सर्दियों में रूखे और बेजान बालों पर इन 3 तरीकों से लगाएं एलोवेरा, दूर हो जाएगी समस्या

बालों पर एलोवेरा लगाने से बेजान बालों से राहत मिलती है औप बाल सॉफ्ट और हेल्दी बनते हैं। आइये जानते हैं बालों में एलोवेरा लगाने के कुछ तरीके।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में रूखे और बेजान बालों पर इन 3 तरीकों से लगाएं एलोवेरा, दूर हो जाएगी समस्या


सर्दियों के मौसम में आमतौर पर बाल और त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। इसलिए ऐसे में स्किन और हेयर केयर रूटीन पर विशेषतौर पर ध्यान देना चाहिए। सर्दियों में कई लोगों के बालों में रूखापन आ जाता है, जो कोई समस्या नहीं बल्कि, सर्दियों में होने वाली एक आम और सामान्य प्रक्रिया है। दरअसल, सर्दियों में शुष्क हवा स्कैल्प की नमी को सोख लेती है, जिससे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। इस स्थिति को नजरअंदाज करना कई बार बाल झड़ने और टूटने का कारण भी बन सकती है। ऐसे में एलोवेरा का इस्तेमाल करना लाभकारी साबित हो सकता है। बालों में एलोवेरा लगाने से बाल सॉफ्ट और हेल्दी बनते हैं। आइये जानते हैं बालों में एलोवेरा लगाने के कुछ तरीकों के बारे में। 

1. एलोवेरा और कलौंजी 

एलोवेरा के साथ कलौंजी मिलाकर लगाना बालों के लिए कई तरीकों से फायदेमंद होता है। इससे बालों का रूखापन कम होता है। इसे लगाने से बाल प्राकृतिक रूप से मुलायम होते हैं। यही नहीं एलोवेरा और कलौंजी को एक साथ मिलाकर बालों पर लगाने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बालों का झड़ना और टूटना भी कम होता है। इसमें कैल्शियम, पोटैशियम आयरन, सोडियम और फाइबर आदि जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो बालों की समस्याओं को कम करते हैं। इसे लगाने के लिए एक चम्मच कलौंजी को पीस लें और इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जूस मिला दें। इसे थोड़ी देर सूखने के लिए रख दें और स्कैल्प में अच्छे से लगा दें। आप हफ्ते में दो बार तक इस हेयरपैक को इस्तेमाल कर सकते हैं। 

2. एलोवेरा और नारियल तेल 

एलोवेरा के साथ नारियल तेल मिलाकर लगाना इस समस्या में काफी मददगार साबित हो सकता है। यह कॉम्बिनेशन बालों के लिए एक अच्छे कंडीशनर के तौर पर काम करता है। एलोवेरा के पल्प में प्रोटियॉलिटिक एंजाइम्स पाए जाते हैं, जो डेड स्किन सेल्स को रिपेयर कर बालों के रूखेपन को दूर करते हैं साथ ही साथ ग्रोथ को भी बढ़ाते हैं। एलोवेरा को नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाने से बाल मुलायम, घने और चमकदार बनते हैं। इसके लिए आप नारियल तेल को हल्का गुनगुना करें। अब दो चम्मच एलोवेरा में नारियल तेल मिलाएं और इसे अच्छे से मिक्स करें। अब आपको स्कैल्प पर लगाकर इसकी मसाज करनी है। आप चाहें तो इस कॉम्बिनेशन का प्रयोग नियमित तौर पर भी कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें - सर्द‍ी में रूखे बालों की समस्‍या दूर करते हैं ये 5 तेल, जानें फायदे और इस्‍तेमाल का तरीका

3. एलोवेरा और शहद 

शहद और एलोवेरा दोनों ही बालों की समस्याओं के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। इस कॉम्बिनेशन को बालों पर लगाने से बालों का रूखापन कम होता है और स्कैल्प में नमी आती है। इसे लगाने से बाल सिल्की और शाइनी बनते हैं। इसमें कंडीशनिंग गुण होते हैं, जो बालों को बेजान होने से रोकते हैं। इस  कॉम्बिनेशन को लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है साथ ही साथ डैंड्रफ और गंजेपन की समस्या में भी लाभ मिलता है। इसके लिए आप दो चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच शहद के साथ एक चम्मच नारियल का तेल मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसे बालों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बालों बढ़ते हैं। 

Read Next

सर्दियों में चेहरा धोने के लिए घर पर बनाएं ये खास फेस वॉश, मुलायम रहेगी स्किन

Disclaimer