Benefits Of Homemade Shampoo In Hindi: मजबूत और मुलायम बाल सबको पसंद होते हैं। लेकिन, ठंडा मौसम होने के कारण लोग अक्सर सही तरह से हेयर केयर रूटीन फॉलो नहीं करते हैं। ऐसे में बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। यही नहीं, हेयर फॉल, स्प्लिट एंड यानी बालों के दो मुंहे होने जैसी समस्याएं भी देखी जाती हैं। इस तरह की कंडीशन आपके साथ न हो, इसके लिए जरूरी है कि आप बालों पर कुछ खास उपचार आजमाएं। आज हम आपको बता रहे हैं एलेवेरा और चावल की मदद से घर में किस तरह शैंपू बना सकते हैं। साथ ही, यह होममेड शैंपू आपके बालों को मजबूती भी देगा और शाइन भी बढ़ाएगा। इस संबंध हम आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से बात की।
एलोवेरा और चावल से शैंपू बनाने की रेसिपी- Homemade Shampoo With Aloe Vera And Rice Recipe In Hindi
शैंपू बनाने के लिए सामग्री
- ताजा एलोवेराः कुछ टुकड़े
- चावलः एक चम्मच
- करी पत्तेः 10 से 12
- पानीः उबालने के लिए
शैंपू बनाने का तरीका
सभी सामग्री को करीब दस मिनट के पानी में उबाल लें। अब मिश्रण को ठंडा होने दें और पानी को छलनी की मदद से अलग बर्तन में निकाल लें। अब इसमें शैंपू डालें और अच्छी तरह मिश्रण के साथ मिक्स कर लें। आपका होम मेड शैंपू तेयार है।
इसे भी पढ़ें: इन 5 चीजों को मिलाकर घर पर बनाएं हर्बल शैंपू, बालों को मिलेंगे कई फायदे
होम मेड शैंपू इस्तेमाल करने के फायदे- Benefits Of Homemade Shampoo With Aloe Vera And Rice In Hindi
होममेड शैंपू में कई तरह के नेचुरल प्रोडक्ट का यूज किया गया है। इसलिए, यह बालों के लिए बहुत ही लाभकारी है।
एलोवेराः इस होममेड शैंपू में एलोवेरा का यूज किया गया है। हेल्थलाइन के अनुसार, "एलोवेरा में विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-ई होता है। इससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है और बालों की खोई हुई चमक भी लौट आती है। यही नहीं, एलोवेरा में विटामिन-बी12 और फॉलिक एसिड भी होता है। ये सभी तत्व बालों का झड़ना कम करते हैं।"
इसे भी पढ़ें: बालों पर लगाएं दूध से बना होममेड शैंपू, बाल बनेंगे मुलायम-चमकदार
चावलः इस होममेड शैंपू में चावल के कुछ दानों का भी इस्तेमाल होता है। मेडिकलन्यूटुडे में प्रकाशित लेख के अनुसार, "चावल में स्टार्च होता है। इसलिए, इस मिश्रण के उपयोग से बालों की चमक बढ़ती है, कमजोर बाल रिपेयर होते हैं और हेयर ग्रोथ भी बढ़ती है। यहां तक कि बालों का पतलापन भी दूर होता है। कहा जाता है कि जापान और चीन में बालों की बेहतरी के लिए चावल के स्टार्च का यूज किया जाता है।"
करी पत्ताः इस शैंपू में हम करी पत्ते का भी उपयोग करते हैं। करी पत्ते में विटामिन-सी, विटामिन-बी, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। इससे बालों को मजबूती मिलती है और स्किन भी बेहतर होती है। यही नहीं, करी पत्ता एक ऐसी सामग्री है, जिसे आप खाने में भी उपयोग कर सकते हैं। इसेस ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बालों के साथ-साथ स्किन की रंगत में भी सुधार होता है।
यूं तो यह होम मेड शैंपू है। इसका किसी तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। इसके बावजूद, अगर आपको किसी भी सामग्री से एलर्जी है, तो इनका उपयोग न करें। अगर इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो बेहतर है कि एक बार एक्सपर्ट से मिलें।