बालों में एलोवेरा और हल्दी लगाने से मिलेंगे अनोखे फायदे, जानें तरीका

Aloe Vera And Turmeric Benefits For Hair: एलोवेरा और हल्दी का इस्तेमाल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है, जानें इस्तेमाल का तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों में एलोवेरा और हल्दी लगाने से मिलेंगे अनोखे फायदे, जानें तरीका


Aloe Vera And Turmeric Benefits For Hair: बालों को शाइनी, मजबूत और घना बनाए रखने के लिए उचित देखभाल की जरूरत होती है। आज के समय में बढ़ते प्रदूषण, खानपान में गड़बड़ी और खराब जीवनशैली के कारण कम उम्र में ही बालों से जुड़ी परेशानियों का खतरा रहता है। बालों में केमिकल युक्त प्रोडक्टस का इस्तेमाल करने से भी कई तरह की परेशानियों का खतरा रहता है। बालों को हेल्दी, शाइनी और काल बनाए रखने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। बालों को झड़ने से बचाने, शाइनी और चमकदार बनाए रखने के लिए आप एलोवेरा और हल्दी से बना हेर मास्क ट्राई कर सकते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं बालों में एलोवेरा और हल्दी का हेर मास्क लगाने के फायदे और सही तरीका।

बालों में एलोवेरा और हल्दी लगाने के फायदे- Aloe Vera And Turmeric Benefits For Hair in Hindi

एलोवेरा और हल्दी दोनों ही औषधीय गुणों से युक्त होते हैं। इनमें मौजूद गुण बालों को मजबूत बनाए रखने और समस्याओं से बचाने में मदद करते हैं। बालों की ग्रोथ बढ़ाने और घना रखने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। वहीं हल्दी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल गुण बालों को मजबूती देने और बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं। एलोवेरा और हल्दी का इस्तेमाल तमाम तरह के हेयर केयर और स्किन केयर प्रोडक्टस को बनाने में भी किया जाता है।

Aloe Vera And Turmeric Benefits For Hair

इसे भी पढ़ें: बालों में ऐसे लगाएं मरजोरम की पत्तियां, दूर होंगी कई परेशानियां

बालों में एलोवेरा और हल्दी से बना हेयर मास्क लगाने से ये फायदे मिलते हैं-

1. डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए बालों में एलोवेरा और हल्दी का इस्तेमाल करना चाहिए। डैंड्रफ या रूसी से छुटकारा पाने के लिए बालों को सही ढंग से साफ करने की सलाह दी जाती है। हल्दी और एलोवेरा से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से आपको डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है।

2. हेयर फॉल या बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बालों में हल्दी और एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए। नियमित रूप से एलोवेरा और हल्दी से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से बाल मजबूत होते हैं और हेयर फॉल से छुटकारा मिलता है।

इसे भी पढ़ें: बालों में तेल लगाना चाहिए या नहीं? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें सही तरीका

3. पोषण और देखभाल की कमी के कारण बाल ड्राई या फ्रीजी हो जाते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हल्दी और एलोवेरा से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें मौजूद गुण और पोषक तत्व बालों को मुलायम और शाइनी बनाने में मदद करते हैं।

4. बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए एलोवेरा और हल्दी से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। आप सप्ताह में दो से तीन बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे लगाएं हल्दी और एलोवेरा से बना हेयर मास्क?

आप घर पर आसानी से हल्दी और एलोवेरा से हेयर मास्क बना सकते हैं। इसे तैयार करने के लिए 1 चम्मच हल्दी पाउडर लें और इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें। आधे घंटे के बाद बालों को साफ पानी से धो लें। ऐसा सप्ताह में दो बार करें। कुछ ही दिनों में आपको फायदे दिखने लगेंगे।

(Image Courtesy: freepik.com)

Read Next

बालों को मजबूत बनाने के लिए इस्तेमाल करें कलौंजी से बना हेयर स्प्रे, जानें बनाने और लगाने का तरीका

Disclaimer