Doctor Verified

क्या शैम्पू के बिना कंडीशनर का उपयोग करना सही है? एक्सपर्ट से जानें

अक्सर लोग शैम्पू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। इससे बालों को स्मूद और सॉफ्ट बनाए रखने में मदद मिलती है, लेकिन क्या बिना शैम्पू के कंडीशनर का इस्तेमाल किया जा सकता है? आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या शैम्पू के बिना कंडीशनर का उपयोग करना सही है? एक्सपर्ट से जानें


Is It Ok To Use Conditioner Without Shampoo In Hindi: अक्सर लोग बालों से जुड़ी के झड़ने, टूटने जैसी किसी न किसी समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में अक्सर लोगों को बालों की खास देखभाल करने और अच्छा खानपान लेने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा, हेल्दी बालों के लिए नियमित रूप से बालों को साफ करने के लिए भी कहा जाता है, इसके लिए अक्सर लोग शैम्पू करने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं, जिससे बालों में नमी बनाए रखने, बालों को सॉफ्ट और स्मूद बनाने में मदद मिलती है, लेकिन क्या कंडीशन का इस्तेमाल बिना शैम्पू के भी किया जा सकता है? ऐसे में आइए नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजी विभाग की सीनियर कंसल्टेंट, डॉ. आलिया अब्बास रिज़िवी (Dr. Alia Abbas Rizivi, Sr. Consultant - Dermatology, Metro Hospital, Noida) से जानें शैम्पू के बिना कंडीशनर का इस्तेमाल करना सही है?

क्या बिना शैम्पू के कंडीशनर का उपयोग सही? - Is It Okay To Use Conditioner Without Shampoo?

डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार, बालों की देखभाल, स्कैल्प की कंडीशन के आधार पर बिना शैम्पू के भी कंडीशनर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस प्रक्रिया को आमतौर पर को-वॉशिंग कहा जाता है। बता दें, शैम्पू बालों और स्कैल्प को साफ करने, स्कैल्प में जमा गंदगी को निकालने और तेल को कम करने में मदद करता है। वहीं, कंडीशनर बालों में नमी बनाए रखने और पोषण देने में सहायक है, जिससे बाल सॉफ्ट बने रहते हैं।

इसे भी पढ़ें: कहीं आप भी बालों पर रोज कंडीशनर तो नहीं लगाते? जानें ऐसा करना सही है या नहीं

Is it ok to use conditioner without shampoo in hindi 1

शैम्पू के बिना कंडीशनर का इस्तेमाल करने से क्या होता है? - What Happens If You Use Conditioner Without Shampoo?

बिना शैम्पू के कंडीशनर का इस्तेमाल कभी-कभी किया जा सकता है। जब स्कैल्प में अधिक गंदगी न हो। क्योंकि शैम्पू का इस्तेमाल करने से स्कैल्प और बालों को गहराई से साफ, गंदगी को जमा होने से रोकने और बालों को साफ करने में सहायक है।

बालों में नमी बनाए रखे

कंडीशनर बालों को नेचुरल रूप से मॉइस्चराइज करने में सहायक है। इससे बालों में नमी बनाए रखने और बालों के रूखेपन को दूर करने में सहायक है, साथ ही, इसके इस्तेमाल से बालों को उलझने से रोकने और बालों को स्मूद बनाने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: क्या ऑयली बालों में कंडीशनर करने की जरूरत होती है? जानें एक्सपर्ट से 

टूटने से रोके

कंडीशनर का इस्तेमाल करने से बालों के रूखेपन को दूर करने, बालों को हाइड्रेट रखने, टूटने और झड़ने से रोकने में भी मदद मिलती है। इसके अलावा, इससे बालों का ब्रेकआउट्स और स्प्लिट एंड्स यानी दोमुंहे बालों की समस्या से राहत देने में मदद मिलती है।

नेचुरल ऑयल का बचाव करे

कंडीशनर का इस्तेमाल करने से बालों में नेचुरल ऑयल को बनाए रखने, बालों को नेचुरली हाइड्रेट करने, बालों को उलझने से रोकने, सॉफ्ट और स्मूद बनाए रखने में मदद मिलती है। इससे बाल हेल्दी और शाइनी बने रहते हैं।

निष्कर्ष

कंडीशनर का इस्तेमाल बिना शैम्पू के भी किया जा सकता है, लेकिन कभी-कभी जब स्कैल्प और बालों में अधिक गंदगी ना हो। इससे बालों को हाइड्रेट करने, मॉइस्चराइज करने, नेचुरल ऑयल को मेंटेन रखने, बालों को टूटने और दोमुंहे बालों को कम करने, बालों को उलझने से रोकने, सॉफ्ट और स्मूद बनाए रखने में मदद मिलती है। लेकिन इसका अधिक और गलत इस्तेमाल करने से बचें। ध्यान रहे, कंडीशनर का इस्तेमाल स्कैल्प पर नहीं किया जाता है। इसके अलावा, बालों से जुड़ी अधिक समस्या महसूस होने पर लाइफस्टाइल का खास ध्यान रखते हुए डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • क्या कंडीशनर बालों को नुकसान पहुंचाता है?

    कंडीशनर का ज्यादा या गलत तरीके से इस्तेमाल करने से बालों के बेजान होने, चिपचिपे होने और बालों के जड़ों से कमजोर होने की समस्या हो सकती है। ऐसे में इसका सही तरीके और सीमित इस्तेमाल करना जरूरी है।
  • बालों को मजबूत बनाने के लिए क्या खाएं?

    बालों को जड़ों से मजबूती देने के लिए डाइट में प्रोटीन, हेल्दी फैट्स, आयरन और बायोटिन जैसे पोषक तत्वों से युक्त पालक, दालें, डेयरी, शकरकंद, ड्राई फ्रूट्स और सीड्स को डाइट में शामिल करना फायदेमंद है। 
  • बालों को हेल्दी रखने के लिए क्या करें?

    बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए हेल्दी और पोषक तत्वों से युक्त डाइट लें, दिनभर में पर्याप्त पानी पिएं, स्कैल्प की मालिश करें, बालों और स्कैल्प को नियमित रूप से साफ करें, बालों की नियमित ट्रिमिंग करें और स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कम करें। इन आदतों से बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है।

 

 

 

Read Next

चावल का पानी बालों में कब और कैसे लगाना चाहिए? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

TAGS