडर में शहद को म‍िक्‍स करके चेहरे पर लगाएंं। इस म‍िश्रण को 30 म‍िनट के ल‍िए चेहरे पर लगा रहने दें। फ‍िर चेहरे को धो लें। इस फेसपैक का इस्‍तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं। शहद का इस्‍तेमाल करने से त्‍वचा में न‍िखार बढ़ता है और गंदगी साफ होती है।

3. हल्‍दी और चावल का स्‍क्रब लगाएं- Turmeric-Rice Scrub 

त्‍वचा से डेड सेल्‍स हटाने के ल‍िए हल्‍दी और चावल से बने स्‍क्रब का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। स्‍क्रब बनाने के ल‍िए चावल को पीस लें। इसमें टी ट्री ऑयल और हल्‍दी म‍िलाकर पेस्‍ट तैयार करें। इस पेस्‍ट से चेहरे को स्‍क्रब करें। रगड़ने के बजाय हल्‍के हाथ से माल‍िश करें। 5 म‍िनट त्‍वचा को स्‍क्रब करने के बाद साफ पानी से त्‍वचा को साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें- मुंह के आसपास की त्वचा हो गई है काली, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

4. कॉफी स्‍क्रब- Coffee Scrub 

त्‍वचा से डेड सेल्‍स हटाने के ल‍िए कॉफी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। कॉफी का इस्‍तेमाल करने के ल‍िए केवल 1 चम्‍मच कॉफी की जरूरत होगी। मृत त्‍वचा से छुटकारा पाने के ल‍िए कॉफी में चीनी और नींबू का रस म‍िलाकर त्‍वचा पर माल‍िश करें। 5 म‍िनट बाद त्‍वचा को साफ पानी से धो लें। हफ्ते में 2 बार कॉफी स्क्रब का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

5. अखरोट का स्‍क्रब- Walnut Scrub 

मृत त्‍वचा की समस्‍या से छुटकारा पाने के ल‍िए अखरोट से बने स्‍क्रब का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं। इसके इस्‍तेमाल से पोर्स को क्‍लीन करने में मदद म‍िलती है। डेड स्‍क‍िन सेल्‍स हटते हैं, एक्‍सट्रा ऑयल न‍िकल जाता है और गंदगी साफ होती है। स्‍क्रब तैयार करने के ल‍िए अखरोट पाउडर और शहद को म‍िलाकर चेहरे पर लगाएं। इस म‍िश्रण से चेहरे की माल‍िश करें। फ‍िर साफ पानी से त्‍वचा को धो लें। 

ऊपर बताए 5 तरीकों की मदद से सर्द‍ियों में डेड स्‍क‍िन सेल्‍स की समस्‍या से छुटकारा पा सकते हैं। लेख पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें।  

Disclaimer