Expert

मॉनसून के लिए अदरक और छाछ से बनाएं होममेड शैम्पू, बाल बनेंगे हेल्दी

बालों और स्कैल्प को क्लीन करने के लिए आज बाजार में कई शैम्पू मौजूद हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स कई बार साइड इफेक्ट का कारण बन सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
मॉनसून के लिए अदरक और छाछ से बनाएं होममेड शैम्पू, बाल बनेंगे हेल्दी


Homemade Natural Shampoo: खूबसूरत, लंबे और घने बालों की तलाश कभी खत्म नहीं होती है। खासकर मॉनसून के मौसम में जब बाल टूटने, झड़ने और गिरने की समस्या ज्यादा होती है, तो ऐसे ख्याल भी ज्यादा आते हैं। बाल ताउम्र हेल्दी और घने रहें इसके लिए जितना स्वस्थ खानपान जरूरी है, उससे कहीं ज्यादा जरूरी है बालों को पोषण देना। बालों को पोषण देने का पहला स्टेप है स्कैल्प की साफ-सफाई। बालों और स्कैल्प को क्लीन करने के लिए आज बाजार में कई शैम्पू मौजूद हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स कई बार साइड इफेक्ट का कारण बन सकते हैं। अगर आप भी बाल की समस्या से परेशान हैं और बाजार में मिलने वाले शैम्पू ट्राई करके थक गए हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक 100 प्रतिशत नैचुरल शैम्पू बनाने का तरीका।

इस शैम्पू को बनाने के लिए आपको किचन में मौजूद बेसिक चीजों की जरूरत होगी। तो चलिए जानते हैं किचन में मौजूद चीजों से शैम्पू बनाने का तरीका और इसके फायदे।

इसे भी पढ़ेंः पेट के कीड़ों से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये आयुर्वेदिक नुस्खे

होममेड शैम्पू बनाने के लिए सामग्री

  • बेसन - 2 से 3 चम्मच
  • छाछ या दही - 2 से 3 चम्मच
  • अदरक का रस - 4 चम्मच
  • लकड़ी की कंघी

Home Made Shampoo

होममेड शैम्पू बनाने का तरीका

  • होममेड शैम्पू बनाने के लिए एक कटोरी में बेसन और छाछ को अच्छे से मिलाएं।
  • जब ये मिश्रण तैयार हो जाए तो इसमें अदरक का रस अच्छे से मिलाएं।
  • जब बेसन, छाछ और अदरक के रस का मिश्रण तैयार हो जाए, तो उसको कंघी की मदद से बालों में लगाएं।
  • कंघी में शैम्पू को हल्का सा भिगा दें और स्कैल्प से होते हुए नीचे तक लगाएं।
  • इस शैम्पू को 5 से 10 मिनट के लिए लगा रहने दें और बाद में नॉर्मल पानी से धो लें।
  • आप बालों को धोने के लिए इस शैम्पू को इस्तेमाल हर बार कर सकते हैं।
  • होममेड शैम्पू को इस्तेमाल करने के बाद बालों पर किसी भी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें।
  • बालों को नॉर्मल तरीके से ही सूखने दें। कई बार गीले बालों पर केमिकल्स वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से भी इसके साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by 𝗕𝗲𝗮𝘂𝘁𝗶𝗳𝘂𝗹 𝗬𝗼𝘂 𝗳𝗼𝗿𝗲𝘃𝗲𝗿 (@beautifulyouforever)

इसे भी पढ़ेंः पुरुषों की फर्टिलिटी बढ़ाते हैं ये 5 हर्ब्स, एक्सपर्ट से जानें इनके फायदे

होममेड शैम्पू लगाने के फायदे

  • होममेड शैम्पू को बनाने में पूरी तरह से नैचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। ये सभी चीजें बालों के लिए पूरी तरह से सेफ है।
  • होममेड शैम्पू को इस्तेमाल करने से बाल नेचुरल तरीके से काले और घने भी होने लगेंगे।
  • इस शैम्पू को बनाने के लिए अदरक के रस का इस्तेमाल किया गया है। अदरक के रस में विटामिन, मिनरल्स और फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो  स्कैल्प में सर्कुलेशन को बढ़ाने में मददगार होता है। जिससे बाल लंबे और घने बनते हैं।
  • इस शैम्पू को बनाने के लिए छाछ या दही का इस्तेमाल किया जाता है, जो बालों का झड़ना और टूटना रोकने में मददगार साबित होते हैं।
  • शैम्पू में इस्तेमाल होने वाला बेसन, बालों को पोषक देता है, जिससे वो स्मूद और लंबे बनते हैं। 

अगर आपको शैम्पू में इस्तेमाल होने वाली किसी चीज से एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल करने से बचें। कई तरह की घरेलू नुस्खें इस्तेमाल करने के बावजूद अगर आपके बालों का झड़ना रूकता नहीं है, तो अपने डॉक्टर या हेयर केयर स्पेशलिस्ट से बातचीत करें।

Read Next

चाय पत्ती और चावल के पानी से धोएं बाल, मिलेंगे ये 4 फायदे

Disclaimer