Expert

बालों पर लगाएं एलोवेरा और चावल के पानी का पैक, हेयर फॉल होगा कंट्रोल

Aloe Vera and Rice Water: एलोवेरा और चावल का पानी, बालों के लिए बेहद अच्छा होता है। इससे बाल मुलायम बनते हैं और हेयर फॉल भी कंट्रोल होता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों पर लगाएं एलोवेरा और चावल के पानी का पैक, हेयर फॉल होगा कंट्रोल


Aloe Vera and Rice Water in Hindi: लंबे और मुलायम बाल, खूबसूरती पर चार चांद लगा देते हैं। हालांकि, खराब डाइट-लाइफस्टाइल और बालों की सही देखभाल न करने की वजह से हेयर फॉल की समस्या बढ़ रही है। आजकल अधिकतर लोग बालों के झड़ने (Hair Fall in Hindi) की समस्या से परेशान हैं। ऐसे में बालों को मजबूत बनाने और हेयर फॉल को कंट्रोल करने के लिए लोग तरह-तरह के घरेलू उपाय (Hair Care Tips in Hindi) आजमाते हैं। कोई बालों पर मेथी, तो कोई एलोवेरा आदि का इस्तेमाल करता है। आप बालों पर एलोवेरा और चावल के पानी को एक साथ मिक्स करके भी लगा सकते हैं। एलोवेरा और चावल के पानी का हेयर पैक बालों को मजबूत बनाएगा। इस पैक को लगाने से बालों का झड़ना (How to Control Hair Fall in Hindi) भी कम होगा। आइए, खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से जानते हैं बालों पर एलोवेरा और चावल के पानी का हेयर पैक कैसे लगाना (Aloe Vera or Chawal ke Pani ka Hair Pack Kaise Lagaye) चाहिए?

बालों का झड़ना रोकेगा एलोवेरा और चावल का पानी- Aloe Vera and Rice Water Pack to Control Hair Fall

एलोवेरा और चावल का पानी, बालों और स्कैल्प के लिए फायदेमंद (Aloe Vera Rice Water Benefits for Hair) होते हैं। वैसे तो कुछ लोग, एलोवेरा और चावल के पानी का अलग-अलग इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, एलोवेरा और चावल के पानी को एक साथ इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। एलोवेरा और चावल के पानी का हेयर पैक, बालों को झड़ने से रोकता है। दरअसल, इस हेयर पैक को लगाने से बाल मजबूत और घने बनते हैं। 

aloevera hair pack

एलोवेरा और चावल के पानी का हेयर पैक कैसे बनाएं?- How to Make Aloe Vera and Rice Water Hair Pack 

  • एलोवेरा और चावल के पानी का हेयर पैक बनाना बेहद आसान है।
  • इसके लिए आप एक कटोरी चावल का पानी लें।
  • इसमें फ्रेश एलोवेरा जेल डालें।
  • इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • अब आप तैयार एलोवेरा और चावल के पानी का हेयर पैक (Aloe Vera Rice Water Hair Mask) बालों पर लगा सकते हैं। 

बालों पर एलोवेरा और चावल के पानी का पैक कैसे लगाएं?- How to Apply Aloe Vera and Rice Water Hair Pack

  • बालों को अच्छी तरह कॉम्ब कर लें।
  • इसके बाद, हेयर पैक को बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं।
  • इसे बालों पर 20-25 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।
  • फिर बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
  • आप इस हेयर पैक को सप्ताह में 1-2 बार लगा सकते हैं।

Aloe Vera Rice Water Hair Mask Benefits: अगर आपको हेयर फॉल हो रहा है, तो आप एलोवेरा और चावल के पानी का हेयर पैक लगा सकते हैं। एलोवेरा और चावल का पानी, बालों को मुलायम भी बनाता है। इस हेयर पैक को लगाने से बाल जड़ से मजबूत बनते हैं। आप भी इस हेयर पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बालों से जुड़ी कई समस्याएं भी दूर होंगी।

Read Next

बालों को स्टीम करते समय बिलकुल न करें ये 5 गलतियां, हो सकती है हेयर फॉल की समस्या

Disclaimer