Is It Okay To Use Conditioner Everyday In Hindi: बालों के लिए हेयर कंडीशनर का उपयोग करना बहुत जरूरी होता है। विशेषज्ञों के अनुसार हेयर कंडीशनर की मदद से बाल सॉफ्ट, शाइनिंग होते हैं और बाल बाउंसी भी नजर आते हैं। आमतौर पर शैंपू से हेयरवॉश करने के बाद कुछ देर के लिए कंडीशनर को बालों पर अप्लाई करके छोड़ना होता है। कुछ मिनटों के बाद सादे पानी से हेयर वॉश करना होता है। नेचुरली बाल सूखने के बाद बालों का लुक पूरी तरह चेंज हो जाता है। मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो रोजाना बालों पर कंडीशनर अप्लाई करना पसंद करते हैं। सवाल है, क्या ऐसा किया जाना सुरक्षित (Kya Roj Conditioner Lagana Chahiye) होता है? कहीं रोज हेयर कंडीशनर यूज करने से बालों को नुकसान तो नहीं होता है? आइए, जानते हैं इस बारे में एक्सपर्ट का क्या कहना है। आइए, दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से जानते हैं कि रोज हेयर कंडीशनर यूज करना सही है या नहीं।
क्या रोजाना हेयर कंडीशनर यूज करना सही होता है?- Is It Advisable To Use Conditioner Everyday In Hindi
इसमें कोई दो राय नहीं है कि बालों पर हेयर कंडीशनर अप्लाई किया जाना अच्छी बात है। हेयर कंडीशनर की मदद से फ्रीजी बाल, उलझे बाल सही हो जाते हैं, बाल हाइड्रेट रहते हैं, जिससे वे अधिक सॉफ्ट और स्मूद बनते हैं। यही नहीं, कंडीशनर की मदद से बालों को मैनेज करना भी आसान हो जाता है। लेकिन, जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या रोजाना हेयर कंडीशनर अप्लाई किया जाना सही है? इस बारे में डॉ. करुणा मल्होत्रा का कहना है, "कंडीशनर जरूर यूज करना चाहिए। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि आप इसे रोज अप्लाई करें। आप एक हफ्ते में दो से तीन बार हेयर वॉश कर सकते हैं और इसी तरह दो से तीन बार बालों पर हेयर कंडीशनर अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रखें कि हेयर कंडीशनर का ओवर यूज करने की वजह से बालों को नुकसान हो सकता है और बाल अधिक ग्रीसी हो जाते हैं।"
इसे भी पढ़ें: बालों के लिए कंडीशनर क्यों है जरूरी? जानें इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका
रोज हेयर कंडीशनर यूज करने के नुकसान
बाल चिपचिपे हो सकते हैं
अगर आप रोज बालों में कंडीशनर अप्लाई कर रहे हैं, तो इसकी वजह से बालों का फायदा होने के बजाय नुकसन हो सकता है। इससे बाल सिल्की और बाउंसी होने के बजाय बाल चिपचिपे हो जाते हैं। असल में, अगर आप रोज-रोज बालों पर कंडीशनर अप्लाई करने से स्कैल्प में अधिक मात्रा में ऑयल जनरेट होता है, जो बालों को चिपचिपा बनाता है।
ड्राईनेस बढ़ सकती है
वैसे तो हेयर कंडीशनर की मदद से बाल सुलझे हुए रहते हैं। लेकिन, अरग आप अपने हेयर टाइप को ध्यान में न रखते हुए किसी भी तरह का हेयर कंडीशनर रोज अप्लाई करेंगे, तो इससे बालों की ड्राईनेस बढ़ सकती है। ध्यान रखें कि ड्राईनेस बढ़ने के कारण बालों का झड़ना और उलझना जैसी कॉमन समस्याएं भी बढ़ जाती हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या हर हेयर वॉश के बाद बालों पर कंडीशनर लगाना जरूरी होता है? जानें एक्सपर्ट की राय
बाल कमजोर हो सकते हैं
अगर आप रोजाना अपने बालों की जड़ों कंडीशनर अप्लाई करते हैं, तो ध्यान रखें कि यह बहुत ही नुकसनदायक हो सकता है। इससे स्कैल्प को नुकसान है और सिर नेचुरल ऑयल जनरेट नहीं कर पाता है। ऐसे में बाल कमजोर और बेजान नजर आने लगते हैं। आपको बता दें कि हेयर कंडीशनर कभी भी स्कैल्प पर अप्लाई किया जाना सही नहीं है।