चाय पत्ती और चावल के पानी से धोएं बाल, मिलेंगे ये 4 फायदे

Tea and Rice Water for Hair: बालों को खूबसूरत और मुलायम बनाने के लिए आप चाय पत्ती और चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
चाय पत्ती और चावल के पानी से धोएं बाल, मिलेंगे ये 4 फायदे

Tea and Rice Water for Hair: हर कोई खूबसूरत, मुलायम और चमकदार बाल चाहता है। इसके लिए लोग तरह-तरह के शैंपू, कंडीशनर और ऑयल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप चाहें तो घर पर मौजूद चाय पत्ती और चावल के पानी से भी बालों को खूबसूरत बना सकते हैं। चाय पत्ती और चावल का पानी बालों को मुलायम, चमकदार बनाता है, साथ ही हेयर ग्रोथ में भी मदद करता है। चाय पत्ती और चावल के पानी को बालों पर लगाने के कई लाभ मिल सकते हैं।

1. बाल मुलायम बनाए

चाय पत्ती और चावल के पानी को बालों पर लगाने से बाल मुलायम बनते हैं। इससे रूखे, ड्राई और बेजान बालों से छुटकारा मिल सकता है। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा रफ हैं, तो आप चाय पत्ती और चावल के पानी से बाल धो सकते हैं। 

tea and rice water for hair

2. डैंड्रफ से छुटकारा दिलाए

अगर आपके सिर या बालों पर डैंड्रफ है, तो भी आप चाय पत्ती और चावल के पानी का यूज कर सकते हैं। इससे रूसी और डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही चाय पत्ती और चावल का पानी सिर से इंफेक्शन और गंदगी को हटाने में भी मदद कर सकता है।  

इसे भी पढ़ें- बालों को झड़ने से रोकने के लिए पुरुष जरूर अपनाएं ये 6 उपाय

3. बालों की ग्रोथ करे

अगर आप बालों की ग्रोथ करना चाहते हैं, तो भी चाय पत्ती और चावल का पानी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आप बालों को चाय पत्ती और चावल के पानी से धो सकते हैं। इससे बाल जड़ से मजबूत बनेंगे और उनकी ग्रोथ भी होगी। बालों को चाय पत्ती और चावल के पानी से धोने से आपके बाल धीरे-धीरे लंबे और घने बन जाएंगे

4. बाल मजबूत बनाए

आजकल अधिकतर लोगों को हेयर फॉल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अगर आपको भी हेयर फॉल हो रहा है, तो आप चाय पत्ती और चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। चाय पत्ती और चावल का पानी बालों को जड़ से मजबूत बनाता है और टूटने से बचाता है।

इसे भी पढ़ें- मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, मिलेंगे ये 4 फायदे

चाय पत्ती और चावल के पानी का इस्तेमाल कैसे करें?

  • आप अपने बालों को लंबा, खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए चाय पत्ती और चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके लिए आप अलग-अलग बर्तन में चावल और चाय पत्ती भिगोकर रख दें।
  • रातभर इन दोनों को पानी में रखें और सुबह छान लें।
  • इसके बाद चावल और चाय पत्ती के पानी को एक साथ मिलाएं और उबाल लें।
  • ठंडा होने के बाद आप इस पानी से बाल धो सकते हैं।
  • आप चाहें तो बिना उबाले भी चाय पत्ती और चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप भी चाय पत्ती और चावल के पानी से बाल धो सकते हैं। इससे आपके बाल जड़ से मजबूत बनेंगे और खूबसूरत नजर आएंगे। लेकिन अगर आपके बाल बहुत ज्यादा टूट रहे हैं या सिर पर इन्फेक्शन है, तो आपको एक्सपर्ट की राय पर ही चाय पत्ती और चावल के पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। 

Read Next

Desi Ghee Benefits: सिर में लगाएं देसी घी, मिलेंगे ये जबरदस्त 5 फायदे

Disclaimer