चेहरे पर कसाव लाने और झुर्रियों को कम करने के लिए फायदेमंद है एलोवेरा, जानें लगाने का सही समय और तरीका

How to Use Aloe Vera Gel for Face Tightening in Hindi: अगर आप ढ़ीली त्वचा से परेशान हैं या झुर्रियां ज्यादा हो रही हैं तो ऐसे में एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा लगाने से त्वचा और चेहरे पर कसाव आता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर कसाव लाने और झुर्रियों को कम करने के लिए फायदेमंद है एलोवेरा, जानें लगाने का सही समय और तरीका


How to Use Aloe Vera Gel for Face Tightening in Hindi: एलोवेरा त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे त्वचा पर लगाने से न केवल झुर्रियां कम होती है, बल्कि एक्ने और दाग-धब्बे की समस्या से भी राहत मिलती है। एलोवेरा त्वचा के लिए कई तरीकों से त्वचा को सुरक्षित रखने में मददगार होता है। आजकल खराब और अनियंत्रित लाइफस्टाइल के चलते लोगों में त्वचा से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। खान-पान अच्छा नहीं होने के साथ-साथ ज्यादा स्ट्रेस लेना इसका पीछे जिम्मेदार माना जाता है। ऐसे में कुछ लोगों को के चेहरे पर झुर्रियां होने लगती हैं साथ ही त्वचा लटकने लगती है। अगर आप भी ऐसी समस्या से परेशान हैं तो इस स्थिति में एलोवेरा का इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित हो सकता है।

एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा पर कोलेजन बढ़ता है, जिससे झुर्रियों की समस्या कम होती है। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो भी आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये जानते हैं चेहरे पर कसाव लाने के लिए एलोवेरा जेल किस समय लगाएं और लगाने का सही तरीके के बारे में। (Can We Apply Aloe Vera Gel on Face Daily in Hindi) - 

चेहरे पर कसाव लाने में बेहद फायदेमंद है एलोवेरा (Aloe Vera Benefits for Skin Tightening in Hindi)

अगर आप ढ़ीली त्वचा से परेशान हैं या झुर्रियां ज्यादा हो रही हैं तो ऐसे में एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा लगाने से त्वचा और चेहरे पर कसाव आता है। National Institutes of Health (NIH) के मुताबिक एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ती है साथ ही साथ झुर्रियों की समस्या भी कम होती है। इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा पर कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है, जिससे त्वचा में प्राकृतिक रूप से निखार आने के साथ ही स्किन टाइट भी होती है। इसे लगाने से त्वचा चमकदार भी बनती है। 

aloevera-inside

झुर्रियों को कम करने के लिए करें एलोवेरा का इस्तेमाल (Aloe Vera Benefits for Wrinkles in Hindi) 

झुर्रियों को कम करने के लिए भी आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। झुर्रियां आमतौर पर तब आती हैं, जब त्वचा की इलास्टिसिटी समय के साथ फीकी पड़ने लगती है। चेहरे पर एलोवेरा लगाने से इलास्टिसिटी बढ़ती है, जिससे त्वचा टाइट होती है और झुर्रियां अपने आप कम होने लगती हैं। इसके लिए आप एलोवेरा को जायफल, अंडे की सफेदी और बेसन आदि के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं। इसे लगाने से त्वचा मॉइश्चुराइज होती है साथ ही दाग-धब्बे और झुर्रियों की समस्या कम होती है। 

इसे भी पढ़ें - झुर्रियां कम करने के लिए अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय, स्किन बनेगी टाइट 

कैसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल (How to Use Aloe Vera Gel in Hindi) 

  1. चेहरे पर कसाव लाने और झुर्रियां कम करने के लिए आप एलोवेरा को कई तरीकों से लगा सकते हैं।
  2. इसके लिए आपको एलोवेरा जेल को अपने चेहरे और गर्दन पर कम से कम 15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ देना है।
  3. इसके बाद आपको हल्के गनगुने पानी से चेहरे को धो लेना है।
  4. आप चाहें तो जायफल और मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर भी इसे लगा सकते हैं।
  5. बेहतर रिजल्ट के लिए आपको एलोवेरा जेल को रात में इस्तेमाल करना चाहिए। इससे त्वचा अच्छी तरह से हाइड्रेट और मॉइश्चुराइज होती है, जिससे चेहरे पर चमक आती है। 

Read Next

होंठों को नेचुरली सॉफ्ट और गुलाबी बनाने के लिए ट्राई करें मलाई-गुलाब लिप मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer