Balo Me Aloe Vera Lagane Ka Tarika: मानसून में हेयर फॉल बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। जैसे एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करते हैं। माना जाता है कि एलोवेरा जेल की मदद से हेयर फॉल कम होता है, बालों की शाइन बढ़ती है और बालों को मजबूत भी मिलती है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि हेयर फॉल रोकने के लिए एलोवेरा जेल का उपयोग कब और कैसे किया जाना चाहिए? कई लोगों को लगता है कि एलोवेरा जेल का उपयोग ऑयलिंग के बाद करना चाहिए। वहीं, कुछ लोग मानते हैं कि एलोवेरा जेल को डाइरेक्ट बालों पर अप्लाई किया ज्यादा लाभकारी होता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि एलोवेरा जेल अप्लाई करने से जुड़े इसी तरह के सवलों के बारे में। इस बारे में हमने राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से बात की- (balo me aloe vera kaise lagaye)
क्या एलोवेरा जेल डाइरेक्ट बालों पर लगा सकते हैं?- Kya Aloe Vera Gel Balon Mein Laga Sakte Hain
एलोवेरा जेल को डाइरेक्ट बालों पर लगाया जा सकता है। यह पूरी तरह सुरक्षित होता है। यहां तक कि सालों से एलोवेरा जेल को डाइरेक्ट बालों पर लगाए जाने की प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। अच्छे रिजल्ट के लिए जरूरी है कि आप हेयर वॉश करने से करीब एक-दो घंटे पहले एलोवेरा जेल बालों पर अप्लाई करें। इससे बाल मॉइस्चर भी होते हैं।
इसे भी पढ़ें: बालों में एलोवेरा जेल लगाने के फायदे और सही तरीका
क्या शैंपू करने के बाद बालों पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं?- Baal Dhone Ke Baad Aloe Vera Kaise Lagaye
हां, आप शैंपू करने के बाद लिव-इन कंडीशन की तरह बालों पर एलोवेरा जेल अप्लाई कर सकते हैं। यह हेयर मास्क की तरह काम करता है, जिससे बालों को मॉइस्चर मिलता है। बालों की स्मूदनेस बढ़ती है और डैंड्रफ की समस्या में भी कमी आती है। यहां तक कि फ्रिजी हेयर की प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप हेयर मास्क की तरह एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या ऑयलिंग के बाद बालों पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं?- Oiling Ke Bad Aloe Vera Lagana Chahiye Ya Nahi
ऑयलिंक करने के बाद बालों पर एलोवेरा जेल पूरी तरह सेफ होता है। यह लिव-इन कंडीशनर या हेयर मास्क का काम करता है। ऑयलिंग के बाद एलोवेरा जेल लगाने से स्कैल्प नॉरिश होती है। एलोवेरा में मौजूद प्रोटीयोलाइटिक एंजाइम स्कैल्प को ठीक करने और हेयर फॉलिकल्स को स्टिमुलेट करने में भी मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: सिर में जगह-जगह से उड़ रहे हैं बाल तो लगाएं एलोवेरा जेल, जानें कैसे करें इस्तेमाल
क्या हेयर स्ट्रेट करने के बाद बालों पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं?- Hair Straightening Ke Bad Aloe Vera Laga Sakte Hain
हेयर स्ट्रेटनिंग के बाद भी आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बाल हाइड्रेट होते हैं, डैमेज बाल रिपेयर होते हैं और बालों की शाइन भी बढ़ती है। हालांकि, एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि हेयर स्ट्रेटनिंग से पहले एलोवेरा जेल अप्लाई करना ज्यादा फायदेमंद होता है, क्योंकि यह बालों को डैमेज होने से रोकता है।
इसे भी पढ़ें: बालों पर एलोवेरा के साथ मिलाकर लगाएं ये 5 चीजें, मिलेंगे खूबसूरत-लंबे बाल
क्या रात भर के लिए बालों पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं?- Overnight Balon Me Aloe Vera Lagane Ke Fayde
रात भर के लिए बालों पर एलोवेरा जेल लगाकर छोड़ना सेफ और फायदेमंद माना जाता है। हालांकि, एलोवेरा जेल की तासीर ठंडी होती है। इसलिए, कई लोगों को रात भर बालों में एलोवेरा जेल लगाए रखने के कारण तबियत बिगड़ सकती है या ठंड का अहसास हो सकता है। हालांकि, इसकी वजह से बालों की डीप कंडीशनिंग होती है और बाल मॉइस्चराइज भी होते हैं।
FAQ
एलोवेरा को बालों में कितनी देर लगाकर रखना चाहिए?
बालों में आप आधे घंटे के लिए एलोवेरा जेल अप्लाई करके रख सकते हैं। इससे बालों की चमक बढ़ती है, सॉफ्टनेस बढ़ती है और डैंड्रफ की समस्या में भी कमी आती है।बालों में एलोवेरा जेल लगाने के बाद क्या करें?
एलोवेरा जेल लगाने के बाद करीब 20-25 मिनट तक उसे लगा रहने दें। इसके बाद माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें। इससे बाल सिल्की और अट्रैक्टिव नजर आते हैं।बालों के लिए एलोवेरा के क्या नुकसान हैं?
वैसे तो बालों के लिए कोई खास नुकसान नहीं है। हां, अगर आप इसको ओवर यूज करते हैं, तो इसकी वजह से खुजली, जलन, और बालों का चिपचिपा होना जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। अगर किसी को एलर्जी है, तो उन्हें भी इसका उपयोग नहीं करना चाहिए, वरना सिर में दाने या रैशेज हो सकते हैं।