
आज के समय में प्रदूषण और कामकाज की वजह से आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने का समय नहीं नहीं मिलता है। ऐसे में त्वचा पर होने वाली समस्याओं को छुपाने और फेस को चमकदार व बेदाग बनाने के लिए आजकल फाउंडेशन का उपयोग खूब किया जा रहा है। लेकिन आपको बता दें कि इससे चेहरे की त्वचा पर कई तरह के हानिकारक प्रभाव पड़ते हैं, जो चेहरे की त्वचा को बेजान बनाने का काम करते हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट वैसे तो कई तरह के दावे करते हैं,लेकिन उनका लंबे समय तक प्रयोग करने से त्वचा पर कई तरह की समस्याएं होने लगती है, जिसकी वजह से आपको टेंशन और तनाव होने लगता है। त्वचा पर इस्तेमाल किए जाने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट में कई तरह के हानिकारक कैमिकल का इस्तेमाल किया गया होता है जो त्वचा के पोर्स को बंद कर पसीने को लॉक कर देता है। इससे त्वचा को ऑक्सीजन नहीं मिलती है और वह धीरे धीरे खराब होने लगती है।
इसलिए डॉक्टर सलाह देते हैं कि किसी भी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल रोजाना नहीं करना चाहिए। इस लेख में हम आपको रोजाना फाउंडेशन लगाने के साइड इफेक्ट्स के बारे में बता रहे हैं। अगर आप भी फाउंडेशन का रोजाना इस्तेमाल करती हैं तो इस लेख को अवश्य पढ़ें।
रोजाना फाउंडेशन लगाने के नुकसान - Side Effect of Using Foundation Daily in Hindi
रोम छिद्रों का बंद होना
रोजाना फाउंडेशन के लगाने से त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं। दरअसल त्वचा के पोर्स के ऊपर फाउंडेशन लगाने से एक लेयर बन जाती है। जिसकी वजह से पोर्स बंद हो जाते हैं और त्वचा ऑक्सीजन नहीं ले पाती है। इससे त्वचा डैमेज होने लगती है और उसमें कई तरह की परेशानियां शुरु हो जाती है।
इसे भी पढ़ें : चेहरे पर लगाएं टमाटर और दही का फेस पैक, निखर जाएगी स्किन
त्वचा का शुष्क(ड्राईनेस) होना
फाउंडेश के इस्तेमाल से चेहरे की त्वचा रूखी होने लगती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अलग-अलग कंपनियां के फाउंडेशन में अलग-अलग तरह के कैमिकल मिले होते हैं। ये कैमिकल रोजाना चेहरे पर अपने हानिकारक प्रभाव दिखाते हैं। जिसमें से सबसे आम है त्वचा का रूखा होना। जिन लोगों की त्वचा संवेदनशील होती है उनकी त्वचा पर फाउंडेशन के रोजाना इस्तेमाल से कई समस्याएं शुरू हो जाती है।
त्वचा पर मुंहासे होना
फाउंडेशन के रोजना इस्तेमाल से जब त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं, तो इससे त्वचा से निकलने वाला पसीना त्वचा के अंदर ही रह जाता है। जिसकी वजह से पोर्स में गंदगी जमने लगती है और धीरे-धीरे त्वचा पर मुंहासे होने लगते हैं। अगर आप भी रोजाना फाउंडेशन लगती हैं तो आपको भी चेहरे पर मुंहासे होने की समस्या हो सकती है।
चेहरे पर एलर्जी होना
यदि आप रोजाना फाउंडेशन लगती हैं तो किसी भी कंपनी के फाउंडेशन को लगाने से पहले उसका पैच टेस्ट अवश्य करें। इसके अलावा फाउंडेशन के रोजाना इस्तेमाल से चेहरे की स्किन पर एलर्जी होने की संभावना बढ़ जाती है। फाउंडेश के कैमिकल्स त्वचा पर कई तरह की एलर्जी की मुख्य वजह बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : बालों पर करी पत्ते का तेल लगाने से मिलेंगे कई फायदे, जानें इस तेल को घर पर बनाने का तरीका
चेहरे की त्वचा ऑयली होना
यदि आप ऑयल बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपकी त्वचा का पसीना फाउंडेशन के कैमिकल्स के साथ मिलकर रिएक्शन कर सकता है। इसके अलावा ये आपकी त्वचा से पसीने निकलने की मात्रा को बढ़ा सकता है। इसलिए फाउंडेशन का इस्तेमाल करते समय इस बात का भी अवश्य ध्यान रखना चाहिए।
यदि आप रोजाना फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं तो इससे बचें। क्योंकि चेहरे पर रोजाना ब्यूटी प्रोडक्टर के इस्तेमाल से आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही चेहरे को साफ और बेदाग बनाने के लिए आपको अपनी डाइट में पौष्टिक चीजों को शामिल करना चाहिए और घरेलू उपायों की मदद से चेहरे को खूबसूरत बनाने का प्रयास करना चाहिए। क्योंकि घरेलू चीजों के साइड इफेक्ट नहीं होते हैं।