
Pigmentation Around Mouth: क्या आपके मुंह के पास भी काले धब्बे या पैचेज नजर आते हैं? ये पिगमेंटेशन के लक्षण हो सकते हैं। मुंह के आसपास की त्वचा काली त्वचा आपकी खूबसूरती पर दाग लगा सकती है। मुंह और होंठ के आसपास की त्वचा ज्यादा काली नजर आने पर चेहरा गंदा नजर आता है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो परेशान न हों। इस लेख में हम आपको बताएंगे कुछ आसान घरेलू उपाय जिनकी मदद से त्वचा में पिगमेंटेशन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
1. आलू का रस- Potato Juice
मुंह के आसपास की त्वचा काली पड़ गई है, तो आलू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आलू की स्लाइस काटें और इसे त्वचा पर लगा लें। आलू का रस निकालकर रूई की मदद से भी त्वचा पर लगा सकते हैं। रस को त्वचा को 15 मिनट तक लगा रहने दें फिर साफ पानी से धो लें। इस उपाय की मदद से त्वचा की रंगत में सुधार होगा। आलू में ब्लीचिंग गुण होते हैं जिससे त्वचा का कालापन दूर करने में मदद मिलती है।
2. टमाटर का रस- Tomato Juice
चेहरे पर या मुंह के आसपास पिगमेंटेशन के लक्षण नजर आ रहे हैं, तो टमाटर का रस लगा सकते हैं। टमाटर का रस एक कटोरी में निकालकर रख लें। फिर इस रस को त्वचा पर लगाकर 10 मिनट मालिश करें। फिर साफ पानी से त्वचा को धो लें। आपको बता दें कि टमाटर में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं। इसके इस्तेमाल से झुर्रियां, पिगमेंटेशन, डार्क सर्कल्स आदि समस्या दूर होती है।
3. नींबू का रस- Lemon Juice
नींबू के रस से भी पिगमेंटेशन का इलाज किया जाता है। चेहरे पर पिगमेंटेशन के लक्षण नजर आने पर नींबू के रस को सीधा चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। नींबू के रस से दाग-धब्बे तो दूर होंगे ही, साथ ही पिगमेंटेशन की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। नींबू में विटामिन सी और सिट्रिक एसिड होता है। इसका इस्तेमाल करने से त्वचा की रंगत साफ होती है।
इसे भी पढ़ें- त्वचा के लाल चकत्तों को किया नजरअंदाज, निकला स्टेज 4 कैंसर
4. गुलाब जल- Rose Water
त्वचा का टेक्सचर सुधारने के लिए गुलाब जल की मदद ले सकते हैं। गुलाबजल का कोई बड़ा साइड इफेक्ट त्वचा पर नहीं होता। गुलाब जल को रूई की मदद से त्वचा पर लगा दें। इससे पूरे चेहरे की अच्छी तरह से मालिश करें। गुलाब जल का इस्तेमाल हर दिन कर सकते हैं। कुछ ही दिनों में आपको त्वचा की रंगत में फर्क देखने को मिलेगा।
5. शहद- Honey
शहद की मदद से त्वचा की रंगत हल्की करने में मदद मिलती है क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। आधा चम्मच शहद में चुटकी भर हल्दी मिला दें। इस मिश्रण को मुंह के चारों तरफ लगा लें। 20 मिनट के लिए इस मिश्रण को लगाकर छोड़ दें। हल्के हाथों से मालिश करें। फिर चेहरे को धो दें। इससे चेहरे का कालापन धीरे-धीरे दूर होने लगेगा।
6. पपीता- Papaya
दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन की समस्या दूर करने के लिए पपीते का इस्तेमाल कर सकते हैं। पपीते के गूदे को मसलकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट में गुलाब जल मिला लें। फिर पिगमेंटेशन वाले हिस्से में ये मिश्रण लगाकर छोड़ दें। जब मिश्रण सूख जाए, तो पानी से धो लें। पपीते में विटामिन ए और विटामिन सी पाया जाता है, जिससे त्वचा की रंगत में सुधार होता है।
ऊपर बताए आसान तरीकों की मदद से चेहरे पर पिगमेंटेशन की समस्या दूर होगी। लेख पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें।