गर्मियों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ट्राई करें एलोवेरा के ये 3 नाइट फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

Aloe Vera On Face At Night: रोज रात को चेहरे पर एलोवेरा फेस मास्क लगाने से स्किन को कई लाभ मिल सकते हैं। आइए जानते हैं इसे बनाने के तरीकों के बारे में...
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ट्राई करें एलोवेरा के ये 3 नाइट फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

How To Make Aloe Vera Night Masks: रात का समय हमारी स्किन के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है। रात के समय जब हम सो रहे होते हैं, तब स्किन खुद को सबसे ज्यादा हील करती है। रात को हीलिंग के लिए स्किन को क्लीन करना बहुत जरूरी है। हालांकि ज्यादातर लोग रात के समय सोते वक्त स्किन को साफ नहीं करते हैं। जिसकी वजह से स्किन प्रॉब्लम और भी ज्यादा होने लगती हैं। खासकर जो लोग चेहरे पर मेकअप करते हैं और रात को उसे साफ नहीं करते हैं, तो स्किन पर पिंपल्स, एक्ने और दाग-धब्बों की प्रॉब्लम हो सकती है। स्किन पर होने वाली इन प्रॉब्लम को आप एलोवेरा जेल से ठीक कर सकते हैं। एलोवेरा जेल के पोषक तत्व त्वचा को डीप क्लीन करके एक्ने और दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाते हैं। एलोवेरा में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते हैं जो मुंहासे की प्रॉब्लम को ठीक करते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं, एलोवेरा के 3 नाइट फेस मास्क, जो स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं।

1. गुलाब जल और एलोवेरा का नाइट मास्क- Rose Water and Aloe Vera Night Mask

एलोवेरा और गुलाब जल से बना नाइट फेस मास्क ड्राई स्किन और एक्ने की प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाता है। इस नाइट मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छे से मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर छोड़ दें। 20 मिनट के बाद स्किन पर हल्‍के हाथों से मसाज करें। इसके बाद फेस मास्क को नॉर्मल पानी से क्लीन कर लें। रोजाना रात को सोने से पहले गुलाब जल और एलोवेरा नाइट मास्क लगाने से स्किन खूबसूरत बनती है। साथ ही, यह धूप के कारण होने वाली टैनिंग को भी कम करता है।

इसे भी पढ़ेंः गर्मी में कोई हो जाए बेहोश, तो भूलकर भी न पिलाएं उसे तुरंत पानी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया अलर्ट

Aloe-vera-night-mask-in2

2. एलोवेरा और शहद का नाइट मास्क- Aloe Vera and Honey Night Mask

एलोवेरा के साथ जब शहद को मिलाया जाए, तो यह टैनिंग, दाग-धब्बों और पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाता है। इस मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच एलोवेरा लें और इसमें 1 चम्मच शहद मिला दें। दोनों ही चीजों को अच्छे से फेंट कर मास्क को तैयार करें। इस मिश्रण से चेहरे की मसाज करें और इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। बाद में चेहरे को नॉर्मल पानी से धोकर मास्क को क्लीन करें। इस मास्क का इस्तेमाल करने से स्किन की प्रॉब्लम से छुटकारा मिलता है।

इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में कितनी बार और कैसे लगाना चाहिए सनस्क्रीन? एक्सपर्ट से जानें

3. एलोवेरा और ग्लिसरीन का नाइट मास्क- Aloe Vera and Glycerine Night Mask

एलोवेरा और ग्लिसरीन में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। एलोवेरा और ग्लिसरीन का नाइट मास्क स्किन को डीप मॉइश्चराइज कर, ड्राईनेस से छुटकारा दिलाता है। इस नाइट मास्क को बनाने के लिए 1 कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 10 मिनट के बाद इससे मसाज करें। ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए एलोवेरा और ग्लिसरीन का नाइट मास्क काफी फायदेमंद हो सकता है। इससे ड्राई, रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा मिलता है।

All Image Credit: Freepik.com

Read Next

त्वचा को चमकदार बनाने के लिए इस्तेमाल करें होममेड Rose Gel, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer