बालों पर लगाएं दूध से बना होममेड शैंपू, बाल बनेंगे मुलायम-चमकदार

Homemade Milk Shampoo: आप घर पर ही दूध से शैंपू बना सकते हैं। मिल्क शैंपू लगाने से आपके बाल मुलायम, चमकदार बनेंगे।

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Feb 02, 2023 11:44 IST
बालों पर लगाएं दूध से बना होममेड शैंपू, बाल बनेंगे मुलायम-चमकदार

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Homemade Milk Shampoo in Hindi: हर कोई अपने बालों को खूबसूरत बनाना चाहता है। लेकिन पोषक तत्वों की कमी, धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से आजकल अधिकतर लोगों के बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं। ऐसे में लोग अपने बालों को मुलायम, चमकदार बनाने के लिए तरह-तरह के शैंपू, कंडीशनर आदि का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। लेकिन इनमें कैमिकल होता है, जो बालों को अधिक डैमेज कर सकते हैं। ऐसे में आप चाहें तो नैचुरल शैंपू की मदद से बालों को मुलायम और चमकदार बना सकते हैं। इसके लिए आप घर पर ही दूध से बने शैंपू का यूज कर सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं होममेड मिल्क शैंपू कैसे बनाएं? होममेड मिल्क शैंपू को बालों पर लगाने के फायदे और इसे अप्लाई करने के तरीके के बारे में-

होममेड मिल्क शैंपू के फायदे- Homemade Milk Shampoo Benefits in Hindi

  • होममेड मिल्क शैंपू पूरी तरह से नैचुरल होता है। आप इसे अपने बालों पर आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। इससे बालों से जुड़ी कई समस्याएं भी दूर होने लगेंगी
  • मिल्क शैंपू बालों को मुलायम करने का काम करता है। 
  • अगर आपके बाल ड्राई, रूखे और बेजान है, तो मिल्क शैंपू आपके लिए काफी लाभकारी हो सकता है।
  • मिल्क शैंपू बालों की शाइन और चमक को भी बढ़ाने में मदद करता है। 
  • मिल्क शैंपू को बालों पर लगाने से बाल लंबे और घने भी नजर आने लगते हैं।
  • मिल्क शैंपू स्कैल्प को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है, इससे हेयर फॉलिकल्स मजबूत बनते हैं और बाल टूटते नहीं है।
  • बालों को मुलायम-चमकदार और खूबसूरत बनाने के लिए होममेड मिल्क शैंपू अप्लाई कर सकते हैं। 

homemade milk shampoo for shiny hair

घर पर दूध का शैंपू कैसे बनाएं?- How to Make Homemade Shampoo in Hindi

वैसे तो बाजार में दूध से बने कई शैंपू आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन आप चाहें तो घर पर भी मिल्क शैंपू बना सकते हैं। इससे आप एक नैचुरल शैंपू का इस्तेमाल कर पाएंगे। घर पर शैंपू बनाने के लिए सबसे पहले आप आधा कप नारियल का दूध लें। इसमें 2 चम्मच दालचीनी पाउडर डालें। अब इसमें 2-3 बूंद टी ट्री ऑयल मिलाएं। अब इन तीनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इसे एयरटाइट कंटेनर में डाल दें। 15-20 मिनट के लिए इसे ऐसा ही छोड़ दें, फिर आप इसे अपने बालों पर अप्लाई कर सकते हैं।  

इसे भी पढ़ें- मॉनसून के लिए अदरक और छाछ से बनाएं होममेड शैम्पू, बाल बनेंगे हेल्दी

होममेड मिल्क शैंपू को बालों पर कैसे लगाएं?- How to Apply Homemade Milk Shampoo in Hindi

आपने शैंपू तो बना लिया है, अब बारी है इसे अपने बालों पर अप्लाई करने की। इसके लिए आप सबसे पहले बालों को गुनगुने पानी से गीला कर लें। अब बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से मिल्क शैंपू लगाएं। 8-10 मिनट बाद बालों और स्कैल्प की अच्छी तरह से मसाज करें। इसके बाद बालों को ताजे पानी से धो लें। अगर आप सप्ताह में कम से कम 2 बार मिल्क शैंपू लगाएंगे, तो इससे बालों को काफी लाभ मिल सकता है।

Disclaimer